1 हफ्ते में 2.5 किलो वजन घटा सकती है Weekend Diet, सैटरडे-संडे खानी होंगी ये चीजें

By उस्मान | Published: March 18, 2019 01:35 PM2019-03-18T13:35:52+5:302019-03-18T13:35:52+5:30

weight loss tips: अगर आप अपनी मनपसंद चीजों को छोड़े बिना पेट, जांघों, कमर की चर्बी खत्म करके सिर्फ एक हफ्ते में 2 किलो वजन कम करना चाहते हैं, तो इस डाइट प्लान को फॉलो करें.

weight loss tips in hindi: follow Weekend Diet to reduce 2kg just in a week | 1 हफ्ते में 2.5 किलो वजन घटा सकती है Weekend Diet, सैटरडे-संडे खानी होंगी ये चीजें

फोटो- पिक्साबे

वजन कम करने में एक्सरसाइज के साथ डाइट का भी अहम रोल होता है। लेकिन बहुत से लोग अपनी पसंदीदा चीजें नहीं छोड़ना चाहते हैं जिस वजह से उतना वजन कम नहीं हो पाता है जितनी आप उम्मीद करते हैं। खैर, एक नया डाइट प्लान आया है जिसके जरिये आप हफ्ते में सिर्फ दो दिन शनिवार और रविवार को अपनी फेवरेट चीजें खाना छोड़कर 2.5 किलो तक वजन कम कर सकते हैं।  

इस डाइट प्लान के तहत आपको जम्पिंग, डाइटिंग, सलाद आदि की जरूरत नहीं है। बस आपको वीकेंड में स्पेशल डाइट लेनी है। सबसे मजे की बात यह है कि आपको भूखा नहीं रहना है। बस आपको खानेपीने की मात्रा को थोड़ा सीमित करना है। आपको अपनी प्लेट में ऐसी चीजें शामिल करनी हैं, जो पाचन में सुधार करने के साथ कैलोरी बर्न कर सकें। चलिए जानते हैं इन दो दिनों आपको किन-किन चीजों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।

शनिवार को खायें ये चीजें
ब्रेकफास्ट
200 ग्राम पनीर के साथ राई का सैंडविच। आप इसे कॉफी या चाय के साथ ले सकते हैं, बस चीनी मिक्स न करें।

लंच
1 एवोकैडो
1 खीरा 
आधा उबला हुआ आलू
कुछ ब्रेड के तले हुए टुकड़े
इसे नींबू के रस, सरसों और काली मिर्च पाउडर से ड्रेसिंग करें

डिनर
100 ग्राम मछली जिसे कुछ मसालों से ओवन के अंदर पकाया गया हो
200 ग्राम कम फैट वाली ग्रीक दही 

रविवार को खायें ये चीजें
ब्रेकफास्ट 
एक कप ग्रीन टी और बिना चीनी के 2 बड़े बिस्कुट 

लंच
कम फ्राइड किया हुआ सलाद। इसमें शामिल हों ये चीजें
2 बड़े उबले आलू
आधा कप गोभी
1 कप मकई
1 चम्मच जैतून का तेल

डिनर
100 ग्राम चिकन ब्रेस्ट
1 उबला हुआ अंडा और एक टमाटर
200 ग्राम कम फैट वाली ग्रीक दही 

Web Title: weight loss tips in hindi: follow Weekend Diet to reduce 2kg just in a week

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे