न जिम, न डाइट, न खर्चा, बस रोज करें ये 7 काम, कुछ हफ्तों में पिघल जाएगी पेट, कमर, जांघों की चर्बी

By उस्मान | Published: February 20, 2019 05:33 PM2019-02-20T17:33:55+5:302019-02-20T17:33:55+5:30

Weight lose tips: अगर आप वजन कम करना चाहते हैं और आपके पास जिम जाने का टाइम नहीं है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

weight loss tips: how can lose weight without diet and exercise | न जिम, न डाइट, न खर्चा, बस रोज करें ये 7 काम, कुछ हफ्तों में पिघल जाएगी पेट, कमर, जांघों की चर्बी

न जिम, न डाइट, न खर्चा, बस रोज करें ये 7 काम, कुछ हफ्तों में पिघल जाएगी पेट, कमर, जांघों की चर्बी

मोटापा एक गंभीर समस्या है जिससे आपको कई गंभीर रोग हो सकते हैं। वेब एमडी के अनुसार, अधिक वजन हृदय रोग (Heart disease), स्ट्रोक (Stroke), उच्च रक्त चाप (High Blood pressure, मधुमेह (Diabetes), कैंसर (Cancer), पित्ताशय की थैली रोग (Gallbladder), पित्त पथरी (gallstones), ऑस्टियोआर्थराइटिस (Osteoarthritis), गाउट (Gout), स्लीप एपनिया और अस्थमा जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। 

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं और आपके पास जिम जाने का टाइम नहीं है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। फिटनेस एक्सपर्ट इमरान खान के अनुसार, वजन कम करने के लिए अब आपको जिम में पसीना बहाने की जरूरत नहीं है। आप रोजाना के यह छोटे-छोटे काम करके भी 100 से ज्यादा कैलोरी बर्न कर सकते हैं।  

 

1) कपड़े प्रेस करने से एक घंटे में आप 122 से 183 कैलोरी बर्न कर सकते हैं। तो आज से आप अपने अपने कपड़े खुद ही प्रेस करें और फिट रहें। 

2) बर्तन धोना यकीनन बोरिंग काम है लेकिन आप बर्तन धोकर एक घंटे में 122 से 183 कैलोरी बर्न कर सकती हैं।  

3) कपड़े धोने से हर कोई बचना चाहता है लेकिन आपको बता दें कि एक घंटे कपड़े धोकर आप 125-173 कैलोरी बर्न कर सकते हैं। 

4) बच्चों को गोद में लेना उनकी देखभाल करना भला किसे पसंद नहीं है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि आप एक घंटे तक बच्चे गोद में उठाकर 202 से 302 कैलोरी के बीच कैलोरी बर्न कर सकते हैं।

5) फर्श को साफ करने के लिए आपको लंबे समय तक खड़े रहना पड़ता है। आप एक घंटे तक घर की सफाई करके 245 से 370 तक कैलोरी बर्न कर सकते हैं। 

6) खाना बनाने के लिए आपको किचन में काफी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन यह आपके लिए फायदेमंद हैं। किचन में एक घंटे काम करने से आपको 144 से 215 कैलोरी बर्न करने में मदद मिल सकती है।

7) वजन कम करने वालों को थोड़ा ध्यान गार्डनिंग कि तरफ भी देना चाहिए। गार्डनिंग से एक घंटे में आपकी 282 से 442 तक कैलोरी बर्न होती है। 

Web Title: weight loss tips: how can lose weight without diet and exercise

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे