सावधान! तेजी से फैल रही है नसों में होने वाली ये दर्दनाक बीमारी, लक्षण समझकर ऐसे करें बचाव

By उस्मान | Published: November 11, 2019 12:40 PM2019-11-11T12:40:29+5:302019-11-11T12:40:29+5:30

वैरिकोज वेन्स नसों में होने वाला एक रोग है जिसमें नसें मुड़ जाती हैं या उनमें सूजन होने पर मोटी हो जाती।

Varicose veins : early signs and symptoms, causes, risk factors, diagnosis, treatment and prevention tips | सावधान! तेजी से फैल रही है नसों में होने वाली ये दर्दनाक बीमारी, लक्षण समझकर ऐसे करें बचाव

सावधान! तेजी से फैल रही है नसों में होने वाली ये दर्दनाक बीमारी, लक्षण समझकर ऐसे करें बचाव

दुनिया में गंभीर और आम तरह की हजारों बीमारियां हैं। इनमें से अधिकतर लोगों को कुछ रोगों के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है। ऐसा ही एक अंजान रोग वैरिकोज वेन्स (Varicose veins) है, जिसका नाम ही शायद आपने पहले कभी सुना या पढ़ा हो। हम आपको इस रोग के कारण और लक्षणों की जानकारी दे रहे हैं, ताकि आपको समय रहते इसके इलाज में सहायता मिल सके। 

वैरिकोज वेन्स नसों में होने वाला एक रोग है जिसमें नसें मुड़ जाती हैं या उनमें सूजन होने पर मोटी हो जाती। जब आपको शरीर के किसी हिस्से में स्किन के ऊपर से नसें नजर आने लगे, तो समझ लीजिये आपको यह रोग हो गया है या पहले चरण में है।

ऐसा किसी भी सतही की नस में हो सकता है, लेकिन सबसे अधिक प्रभावित नसें आपके पैरों में होती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सीधे खड़े होने और चलने से आपके निचले शरीर की नसों में दबाव बढ़ता है।

जब यह रोग हो जाता है, तो आमतौर पर पैर की नसें नीली दिखाई पड़ती है। इस बीमारी में नसों का आकार बढ़ा हुआ दिखाई देता है। यह बीमारी होने पर पैरों में असहनीय दर्द होता है जोकि काफी ज्यादा खतरनाक है। 

वैरिकोज वेन्स के कारण

शरीर में मौजूद नसें उम्र बढ़ने के साथ-साथ अपना लचीलापन खो सकती हैं जिसके वजह से इनमें खिंचाव हो सकता है। इस रोग में नसों का वाल्व कमजोर पड़ जाता है और दिल की ओर बढ़ने वाली रक्त वाहिनी या उल्टी तरफ बहने लगती है। इस स्थिति में नसें फूल जाती है, जिसे वैरिकोज वेन्स के नाम जाना जाता है। इसके अलावा यह रोग मोटापे से पीड़ित लोगों को हो सकता है। ज्यादा देर तक खड़े रहना भी इसका एक कारण है। 

वैरिकोज वेन्स के लक्षण

इसके लक्षणों में नसों का गहरा बैंगनी या नीले होना, नसों जो मुड़ना या उभड़ा हुआ दिखाई देना, पैरों में दर्द या भारीपन महसूस होना, मांसपेशियों में ऐंठन और आपके निचले पैरों में सूजन होना, लंबे समय तक बैठने या खड़े रहने के बाद दर्द होना, नसों में खुजली होना या प्रभावित नस के आसपास त्वचा की मलिनकिरण होना शामिल हैं।

वैरिकोज वेन्स के जोखिम

इस रोग में आपको विशेष रूप से टखनों के पास त्वचा पर दर्दनाक अल्सर बन सकता है। अगर आपको पैरों पर किसी तरह का निशान दिखाई देता है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे। कभी-कभी, पैरों के भीतर गहरी नसें बढ़ जाती हैं। ऐसे मामलों में, प्रभावित पैर दर्दनाक और बढ़ सकता है।

लगातार पैर में दर्द या सूजन होना रक्त के थक्के का संकेत हो सकता है, इसे थ्रोम्बोफिबिटिस के रूप में जाना जाता है। कभी-कभी, त्वचा के बहुत करीब नसें फट सकती हैं। यह आमतौर पर केवल मामूली रक्तस्राव का कारण बनता है।  

वैरिकोज वेन्स से बचने के उपाय

वैरिकोज वेन्स रोकने का फिलहाल कोई उपाय मौजूद नहीं है। हालांकि ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करके इस रोग के जोखिम को कम किया जा सकता है। इससे बचने के लिए आप अपना वजन कंट्रोल रखें, हाई हील्स वाले जूते पहनने से बचें, रोजाना एक्सरसाइज करें, ज्यादा फाइबर वाला भोजन और कम नमक वाला भोजन खायें। इस रोग के लक्षणों को नजरअंदाज न करें और कोई भी संकेत दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

Web Title: Varicose veins : early signs and symptoms, causes, risk factors, diagnosis, treatment and prevention tips

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे