अगर डायबिटीज से लेकर वेट गेन से है आप परेशान तो आज ही अपनाएं जामुन के पत्तों की चाय, चुटकियों में हो जाएगी सब बीमारियां यूं दूर, दिखेंगे कमसिन और जवान

By आजाद खान | Published: April 14, 2022 05:53 PM2022-04-14T17:53:43+5:302022-04-14T17:58:46+5:30

जानकारों की माने तो जामुन की पत्तियों में एंटी-डायबिटिक गुण होते है जिसके नियमित इस्तेमाल से आप अपने डायबिटीज को कंट्रोल कर पाते हैं।

use Jambolan or jamun leaves tea for weight gain loss diabetes benefits health tips in hindi | अगर डायबिटीज से लेकर वेट गेन से है आप परेशान तो आज ही अपनाएं जामुन के पत्तों की चाय, चुटकियों में हो जाएगी सब बीमारियां यूं दूर, दिखेंगे कमसिन और जवान

अगर डायबिटीज से लेकर वेट गेन से है आप परेशान तो आज ही अपनाएं जामुन के पत्तों की चाय, चुटकियों में हो जाएगी सब बीमारियां यूं दूर, दिखेंगे कमसिन और जवान

Highlightsजिस तरीके से जामुन शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। उसी तरीके से इसका पत्ता भी बॉडी के लाभदायक होता है। इससे कई बीमारियां भी दूर होती है।

Jambolan/Jamun Leaves: जामुन शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। जामुन में आयरन, विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, मैग्नीशियम के साथ फाइबर भी पाया जाता है। यह कई बीमारियों को दूर करने में आपकी मदद करता है। केवल जामुन ही नहीं उसका पत्ता भी बॉडी को काफी लाभ पहुंचाता है। कहा जाता है कि जामुन की पत्तियों से लोग अपने डायबिटीज को कंट्रोल कर पाते हैं। ऐसे में डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए आप जामुन के पत्तों की चाय बनाकर पी सकते हैं। इससे आपको काफी फायदा पहुंचेगा। 

जामुन के पत्ते की चाय के फायदेमंद (Jamun Leaves Tea Benefits)

जानकारों की माने तो जामुन की पत्तों से बनी चाय से आप अपने ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं। बताया जाता है कि इसमें एंटी-डायबिटिक गुण होते है जिसके नियमित इस्तेमाल से आप अपने डायबिटीज को कंट्रोल कर पाते हैं। जब आप इस जामुन के पत्तों का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके शरीर का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है जिससे आप आसानी से पता लगा सकते है कि आपके शरीर में डायबिटीज का कंट्रोल किस प्रकार है। 

--इससे आप अपने वजन को भी कंट्रोल कर सकते हैं। 
--इसके पत्तों में एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरस गुण पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद मिलता है। 
--यह आपके लीवर को भी सुरक्षित रखता है। 

ऐसे घर में तैयार करें जामुन के पत्तों की चाय (How To Ready Jamun Leaves Tea at Home)

इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको जामुन के कुछ पत्तियों को लेना होगा। 
इसके बाद इन पत्तियों को 2 कप पानी में अच्छे से उबाल लें।
फिर इस पानी को उबाल कर एक कप पानी में कर लें। 
इसके बाद आप इसे छान लें और पी लें। 
अगर आप इसमें स्वाद बढ़ाना चाहते हैं तो इसमें नींबू मिला लें। 

नोट: जब कोई नियमित रूप से इस जामुन की पत्तियों की 2 कप चाय को पीएगा तो वह कुछ ही दिनों में अपने डायबिटीज को कंट्रोल कर पाएगा। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Web Title: use Jambolan or jamun leaves tea for weight gain loss diabetes benefits health tips in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे