नहीं करते है तो आज से ही शुरू कर दें हर रोज ग्रीन टी का सेवन, सेहत को मिलेंगे चमत्कारी लाभ, जानें खूबियां-इस्तेमाल के फायदे

By आजाद खान | Published: March 8, 2023 06:24 PM2023-03-08T18:24:05+5:302023-03-08T18:38:57+5:30

एक्सपर्ट्स की माने तो ग्रीन टी में विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन B5, विटामिन के, राइबोफ्लेविन, थायमीन, मैंगनीज, पोटैशियम, कॉपर, आयरन, ऑक्सीडेंट, पॉलीफेनॉल जैसे कुछ जरूरी तत्व पाए जाते है। ये जरूरी तत्व हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी होते है, ऐसे में जानकार हर किसी को ग्रीन टी पीने की सलाह देते है।

use green tea daily to get energy and boost immunity health tips in hindi | नहीं करते है तो आज से ही शुरू कर दें हर रोज ग्रीन टी का सेवन, सेहत को मिलेंगे चमत्कारी लाभ, जानें खूबियां-इस्तेमाल के फायदे

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Tetley_Green_tea.jpg)

Next
Highlightsग्रीन टी को सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है। इसके हर रोज सेवन करने से हम कई बीमारियों के चपेट में भी आने से बच सकते है। जानकार दूध वाली चाय के मुकाबले ग्रीन को पीने की सलाह देते है।

Benefits Of Drinking Green Tea Daily: आमतौर पर हर घर में चाय का सेवन होता है और लोग सुबह-शाम दोनों टाइम टी को लेना पसंद करते है। ऐसे में कुछ लोगों द्वारा ग्रीन टी का भी सेवन किया जाता है लेकिन कुछ दिन के बाद लोग इसे छोड़ देते है और फिर से दूध वाली चाय पीने लेगते है। 

लेकिन जानकार यह कहते है हर किसी को ग्रीन टी का सेवन करना चाहिए। उनके अनुसार, ग्रीन टी में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है जिससे इसके लगातार सेवन से शरीर को काफी लाभ मिलता है। 

जानकारों की माने तो ग्रीन टी में विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन B5, विटामिन के, राइबोफ्लेविन, थायमीन, मैंगनीज, पोटैशियम, कॉपर, आयरन, ऑक्सीडेंट, पॉलीफेनॉल जैसे कुछ जरूरी तत्व पाए जाते है जिससे बॉडी को एनर्जी मिलती है और इससे इम्यूनिटी भी मजबूत होती है। ऐसे में आइए जान लेते है कि ग्रीन टी के रोजाना सेवन करने से हमें क्या-क्या लाभ मिल सकते है। 

ग्रीन टी के फायदे

एक्सपर्ट्स की अगर माने तो ग्रीन टी हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है। जो लोग हर रोज इसका सेवन करते है, वे लगभग हर छोटी-बड़ी बीमारियों से बच सकते है। यही नहीं उनके अनुसार, ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट पॉलिफिनॉलिक भी पाया जाता है जिससे शरीर की इम्यूनिटी को मजबूती मिलती है। 

जानकार यह भी कहते है कि अगर कोई हर रोज ग्रीन टी का सेवन करता है तो यह उनके शरीर में चर्बी बढ़ने नहीं देता है जिससे उनका वजन उतना का उतना ही रह जाता है। यही नहीं इसमें मौजूद पोषक तत्व से आपका तनाव भी हल्का होता है और इससे बीपी और हार्ट की समस्या वाले रोगियों को भी फायदा मिलता है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)
 

Web Title: use green tea daily to get energy and boost immunity health tips in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे