UP News: 681341 गर्भवती महिलाओं को फायदा?, निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा, जानें आप कैसे उठाएं लाभ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 11, 2024 05:25 PM2024-11-11T17:25:27+5:302024-11-11T17:29:26+5:30

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के अनुरूप प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को फरवरी 2023 से मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

UP News 681341 Benefits pregnant women Free ultrasound facility private ultrasound centres know how avail benefits Uttar pradesh sarkar cm yogi | UP News: 681341 गर्भवती महिलाओं को फायदा?, निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा, जानें आप कैसे उठाएं लाभ

सांकेतिक फोटो

Highlightsप्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर दी जा रही है। महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए 14,50,238 ई-रुपी वाउचर जारी किये जा चुके हैं।महिलाएं एक माह तक जारी ई-रुपी वाउचर का लाभ उठा सकती हैं, इसके बाद यह स्वत: कैंसिल हो जाता है।

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को कहा कि गर्भवती महिलाओं को निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और फरवरी 2023 से अब तक छह लाख से अधिक गर्भवती महिलाएं सुविधा का लाभ उठा चुकी हैं। सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। बयान में कहा गया कि राज्य सरकार गर्भवती महिलाओं को प्रदेश के किसी भी जिले के ‘पैनल’ के तहत निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर फ्री अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करा रही है ताकि उन्हें भटकना न पड़े। बयान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की निदेशक डॉ. पिंकी जोवल के हवाले से बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के अनुरूप प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को फरवरी 2023 से मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

यह सुविधा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर दी जा रही है। मिशन निदेशक ने बताया कि सुविधा का लाभ देने के लिए प्रदेश के 75 जिलों में 1,861 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को पैनल में शामिल किया गया है और सरकार अब तक गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए 14,50,238 ई-रुपी वाउचर जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं 6,81,341 ई-रुपी वाउचर का लाभ उठाया चुकी हैं। गर्भवती महिलाएं एक माह तक जारी ई-रुपी वाउचर का लाभ उठा सकती हैं, इसके बाद यह स्वत: कैंसिल हो जाता है।

जोवल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को जिला महिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (पीएचसी) केंद्रों पर हर महीने चार दिन 1, 9, 16 और 24 तारीख को ई-रुपी वाउचर जारी किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद कार्यकर्ता घर-घर जाकर अभियान चला रहे हैं ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को इस बहुमूल्य सुविधा के बारे में जानकारी मिल सके।

Web Title: UP News 681341 Benefits pregnant women Free ultrasound facility private ultrasound centres know how avail benefits Uttar pradesh sarkar cm yogi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे