वैज्ञानिकों का दावा, कोरोना के जोखिम मौत का खतरा कम करती है सस्ती दवा Colchicine, जानें दवा के फायदे-नुकसान

By उस्मान | Published: January 25, 2021 01:36 PM2021-01-25T13:36:49+5:302021-01-25T13:47:35+5:30

कोरोना वायरस की दवा : इस दावा के परिणाम जल्द ही प्रकाशित होने वाले हैं

study claim anti-inflammatory drug colchicine can reduce the risk of complications and death from Covid-19, know others facts and side effects of Colchicine in Hindi | वैज्ञानिकों का दावा, कोरोना के जोखिम मौत का खतरा कम करती है सस्ती दवा Colchicine, जानें दवा के फायदे-नुकसान

कोरोना वायरस की दवा

Highlightsकम नहीं हो रहा कोरोना वायरस का प्रकोप गाउट के इलाज में होने वाली सस्ती दवा कोरोना के खिलाफ प्रभावीदवा को लेकर जल्द प्रकाशित होंगे परिणाम

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच एक अच्छी खबर आई है कि कनाडा में एक प्रमुख क्लिनिकल ट्रायल में यह पता चला है कि कोल्चिसिन (colchicine) नामक एक सस्ती एंटी इंफ्लेमेटरी दवा कोरोना वायरस की जटिलताओं और मृत्यु के जोखिम को काफी कम कर सकती है। 

शोधकर्ताओं ने इस दवा को कोरोना से पीड़ितों के लिए 'महत्वपूर्ण आशा' माना है। मॉन्ट्रियल हार्ट इंस्टीट्यूट (आईसीएम) के प्रमुख जीन-क्लाउड टार्डिफ ने 'कोलकोरोना' नाम के अध्ययन का नेतृत्व किया है। उन्होंने कहा कि दवा के सारे रिजल्ट जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे।

फर्स्ट पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अध्ययन में पता चला है कि कोल्चिसिन दवा ने कोविड-19 से संबंधित मौतों में 20 प्रतिशत से अधिक कमी के ठोस परिणाम प्रदान किए। इसके अलावा इससे अस्पताल में भर्ती होने में 25 प्रतिशत की कमी, वेंटिलेटर की आवश्यकता में 50 प्रतिशत की कमी और मौतों में 44 प्रतिशत की कमी पाई गई है।

विकासशील देशों को होगा फायदा
शोधकर्ताओं का कहना है कि उनकी खोज सिर्फ फ्रांस, कनाडा और अमेरिका और जी-8 देशों में ही उपयोगी नहीं होगी, बल्कि ) विकासशील देशों, गरीब देशों, अफ्रीका, एशियाई देशों को भी फायदा होगा क्योंकि यह सस्ती है।

Colchicine prices remain high despite introduction of generics

इस दवा का नियामक एजेंसियों, ईएमए (यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी), कनाडा में हेल्थ कनाडा, यूएस में एफडीए द्वारा तेजी से समीक्षा की जाएगी, जो डेटा की जल्दी समीक्षा करेंगे। 

कोल्चिसिन (colchicine) दवा क्या है ?

कोल्चिसिन एक शक्तिशाली सूजन-रोधी दवा है जो बहुत लंबे समय से जानी जाती है, इसकी खोज 150 साल पहले की गई थी। यह कोलिचम ऑटमेडेल (Colchicum autumnale) नामक पौधे से निकाला जाता है। 

कोल्चिसिन (colchicine) का प्रयोग

इस दवा का उपयोग विभिन्न बीमारियों जैसे कि गाउट, सूजन गठिया और अन्य लोगों में पेरिकार्डिटिस के इलाज के लिए किया जाता है। यह दवा पहले से ही कई फार्मेसियों में उपलब्ध है क्योंकि यह कई बीमारियों के लिए सुरक्षित और सस्ते में उपयोग किया जाता है। 

कोल्चिसिन (colchicine) के साइड इफेक्ट्स

हेल्थ लाइन के अनुसार, बहुत अधिक मात्रा में इस दवा का सेवन मृत्यु का कारण गंभीर हो सकता है। इस दवा को कभी भी अपने चिकित्सक द्वारा निर्धारित से अधिक न लें। यह आपके संक्रमण या रक्तस्राव के जोखिम को बढ़ा सकता है। 

यदि आप इसे 6 महीने या उससे अधिक समय तक लेते हैं तो यह दवा आपकी मांसपेशियों को नुकसान पहुंचा सकता है। यदि आप वरिष्ठ हैं तो आपका जोखिम अधिक है।

इसके साथ कोलेस्ट्रॉल की दवाएं लेने से मांसपेशियों को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा इसके दुष्प्रभाव में पेट में दर्द, कब्ज़, दस्त, जी मिचलाना और उल्टी शामिल हैं। 

जायडस कैडिला के दूसरे चरण के परीक्षण से ‘सकारात्मक परिणाम’

दवा कंपनी जायडस कैडिला ने सोमवार को कहा कि मैक्सिको में कोविड-19 के मरीजों पर उसकी दवा डेसीडुस्टैट के दूसरे चरण के परीक्षण के नतीजे सकारात्मक हैं। जायडस कैडिला को जून 2020 में मैक्सिको के नियामक प्राधिकरण से कोविड-19 के इलाज की संभावित दवा डेसीडुस्टैट के परीक्षण की अनुमति मिली थी।

कैडिला हेल्थकेयर ने शेयर बाजार को बताया कि कोविड के इलाज में डेसीडुस्टैट के दूसरे चरण के परीक्षण सकारात्मक रहे हैं। कंपनी ने बताया कि इस दवा के इस्तेमाल से लाल रुधिर कणिकाओं के निर्माण में बढ़ोतरी हुई और ऑक्सीजन स्तर में भी सुधार हुआ। 

Web Title: study claim anti-inflammatory drug colchicine can reduce the risk of complications and death from Covid-19, know others facts and side effects of Colchicine in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे