बेदाग निखरी त्वचा पाने के उपाय : चेहरे के दाग-धब्बे, पिंपल्स, झुर्रियां, झाइयां कुछ दिनों में दूर कर देंगी ये 8 चीजें, रंग भी होगा साफ

By उस्मान | Published: August 26, 2020 12:08 PM2020-08-26T12:08:27+5:302020-08-26T12:26:53+5:30

त्वचा की देखभाल कैसे करें : आपके घर में मौजूद चीजें आपकी त्वचा की सुंदरता को बढ़ाने का काम कर सकती हैं

Skin care tips: use these 8 herbs and foods to get rid pimples, pig mention, acne, dryness, pores and get whitening skin in a weak | बेदाग निखरी त्वचा पाने के उपाय : चेहरे के दाग-धब्बे, पिंपल्स, झुर्रियां, झाइयां कुछ दिनों में दूर कर देंगी ये 8 चीजें, रंग भी होगा साफ

त्वचा को निखारने के उपाय

Highlightsबारिश के मौसम में पिंपल्स का सबसे अधिक खतरा होता हैघर की खाने-पीने की चीजें आपका रंग कर सकती हैं साफबाजार के महंगे उत्पादों से बचें, इनमें केमिकल होते हैं

त्वचा की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए ज्यादा देखभाल की आवश्यकता होती है। स्किन का ख्याल नहीं रखने से, धूल मिट्टी व प्रदूषण के कारण चेहरे की रंगत बेकार हो जाती है। 

सभी लोग अपने रंग को गोरा व निखरा हुआ बनाना चाहते हैं लेकिन प्रदूषण व खराब जीवनशैली का त्वचा पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ साता है। तेज धूप की वजह से चेहरे पर कालापन आ सकता है।

अपनी रंगत में निखार लाने के लिए वह बाजार में मिलने वाली महंगी-महंगी क्रीम का प्रयोग करती हैं। इन क्रीम्स में भरपूर मात्रा में कैमिकल्स मौजूद होते हैं जो आपकी स्किन को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है।

हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसके प्रयोग से आपके चेहरे से कालेपन की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी व साथ ही आपके चेहरे का रंग गोरा हो जाएगा।

चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए अंडा 
अंडा त्वचा को पोषण देने का काम करता है। अंडे के प्रयोग से चेहरे की रंगत में निखार आता है। इसके लिए अंडे के सफेद हिस्से में एक चम्मच सेब का पेस्ट मिलाएं। अब इसमें एक चम्मच जैतून का तेल, दो चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिक्स करें।

Egg white face mask: Benefits and how to make one

अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें। बाद में अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर मौजूद पिंपल्स व काले दाग धब्बे दूर हो जाएंगे और आपके चेहरे की रंगत में निखार आएगा।

स्किन पिगमेंटेशन के लिए स्ट्रॉबेरी और नींबू
अगर आपकी स्किन नॉर्मल है तो स्ट्रॉबेरी को पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसमें थोड़ा सा शहद व नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसको अपने चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से धो लें। सप्ताह में तीन बार प्रयोग करने से पिगमेंटेशन समस्या दूर हो जाएगी।

Strawberry Benefits for Skin and Beauty Treats

चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के लिए शहद और नींबू 
अपने चेहरे के रंग को गोरा बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में ताजा दही ले। अब इसमें एक चम्मच शहद व आधा चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इस मिलावट को अपने चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें।

8 Impressive Benefits of Honey and Lemon | Organic Facts

जब यह अच्छे से सूख जाए तो इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें। अगर आप सप्ताह में दो से तीन बार इस फेस पैक का प्रयोग करती हैं तो आपका रंग दूध के समान गोरा हो जाएगा।

रंग गोरा करने के लिए गाजर का रस
अगर आप अपने रंग को गोरा करना चाहते हैं तो प्रतिदिन सुबह नाश्ते में एक गिलास गाजर का जूस पिए। गाजर के जूस में भरपूर मात्रा में कुछ ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर के खून को साफ और शुद्ध बनाने का कार्य करते हैं।

गाजर के जूस के जबरदस्त फायदे - betiyan

इसके अतिरिक्त गाजर का जूस हमारे रक्त कणिकाओं की संख्या को भी कम करने का कार्य करता है। जिससे धीरे-धीरे स्किन का रंग गोरा होने लगता है। अगर आप दोगुना फायदा पाना चाहते हैं तो गाजर के जूस में थोड़ा सा शहद मिलाकर पिएं।

बेदाग निखरी त्वचा के लिए शहद और संतरे का छिलका
ऑयली स्किन और नार्मल स्किन के लोगों को संतरे के छिलके से बना फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने के लिए संतरे के छिलके को उतार कर इसे तेज धूप में सूखा ले।

Useful Tips With Orange Peel - संतरे का छिलका है बड़े काम का, यहां पढ़ें जरूरी टिप्स | Patrika News

सुखाने के बाद इससे मिक्सर ग्राइंडर की सहायता से पीस कर बारीक दानेदार पेस्ट बना ले। अब इसे किसी भी हवा बंद डिब्बे में बंद कर रख ले। इसके बाद जरूरत पड़ने पर एक चम्मच पेस्ट में हल्दी बेसन शहद मिलकर अपने चहरे पर लगायें और बेदाग निखरी त्वचा पाएं।

English summary :
Skin glowing treatment in hindi: We are going to tell you a solution using which the problem of blackness from your face will go away forever and at the same time the color of your face will become blond.


Web Title: Skin care tips: use these 8 herbs and foods to get rid pimples, pig mention, acne, dryness, pores and get whitening skin in a weak

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे