क्या नशा करने के बाद सेक्स का देर तक आनंद लिया जा सकता है?

By उस्मान | Published: December 13, 2018 07:21 PM2018-12-13T19:21:03+5:302018-12-13T19:21:03+5:30

अधिकतर लोग ऐसा मानते हैं कि नशे की हालत में सेक्स करने से व्यक्ति अधिक एन्जॉय करता है। एक्सपर्ट ऐसा मानते हैं कि यह सिर्फ एक मिथक है। नशे के दौरान व्यक्ति की इंद्रियां क्षीण पड़ने लगती हैं, जिससे उसे समय से पहले ही नींद आने लगती है। ऐसे में सेक्स संबंध से पहले नशा करने से न केवल थकान होती है बल्कि नींद भी आने लगती है। 

sex and alcohol : is alcohol really make you better in bed, How drinking alcohol affects your sex life | क्या नशा करने के बाद सेक्स का देर तक आनंद लिया जा सकता है?

क्या नशा करने के बाद सेक्स का देर तक आनंद लिया जा सकता है?

अधिकतर लोग ऐसा मानते हैं कि नशे की हालत में सेक्स करने से व्यक्ति अधिक एन्जॉय करता है। एक्सपर्ट ऐसा मानते हैं कि यह सिर्फ एक मिथक है। नशे के दौरान व्यक्ति की इंद्रियां क्षीण पड़ने लगती हैं, जिससे उसे समय से पहले ही नींद आने लगती है। ऐसे में सेक्स संबंध से पहले नशा करने से न केवल थकान होती है बल्कि नींद भी आने लगती है। 

स्पर्म काउंट कम होने की संभावना
शराब के अधिक सेवन और जरूरत से ज्यादा तनाव लेने से पुरुषों के स्पर्म काउंट कम होने की संभावना भी रहती है। हाल ही में एक रिसर्च से पता चला है कि लगातार शराब के सेवन से शुक्राणुओं पर बुरा असर पड़ता है। जितनी अधिक शराब का सेवन उतनी ही खराब क्वालिटी का वीर्य। शराब के दुष्प्रभाव से हारमोन का संतुलन भी बिगड़ता है, जिस से शुक्राणुओं पर बुरा असर पड़ता है।

खतरे से भरी सैक्स लाइफ
शराब के असर से लोग अकसर अविवेकपूर्ण सैक्स में लिप्त हो जाते हैं। इस का परिणाम सैक्स संक्रमित रोग होना, गर्भ ठहरना और पुराने रिश्तों के टूटने में हो सकता है। इस के अलावा और भी कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं। महिलाओं में शराब की वजह से मासिकधर्म की दिक्कतें शुरू हो जाती हैं। हारमोन संतुलन भी बिगड़ जाता है, जिस का असर सैक्स लाइफ पर पड़ता है। शराब के सेवन से लिवर खराब हो जाता है, पाचनतंत्र पर असर पड़ता है, कैंसर की संभावना बढ़ जाती है। अधिक मात्रा में शराब का सेवन दिल को कमजोर करता है, क्योंकि शराब पीने के बाद रक्तसंचार बढ़ जाता है जिस कारण दिल ज्यादा तेजी से धड़कता है।

गर्भावस्था के लिए हानिकारक
जब आप गर्भवती हो जाएं तो आप का शराब से दूर रहना आवश्यक है, क्योंकि यह एक कटु सत्य है कि अगर मां शराब पी रही है तो बच्चा भी शराब पी रहा है। मां के द्वारा पी गई शराब बच्चे के रक्तप्रवाह का हिस्सा बन जाती है। इस का प्रभाव शिशु के मानसिक विकास पर भी पड़ता है। अधिक शराब के सेवन से शिशु के शरीर का आकार कम हो सकता है।

उत्तेजना में कमी आती है
अधिक शराब पीने से लिंग की उत्तेजना में कमी आ जाती है। इसी तरह यदि महिला ने भी शराब पी हो, तो उस के लिए भी चरम सुख तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है।

Web Title: sex and alcohol : is alcohol really make you better in bed, How drinking alcohol affects your sex life

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे