गर्भावस्था में खुजली का उपाय : प्रेगनेंसी की खुजली से राहत पाने के 10 घरेलू उपाय, जानिये डॉक्टर के पास कब जाएं

By उस्मान | Published: March 29, 2021 12:19 PM2021-03-29T12:19:42+5:302021-03-29T12:19:42+5:30

गर्भावस्था में हार्मोनल में बदलाव होने से कई समस्याएं हो सकती हैं

pregnancy itching home remedies in Hindi: causes and home remedies for pregnancy itching in Hindi | गर्भावस्था में खुजली का उपाय : प्रेगनेंसी की खुजली से राहत पाने के 10 घरेलू उपाय, जानिये डॉक्टर के पास कब जाएं

प्रेगनेंसी टिप्स

गर्भावस्था के दौरान हार्मोनल बदलाव की वजह से महिलाओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खुजली होना भी इनमें शामिल है। इस दौरान रक्त संचार बढ़ने या पेट की त्वचा की स्ट्रेचिंग की वजह से खुजली होती है। 

गर्भावस्‍था के दौरान गर्भ में बच्‍चा पोषित होता है, ऐसे में पेल्विक हिस्‍सा फैलता है और इस वजह से त्‍वचा में खुजली होती है। इस खुजली से राहत पाने के लिए आप डॉक्‍टर से राय ले सकती हैं या कुछ घरेलू उपायों को अपना सकती हैं।

गर्भावस्था के दौरान खुजली का कारण ?

गर्भावस्था के दौरान आपको खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं। इनमें शामिल हो सकते हैं: गर्भावस्था में हार्मोन परिवर्तन से खुजली, परतदार सूखी त्वचा हो सकती है। विभिन्न तरीके से कपड़े पहनना भी इसका एक कारण है। 

कोलेस्टेसिस -यह लीवर का एक विकार है जिसके परिणामस्वरूप रक्त में पित्त एसिड का निर्माण हो सकता है जो खुजली की भावना बढ़ सकती है। प्राइरिगो भी इसका एक कारण हो सकता है। इसमें ऐंठन, हाथ, पैर या पेट पर खुजली होती है। 

आपको डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?

कई बार खुजली लीवर की समस्या कोलेस्टेसिस की वजह से हो सकती है। इसलिए अगर आपको नीचे बताए गए कोई भी लक्षण महसूस होता है, तो आपको अपने डॉक्टर को दिखाना चाहिए। इन लक्षणों में पीलिया (त्वचा का पीला पड़ना और आंख का सफेद क्षेत्र), पेशाब के रंग बदलना, भूख की कमी, जी मिचलाना, हल्का मल, डिप्रेशन और पैरों में खुजली होना। 

गर्भावस्था में खुजली का उपाय

- गर्भावस्‍था के दौरान गर्म पानी से स्‍नान न करके गुनगुने पानी का ही इस्‍तेमाल करें। इससे त्‍वचा में नमी बनी रहेगी, प्राकृतिक तेल भी बना रहेगा और खुजली नहीं होगी।

- कमर वाले हिस्‍से में मॉश्‍चराइजर लगाना न भूलें। आप चाहें तो किसी प्रकार का तेल भी लगा सकती हैं। इससे त्‍वचा में मॉश्‍चर बना रहता है और खुजली नहीं होती है।

- खुजली होने पर गरी का तेल सबसे ज्‍यादा राहत देता है। यह सुरक्षित भी होता है। इसे हल्‍का गुनगुना करके लगाएं। आप इसमें नारियल का तेल भी मिला सकते हैं। 

- गर्भावस्‍था के दौरान ज्‍यादा कसे हुए कपड़े न पहनें। ढीले कपड़े पहनने से आराम रहता है और त्‍वचा में घर्षण न होने की वजह से ड्राईनेस भी नहीं होती है।

- गर्भावस्‍था में खुजली से बचने के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा पानी पीएं, इससे शरीर में मौजूद विषाक्‍त पद्धार्थ बाहर निकलते है। शरीर और त्‍वचा की सफाई के लिए ज्‍यादा पानी पीएं।

- गर्म पानी वाली बाल्‍टी में एक कप भिगोया हुआ दलिया मिला लें। इस पानी से नहाने पर त्‍वचा पर होने वाली खुजली सही हो जाती है।

- नहाने के पानी में एक चम्‍मच बेकिंग सोडा पेस्‍ट को मिला लें। या इस पेस्‍ट को पेट के निचले हिस्‍से में लगा लें। इससे खुजली में राहत मिलती है।

- गर्भावस्था के दौरान आपको हाइड्रेशन से बचना चाहिए। पानी की कमी से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो सकती है। इससे बचने के लिए आपको पर्याप्त पानी का सेवन करना चाहिए। आप नारियल भी पी सकते हैं। 

खुजली से छुटकारा पाने के लिए गर्भवती महिला तेल में कुछ बूंद नींबू का रस डाल कर शरीर में खुजली के एरिया पर लगाये। इससे आपको खुजली से निजात मिल जायेगा। नींबू खुजली के लिए बहुत -ही असरदार उपचार हैं।

Web Title: pregnancy itching home remedies in Hindi: causes and home remedies for pregnancy itching in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे