बॉडी बनाने का आसान तरीका : जल्दी और अच्छी बॉडी बनानी है तो एक्सरसाइज के बाद खायें ये 8 चीजें

By उस्मान | Published: November 9, 2020 11:46 AM2020-11-09T11:46:24+5:302020-11-09T11:53:15+5:30

बॉडी बनाने के लिए क्या-क्या चीजें खानी चाहिए : बॉडी बनाने के लिए सिर्फ जिम की नहीं बल्कि डाइट की भी जरूरत है

Post-workout foods: What to Eat Before and After a Workout, eat these 8 foods after a workout to lose weight, build muscle fast | बॉडी बनाने का आसान तरीका : जल्दी और अच्छी बॉडी बनानी है तो एक्सरसाइज के बाद खायें ये 8 चीजें

बॉडी बनाने का आसान तरीका

Highlightsखाने-पीने पर ध्यान नहीं देंगे, तो जिम करने से कोई फायदा नहीं होगाबॉडी बनाने के लिए एक्सरसाइज से ज्यादा डाइट का अहम रोल

आज कल के युग में अपने बॉडी को फिट रखना कौन नहीं चाहता है और इसलिए काफी लोग बॉडी को फिट रखने के लिए जिम करते हैं और जमकर के पसीना भी बहाते हैं। लेकिन अगर आप खाने-पीने पर ध्यान नहीं देंगे, तो जिम करने से कोई फायदा नहीं होगा। 

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि एक हेल्दी एंड फिट बॉडी बनाने के लिए एक्सरसाइज से ज्यादा डाइट का अहम रोल होता है। अगर जिम में घंटों पसीना बहाने के बाद भी आपकी बॉडी नहीं बन रही है, तो जाहिर है आप कहीं न कहीं डाइट के मामले में गलती कर रहे होंगे। हम आपको बता रहे हैं कि एक्सरसाइज करने के बाद आपको किन-किन चीजों का सेवन करना चाहिए ताकि आपकी बॉडी फिट और स्वस्थ रहे। !

केला
केले में भरपूर मात्रा में गुड कार्ब्स पाए जाते हैं, एक्सरसाइज करने के बाद इसकी काफी जरूरत पड़ती है इसलिए अपने शरीर को फिट रखने के लिए इसे भी सेवन करना बेहद जरुरी होता है।

Bananas: Health benefits, tips, and risks

चना और गुड़ 
एक्सरसाइज करने के बाद सुबह सुबह चना और गुड़ का सेवन किया जाए तो इससे भी काफी प्रोटीन और ताकत मिलती है। इसके अलावा अब ड्राई फ्रूट्स दिखा सकते हैं इससे भी काफी प्रोटीन मिलती है जो आपको बॉडी को फिट रखने में काफी मदद करती है।

दूध 
बहुत से लोग सोचते हैं कि एक्सरसाइज के बाद फैट खाने से पाचन धीमा हो जाता है और पोषक तत्वों का अवशोषण बाधित हो जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है आप फुल क्रीम दूध पी सकते हैं। इससे वर्कआउट के बाद मांसपेशियों के विकास को बढ़ावा देने में मदद मिलती है। 

benefits of suor milk in hindi | पनीर बनाने के अलावा भी फटे हुए दूध के हैं कई फायदे, इन बीमारियों को रखेगा दूर

सैल्मन
सैल्मन में प्रोटीन तथा ओमेगा-3 वसीय अम्ल होते हैं जो तीव्र स्वास्थ्य लाभ के लिये अच्छे होते हैं। इसमें ऊर्जा के लिये विटामिन-डी, विटामिन-बी6 और विटामिन-बी12 होता है। सैल्मन इन्सुलिन स्तर को नियन्त्रित करने में सहायक होता है और ऊर्जा तथा शक्ति को बढ़ाता है।

शकरकन्द
शकरकन्द जटिल कर्बोहाइड्रेट, रेशेदार पोषण, बीटा कैरोटीन, विटामिन-सी, मैंग्नीज़ तथा पोटैशियम से भरपूर होता है। व्यायाम के बाद शरीर के ग्लाइकोजन स्तर में गिरावट आ जाती है और शकरकन्द में जटिल कार्बोहाइड्रेट होने के कारण ग्लाइकोजन स्तर पुनः सुधर जाता है।

प्रेगनेंसी में शकरकंद खाना चाहिए या नहीं? | Pregnancy Me Shakarkand (Sweet Potato)

मेवे मेवे प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन-ए, विटामिन-के और कैल्शियम से परिपूर्ण होते हैं। इनमें साधारण कार्बोहाइड्रेट होने के कारण, ये सुपाच्य होते हैं और ग्लाइकोजन स्तर को सुधारकर शरीर के ऊर्जा स्तर को बढ़ाते हैं।

एवोकैडो
एवोकैडो आपको विटामिन बी प्रदान करता है, जिसके कारण आपको कार्बोहाइडेट व प्रोटीन के चयापचय में मदद मिलती है। इसलिए आप एक्सरसाइज के बाद कुछ स्लाइस एवोकैडो की अवश्य लें। आप चाहें तो स्मूदी बनाकर भी इसका इनटेक कर सकते हैं।

The health benefits of avocado - BBC Good Food

ब्राउन राइस
अगर अब तक आप सफेद चावल खाते थे तो अब अपने चावलों को ब्राउन राइस से बदल दीजिए। ब्राउन राइस न सिर्फ एंटीऑक्सीडेंट का एक अच्छा सोर्स है, बल्कि इसमें फाइबर भी पाया जाता है। जो आपके मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाकर आपकी वेट लॉस में काफी मदद करता है। इसे आप किसी भी समय खा सकते हैं।

अंडा
अगर अंडे की बात की जाए तो अंडे में काफी प्रोटीन का स्रोत होता है और अंडे में 70 कैलोरी व 6।3 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। और मसल्स बनाने में प्रोटीन का भरपूर मात्रा का जरूरत पड़ती है।

Web Title: Post-workout foods: What to Eat Before and After a Workout, eat these 8 foods after a workout to lose weight, build muscle fast

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे