Periods diet plan : पीरियड्स में न खायें ये 12 चीजें, ब्लीडिंग, ऐंठन बढ़ने का खतरा, सिर्फ खायें ये 10 चीजें

By उस्मान | Published: February 26, 2020 12:24 PM2020-02-26T12:24:44+5:302020-02-26T13:01:11+5:30

Periods diet plan : खाने-पीने की कुछ चीजें पीरियड्स के दौरान थकान, कमजोरी, सुस्ती, चिड़चिड़ापन, बदन दर्द, ऐंठन, सिरदर्द, मतली, उल्टी के लक्षण बढ़ा सकती हैं

Periods diet plan : foods eat and avoid during periods, menstrual cycle diet chart | Periods diet plan : पीरियड्स में न खायें ये 12 चीजें, ब्लीडिंग, ऐंठन बढ़ने का खतरा, सिर्फ खायें ये 10 चीजें

पीरियड्स डाइट प्लान

Periods diet plan : थकान, कमजोरी, सुस्ती, चिड़चिड़ापन, बदन दर्द, ऐंठन, सिरदर्द, मतली, उल्टी यह सभी पीरियड्स के लक्षण हैं। खाने की कुछ चीजें इन लक्षणों को बढ़ा सकती हैं और कुछ चीजें इनसे राहत दिला सकती हैं।

इस दौरान सही पोषण प्राप्त करना मांसपेशियों में दर्द, असहज सूजन, सिरदर्द और खराब पाचन आदि से राहत दिल सकता है। हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको पीरियड्स के दौरान खाने से बचना चाहिए, वरना आपकी हालत और ज्यादा गंभीर हो सकती है। 

शराब
पीरियड्स के दौरान आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए। इससे आपके पीरियड अनियमित हो सकते हैं और शरीर में एस्ट्रोजन का स्तर भी बढ़ सकता है, जिससे पीरियड्स के लक्षण बिगड़ सकते हैं। इसके बजाय आपको लस्सी या नारियल पानी पीना चाहिए। यह आपको हाइड्रेटेड रखने में सहायक हैं।

कॉफी
इस दौरान कॉफी की मात्रा को कम करें। इस दौरान कॉफ़ी के सेवन से आपका ब्लड प्रेशर हार रेट बढ़ सकते हैं जिससे तनाव और चिंता बढ़ने का खतरा होता है। ऐसा होने से आपके पीएमएस के लक्षण बिगड़ सकते हैं। इसके बाजे आप ग्रीन टी, टमाटर और गाजर का रस या किसी भी प्रकार का सूप पी सकती हैं, जो ऐंठन से बचाने में सहायक हैं।

प्रोसेस्ड फूड्स
फ्रोजन फूड्स, फास्ट फूड, बेकन, अचार, डिब्बाबंद सूप, पापड़ आदि प्रोसेस्ड फूड्स की लिस्ट में आते हैं जिनका सेवन पीरियड्स के दौरान बिल्कुल नहीं करना चाहिए। ये चीजें हार्मोन में गड़बड़ पैदा कर सकती हैं और पीएमएस की असुविधा को बढ़ा सकते हैं। इसके बजाय घर का बना खाना, सलाद, खिचड़ी और दलिया चीजें खायें।

फैट वाली चीजें
ऐसे पदार्थ हार्मोन को प्रभावित करते हैं और ऐंठन को जन्म देते हैं। इस दौरान आपकी त्वचा ज्यादा संवेदनशील होती है इसलिए ऐसी चीजें खाने से सेहत को गंभीर नुकसान हो सकता है आपको मीट, बर्गर और क्रीम बेस्ड डेसर्ट से बचने की कोशिश करनी चाहिए। इसके बजाय गेहूं की रोटी, दाल चवाल, दलिया, सैल्मन मछली और लीन मीट आदि खायें। 

डेयरी उत्पाद
दूध, क्रीम और पनीर जैसे डेयरी उत्पाद कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिनका पीरियड्स के दौरान सेवन नहीं करना चाहिए। इनमें एराकिडोनिक एसिड की मात्रा अधिक होती है, जिस वजह से पीरियड्स में ऐंठन बढ़ने का खतरा ज्यादा होता है। इसके बजाय आप छाछ और टोंड दूध ले सकती हैं।

फ्राइड फूड
ज्यादातर तले हुए खाद्य पदार्थ जैसे चिप्स, नमकीन, बिस्कुट आदि में ट्रांस-फैट या हाइड्रोजनीकृत की मात्रा अधिक होती है। ये सभी एस्ट्रोजन के स्तर को बढ़ा सकते हैं और आपके मूड को खराब कर सकते हैं। इसके बजाय आप भुने हुए स्नैक्स, कुरकुरे वेज जैसे गाजर या खीरे खा सकते हैं।

इन चीजों को भी खाने से बचें
ब्रेड, पिज्जा और टॉर्टिलास से बचना चाहिए क्योंकि वे सूजन और कब्ज पैदा करते हैं। डिब्बाबंद सूप, बेकन, चिप्स कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिनमें नमक की मात्रा अधिक रहती है और इनका सेवन सूजन का कारण बन सकता है।

पीरियड्स में खायें ये चीजें
इस दौरान आपको हरी पत्तेदार सब्जियां, चॉकलेट, केले, सैल्मन मछली, योगर्ट, साबुत अनाज, तरबूज, नट्स और सीड्स आदि का खूब सेवन करना चाहिए। यह चीजें पीरियड्स की ऐंठन, दर्द, बेचैनी को खत्म करने का काम करती हैं। 

English summary :
Getting the right nutrition during Menstruation can relieve muscle aches, uncomfortable bloating, headaches and poor digestion etc. We are telling you about some things that you can easily add in your daily diet to avoid muscle aches, uncomfortable bloating, headaches and poor digestion


Web Title: Periods diet plan : foods eat and avoid during periods, menstrual cycle diet chart

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे