इस पेनकिलर ने जवां युवक को बना दिया 'गे', गर्लफ्रेंड ने छोड़ा साथ

By उस्मान | Published: April 17, 2018 05:23 PM2018-04-17T17:23:37+5:302018-04-17T17:27:48+5:30

पर्डी का मानना है कि जब वो छोटे थे, तो उन्हें पुरुषों में दिलचस्पी थी लेकिन इतनी नहीं थी जितनी इस दवा को खाने के बाद होने लगी।

Painkiller side effects: 'A Man turned gay into Gay | इस पेनकिलर ने जवां युवक को बना दिया 'गे', गर्लफ्रेंड ने छोड़ा साथ

इस पेनकिलर ने जवां युवक को बना दिया 'गे', गर्लफ्रेंड ने छोड़ा साथ

वे पुरुष, जो अन्य पुरुषों के प्रति आकर्षित होते है उन्हें 'पुरुष समलिंगी' या गे कहा जाता है। समलिंगी या गे या होमोसेक्सुअल होना बेहद निजी मामला है। दुनिया भर के कई देशों में इनके अध‍िकारों को लेकर आंदोलन होते आए हैं। हालांकि, इसे लेकर समाज के विभ‍िन्न वर्गों की राय अलग-अलग है। लेकिन, इन सबके बावजूद यह सवाल अहम है कि आख‍िर समलैंगिक होना क्या है। खैर, एक युवक का दर्द की दवा खाने के बाद गे बन जाने का जो मामला सामने आया है, वो चौंकाने वाला है। स्कॉट पर्डी नाम के एक 23 वर्षीय व्यक्ति ने दावा किया है कि पेनकिलर खाने के बाद वो 'गे' बन गया है और उसकी गर्लफ्रेंड ने भी उसे छोड़ दिया है। 

गर्लफ्रेंड ने छोड़ा साथ

डेली मेल के अनुसार, स्कॉट पर्डी नाम के इस व्यक्ति ने कहा है कि पेनकिलर खाने के बाद वो 'गे' बना गया है और इसके बाद से उसकी गर्लफ्रेंड ने भी उसका साथ छोड़ दिया है। पर्डी के अनुसार, इस दवा को खाने के बाद उसने महसूस किया कि उसकी महिलाओं के प्रति सेक्स इच्छा कम होने लगी और वो पुरुषों की तरफ ज्यादा आकर्षित होने लगा। इतना ही नहीं उसकी गर्लफ्रेंड के साथ भी सेक्स लाइफ खत्म खत्म हो गई। पर्डी का मानना है कि जब वो छोटे थे, तो उन्हें पुरुषों में दिलचस्पी थी लेकिन इतनी नहीं थी, जितनी इस दवा को खाने के बाद होने लगी। उसका मानना है कि इस दवा को खाने के उसका पुरुषों की तरफ आकर्षण तेजी से बढ़ने लगा है। 

यह भी पढ़ें- बच्चे को बिना वजह नाक, मुंह और गुदा से खून आता है? उसे हो सकती है यह खतरनाक बीमारी

क्या है यह दवा

पर्डी के अनुसार, उन्हें पेनकिलर के रूप में प्रेगैबलिन (Pregabalin) दी गई थी जिसके सेवन से उनका जीवन तबाह हो गया है और प्रेमिका भी छूट गई है। प्रेगैबलिन एक पेनकिलर है, जो लिरिका का ब्रांड है और इसका इस्तेमाल मिर्गी, चिंता और तंत्रिका दर्द के इलाज के लिए किया जाता है।  

प्रेगैबलिन के साइड इफेक्ट्स

एक्सपर्ट्स के अनुसार, सौ लोगों में एक व्यक्ति में इसके साइड इफेक्ट्स देखे जा सकते हैं। सिरदर्द, चक्कर आना, दस्त, मूड स्विंग्स, वजन घटना और पुरुषों में इरेक्शन में कमी इसके कुछ साइड इफेक्ट्स हैं। 

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: Painkiller side effects: 'A Man turned gay into Gay

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे