Omicron in India: आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक की चेतावनी, भारत में ओमीक्रोन से फरवरी में आ सकती है तीसरी लहर, रोजाना आ सकते हैं डेढ़ लाख मामले

By उस्मान | Published: December 7, 2021 09:13 AM2021-12-07T09:13:59+5:302021-12-07T09:19:15+5:30

देश में ओमीक्रोन स्वरूप के अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं

Omicron update in India: IIT Kanpur prof claim, With Omicron, third wave projected to hit India by February | Omicron in India: आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक की चेतावनी, भारत में ओमीक्रोन से फरवरी में आ सकती है तीसरी लहर, रोजाना आ सकते हैं डेढ़ लाख मामले

ओमीक्रोन अपडेट

Highlightsओमीक्रोन स्वरूप के अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैंतीसरी लहर फरवरी में चरम पर पहुंच सकती हैदेश में प्रतिदिन एक लाख से डेढ़ लाख तक मामले सामने आने की संभावना

कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से महामारी की तीसरी लहर फरवरी में चरम पर पहुंच सकती है, जब देश में प्रतिदिन एक लाख से डेढ़ लाख तक मामले सामने आने की संभावना है। कोविड-19 के गणितीय अनुमान में शामिल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के वैज्ञानिक मनिंद्र अग्रवाल ने यह कहा है। उन्होंने कहा कि नये अनुमान में, ओमीक्रोन स्वरूप को एक कारक के तौर पर शामिल किया गया है। 

अग्रवाल ने कहा, 'नये स्वरूप के साथ, हमारा मौजूदा अनुमान यह है कि देश में फरवरी तक तीसरी लहर आ सकती है लेकिन यह दूसरी लहर से हल्की होगी। अब तक हमने देखा है कि ओमीक्रोन से होने वाले संक्रमण की गंभीरता डेल्टा स्वरूप की तरह नहीं है।' 

हालांकि, उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में सामने आए मामलों पर करीबी नजर रखी जा रही है, जहां इस नये स्वरूप के कई मामले सामने आए हैं। अग्रवाल ने कहा कि फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने की दर में वृद्धि नहीं दिखी है। 

ओमीक्रोन अधिक संक्रामक
उन्होंने कहा कि वायरस और अस्पताल में भर्ती होने की दर पर नये आंकड़ों से स्थिति की कहीं अधिक स्पष्ट तस्वीर मिलेगी। अग्रवाल ने कहा, 'ऐसा लगता है कि नये स्वरूप ने अधिक संक्रामकता प्रदर्शित की है लेकिन इसकी गंभीरता डेल्टा स्वरूप जैसी नहीं दिखी है।'  

डेल्टा से कम गंभीर ओमीक्रोन
उन्होंने कहा कि डेल्टा स्वरूप के प्रसार के दौरान जैसा पाया गया था, हल्की पाबंदी वाला लॉकडाउन (रात का कर्फ्यू, भीड़ पर प्रतिबंध) संक्रमण के प्रसार में कमी ला सकता है और इससे मामलों की संख्या कम रह सकती है। 

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग समर्थित सूत्र मॉडल ने इससे पूर्व बताया था कि यदि डेल्टा से अधिक संक्रामक नया स्वरूप उत्पन्न होता है तो अक्टूबर तक देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ सकती है। हालांकि, नवंबर के अंत तक नया स्वरूप नहीं आया था। तब इसने अनुमान संशोधित किया था। 

दक्षिण अफ्रीका में मिला ओमीक्रोन
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दक्षिण अफ्रीका और कुछ अन्य देशों में सामने आये कोविड के नये स्वरूप को 26 नवंबर को ओमीक्रोन नाम दिया था। उसने ओमीक्रोन को चिंता पैदा करने वाला स्वरूप भी बताया था। 

विशेषज्ञों ने यह संभावना जताई है कि वायरस में आनुवांशिकी बदलाव होने की वजह से यह कुछ अलग विशेषताओं वाला हो सकता है। भारत में ओमीक्रोन स्वरूप के अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं। 

Web Title: Omicron update in India: IIT Kanpur prof claim, With Omicron, third wave projected to hit India by February

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे