MJPJAY योजना: 492 अस्पतालों में 1.5 से 2.5 लाख रुपये तक के फ्री इलाज के लिए करें ये काम

By उस्मान | Published: June 18, 2019 03:52 PM2019-06-18T15:52:49+5:302019-06-18T15:52:49+5:30

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana:492 अस्पतालों में 971 तरह के टेरिटरी केयर और सर्जरी व थेरेपी उपलब्ध हैं। इस योजना के तहत मरीजों को 1.5 लाख रुपये तक अस्पताल में भर्ती होने और गुर्दे के प्रत्यारोपण सर्जरी के मामले में प्रति परिवार को 2.5 लाख रुपये प्रदान किये जाते हैं।

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana in Marathi, how to online apply registration hospital list, disease list, eligibility, full information, contact number, referral card, application form | MJPJAY योजना: 492 अस्पतालों में 1.5 से 2.5 लाख रुपये तक के फ्री इलाज के लिए करें ये काम

MJPJAY योजना: 492 अस्पतालों में 1.5 से 2.5 लाख रुपये तक के फ्री इलाज के लिए करें ये काम

महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के सभी 36 जिलों में महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना (Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana) चल रही है। इसका उद्देश्य पीले राशन कार्ड वाले बीपीएल परिवारों, अंत्योदय और अन्नपूर्णा योजनाओं के लाभार्थियों, केसर राशन कार्ड और सफेद राशन कार्ड रखने वाले एपीएल परिवारों और किसान परिवारों को फ्री इलाज उपलब्ध कराना है। यह योजना राष्ट्रीय बीमा कंपनी के साथ चलाई जा रही है। पहले इस योजना को राजीव गांधी जीवनदायी योजना के रूप में जाना जाता था।  

1.5 से 2.5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज
इस योजना के तहत राज्य के 492 अस्पतालों में 971 तरह के टेरिटरी केयर और सर्जरी व थेरेपी उपलब्ध हैं। इस योजना के तहत मरीजों को 1.5 लाख रुपये तक अस्पताल में भर्ती होने और गुर्दे के प्रत्यारोपण सर्जरी के मामले में प्रति परिवार को 2.5 लाख रुपये प्रदान किये जाते हैं। मौजूदा बीमा कंपनी द्वारा 1.5 लाख रुपये तक का बीमा कवर प्रदान किया जाता है, जबकि राज्य स्वास्थ्य आश्वासन सोसायटी द्वारा 5 लाख रुपये तक की राशि प्रदान की जाती है।

कैशलेस इलाज
योजना के तहत प्रत्येक अस्पताल में भर्ती होने वाली प्रक्रियाओं के लिए लेनदेन कैशलेस होगा। नामांकित लाभार्थी अस्पताल जाएगा और योजना के तहत आने वाली प्रक्रियाओं के अधीन अस्पताल को कोई भुगतान किए बिना बाहर आ जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि आपको अपनी जेब से कोई पैसा अस्पताल को नहीं देना है। बीमा कंपनी खुद 15 दिनों के भीतर आपका खर्चा अस्पताल को देगी। 

ऐसे उठाएं योजना का लाभ
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। इसके बाद आप योजना से जुड़े नजदीकी अस्पताल में रेफरल कार्ड बनवाना होगा। इस कार्ड के जरिये ही आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस कार्ड को दिखाकर आपको इलाज कराना है और वहां कोई पैसे नहीं देने हैं।

जरूरी दस्तावेज़ 
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास मान्य राशन कार्ड ऑरेंज / पीला / सफेद राशन कार्ड के साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, फोटो के साथ राष्ट्रीयकृत बैंक पासबुक, हैंडीकैप सर्टिफिकेट, स्कूल / कॉलेज आईडी के साथ अन्य डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। इस योजना की पूरी जानकारी के लिए आप www.jeevandayee.gov.in पर जा सकते हैं। 

Web Title: Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana in Marathi, how to online apply registration hospital list, disease list, eligibility, full information, contact number, referral card, application form

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे