Lung cancer: मौत के खतरे को आधी कर सकती है लंग कैंसर की गोली, वैज्ञानिकों ने खोजी ये अचूक दावा!- अध्ययन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 6, 2023 07:57 PM2023-06-06T19:57:59+5:302023-06-06T20:06:31+5:30

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि दोनों ही प्राथमिक विश्लेषण में सामने आया कि प्रायोगिक दवा के मुकाबले ओसिमर्टिनिब 51 प्रतिशत तक मौत के खतरे को कम कर देती है। प

Lung cancer pill may half the risk of death says Study | Lung cancer: मौत के खतरे को आधी कर सकती है लंग कैंसर की गोली, वैज्ञानिकों ने खोजी ये अचूक दावा!- अध्ययन

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Lung_Cancer_on_Chest_X-Ray.jpg)

Highlightsलंग कैंसर को लेकर एक नई स्टडी सामने आई है। स्टडी में लंग कैंसर की गोली को मौत के खतरे को आधा करते हुए पाया गया है। दावा है कि इस दवा से मौत का खतरा नाटकीय रूप से 51 प्रतिशत तक कम हो जाता है।

नई दिल्ली: फेफड़े के कैंसर का ट्यूमर निकलवाने की सर्जरी करवाने के बाद एक गोली प्रतिदिन लेने से इस घातक बीमारी से मौत का खतरा आधा रहा जाता है। यह दावा वैश्विक अध्ययन के शुरुआती नतीजों में किया गया है। ‘द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन’ में हाल में प्रकाशित अनुसंधान पत्र के मुताबिक सर्जरी के बाद ‘ओसिमर्टिनिब’ दवा लेने से मरीज की मौत होने का खतरा नाटकीय रूप से 51 प्रतिशत तक कम हो जाता है। 

दवा को लेकर स्टडी में क्या कहा गया

अध्ययन के दौरान अनुसंधानकर्ताओं ने मरीजों को दो समूहों में बांट दिया और एक समूह को ओसिमर्टिनिब (80 मिलीग्राम प्रतिदिन) और दूसरे समूह को प्रायोगिक औषधि बीमारी दोबारा उभरने तक दी गया। अनुसंधान पत्र के मुताबिक, कुल 682 मरीजों को प्रयोग में शामिल किया गया जिनमें से 339 मरीजों को ओसिमर्टिनिब की दवा दी गई जिसे टैगरिस्सो भी कहते हैं और इसका उत्पादन एस्ट्राजेनिका करती है जबकि 343 रोगियों को प्रायोगिक दवा दी गई। 

यह हुआ है खुलासा

आबादी के प्राथमिक विश्लेषण में पाया गया कि ओसिमर्टिनिब से उपचार करा रहे 85 रोगी पांच साल तक जीवित रहे जबकि प्रायोगिक दवा से उपचार कराने वालो में यह दर 73 प्रतिशत रही। वहीं प्रयोग में शामिल जिन मरीजों को ओसिमर्टिनिब दवा दी गई उनमें कुल 88 प्रतिशत पांच साल तक जिंदा रहे जबकि प्रायोगिक दवा लेने वालें 78 प्रतिशत ही इस मानक को पार कर पाए। 

ओसिमर्टिनिब 51 प्रतिशत तक मौत के खतरे को करती है कम- अनुसंधानकर्ता

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि दोनों ही प्राथमिक विश्लेषण में सामने आया कि प्रायोगिक दवा के मुकाबले ओसिमर्टिनिब 51 प्रतिशत तक मौत के खतरे को कम कर देती है। परीक्षण के इन नतीजों को सोमवार को शिकागो में आयोजित अमेरिकन सोसाइटी ऑफ क्लीनिकल ओंकोलॉजी के वार्षिक सम्मेलन-2023 के पूर्ण अधिवेशन में पेश किया गया। 
 

Web Title: Lung cancer pill may half the risk of death says Study

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे