केरल: कोझीकोड के बाद तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर में भी खुलेगा ब्रेस्ट मिल्क बैंक, जानिए इसके बारे में

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 17, 2022 06:44 PM2022-09-17T18:44:25+5:302022-09-17T18:51:36+5:30

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कोझीकोड ब्रेस्ट मिल्क बैंक का दौरा करने के बाद कहा कि यह ब्रेस्ट मिल्क बैंक कई माताओं और बच्चों के लिए बहुत बड़ा वरदान साबित हो रहा है। इसलिए सरकार जल्द ही तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर में भी ऐसे बैंक खोलेगी।

Kerala: After Kozhikode, Breast Milk Bank will also open in Thiruvananthapuram and Thrissur, know about it | केरल: कोझीकोड के बाद तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर में भी खुलेगा ब्रेस्ट मिल्क बैंक, जानिए इसके बारे में

फाइल फोटो

Highlightsकेरल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोझीकोड ब्रेस्ट मिल्क बैंक की सफलता के बाद किया बड़ा ऐलान तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर में भी केरल सरकार खोलने जा रही है ब्रेस्ट मिल्क बैंककोझीकोड बैंक ने 1,26,225 मिलीलीटर दूध इकट्ठा करके 1,16,315 मिलीलीटर दूध नवजातों में बांटा है

तिरुवनंतपुरम: केरल स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोझीकोड ब्रेस्ट मिल्क बैंक के सफल संचालन के एक साल बाद शनिवार को घोषणा की कि वो तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर में भी ऐसे ही ब्रेस्ट मिल्क बैंक की स्थापना विभिन्न महिला और बाल अस्पतालों में करेगा। 

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कोझीकोड ब्रेस्ट मिल्क बैंक का दौरा करने के बाद कहा कि यह ब्रेस्ट मिल्क बैंक कई माताओं और बच्चों के लिए बहुत बड़ा वरदान साबित हो रहा है। इसकी मदद से कई माताओं और बच्चों की बेहद आवश्यक जरूरतों को पूरा करने में हमें काफी सफलता मिल रही है।

वीना जॉर्ज ने कहा, "कोझीकोड के इस अत्याधुनिक ब्रेस्ट मिल्क बैंक का प्रमुख उद्देश्य है कि प्रसव वाली माताओं को वो प्रोत्साहित करे कि वो अपने शिशु को स्तनपान कराएं। इसके लिए यह बैंक कई नवजात बच्चों और प्रसव वाली माताओं को भरपूर सहयोग दे रहा है।" 

उन्होंने आगे कहा, "मुझे यह बताने में बेहद खुशी हो रही है कि कोझिकोड ब्रेस्ट मिल्क बैंक बीते एक साल में अब तक 1,813 नवजात बच्चों की मदद कर चुका है। वहीं बच्चों को प्राकृतिक दूध की मदद पूरा करने के लिए 1,397 माताओं ने भी बैंक को स्तन दूध का दान किया है। अब तक इस बैंक ने 1,26,225 मिलीलीटर स्तन दूध एकत्र किया गया है और करीब 1,16,315 मिलीलीटर दूध नवजात बच्चों की खुराक पूरी कर चुका है।" 

इसके साथ ही केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि कोझीकोड ब्रेस्ट मिल्क से मिली अपार सफलता के बाद हम इसी तरह का ब्रेस्ट मिल्क बैंक बहुत ही जल्द तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर में खोलने जा रहे हैं। इसके कई नवजात शिशुओं को पौष्टिक प्राकृतिक दूध लेने में मदद मिलेगी। 

मालूम हो कि केरल सरकार की पहल से कोझीकोड मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अत्याधुनिक ब्रेस्ट मिल्क बैंक की एक साल पहले स्थापना हुई थी, जो जरूरतमंद नवजात बच्चों को महिलाओं से एकत्रित दूध उपलब्ध कराता है।

Web Title: Kerala: After Kozhikode, Breast Milk Bank will also open in Thiruvananthapuram and Thrissur, know about it

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे