Coronavirus Medicine: जॉनसन एंड जॉनसन ने बनाया कोरोना वायरस का टीका, जानें कब आएगा बाजार में

By भाषा | Published: March 31, 2020 11:40 AM2020-03-31T11:40:22+5:302020-03-31T13:27:13+5:30

इस टीके की पहचान हो गई है और इसका सितंबर माह में मनुष्यों पर परीक्षण किया जाएगा

Johnson & Johnson plans to start human trial of COVID-19 vaccine by Sept | Coronavirus Medicine: जॉनसन एंड जॉनसन ने बनाया कोरोना वायरस का टीका, जानें कब आएगा बाजार में

Coronavirus Medicine: जॉनसन एंड जॉनसन ने बनाया कोरोना वायरस का टीका, जानें कब आएगा बाजार में

जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा है कि उसने कोरोना वायरस के इलाज के लिए संभावित टीके की पहचान की है जिसका सितंबर माह में मनुष्यों पर परीक्षण किया जाएगा और यह अगले साल के शुरुआती महीनों में आपात इस्तेमाल के लिए उपलब्ध भी हो सकता है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में बताया कि फार्मास्यूटिकल कंपनी ने अमेरिकी सरकार के बायोमेडिकल एडवांस्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है जो इस प्रयास में एक अरब डॉलर का निवेश करेगा।

जॉनसन एंड जॉनसन ने जनवरी में एडी26 सार्स-सीओवी-2 पर जनवरी में काम करना शुरू किया था जिसपर अब भी जांच चल रही है। इस टीके के लिए ईबोला के संभावित टीके को विकसित करने वाली प्रौद्योगिकी का ही इस्तेमाल किया जा रहा है।

कंपनी के मुख्य विज्ञानी अधिकारी पॉल स्टोफेल्स नेकहा, “हमारे पास कई संभावित टीके थे जिनका परीक्षण हमने जानवरों पर किया था और उनमें से हमें सर्वश्रेष्ठ को चुनना था, इसमें 12 हफ्ते लग गए 15 जनवरी से लेकर आज तक का वक्त।”

उन्होंने कहा हमें यह भी आंकना था कि कौन से संभावित टीके में सुधार किया जा सकता है ताकि एक तरफ यह सुनिश्चित हो सके कि यह काम करे और दूसरी तरफ इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लिया जा सके। हालांकि आज तक कोरोना वायरस परिवार से संबंधित किसी भी वायरस के लिए सफल मानवीय टीका नहीं बन सका है लेकिन स्टोफेल्स को भरोसा है कि वे इस उपलब्धि को हासिल कर लेंगे। एएफपी नेहा शोभना शोभना

English summary :
Johnson & Johnson started work on the AD26 SARS-COV-2 in January, which is still under investigation. The technology to develop potential vaccines for Ebola is being used for this vaccine.


Web Title: Johnson & Johnson plans to start human trial of COVID-19 vaccine by Sept

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे