Coronvirus Diet: बाजार में आ गई 'इम्यूनिटी पावर' बढ़ाने वाली मिठाई, जानें कोरोना संकट में इसे खाने क्या फायदे होंगे

By भाषा | Published: June 9, 2020 03:23 PM2020-06-09T15:23:19+5:302020-06-09T15:30:21+5:30

कोलकाता में एक ऐसी मिठाई बिक रही है जिसके बारे में इम्यूनिटी को मजबूत बनाने का दावा किया जा रहा है

Immunity booster food to fight coronavirus: Kolkata sweet shop introduces 'sandesh' to increase immunity power | Coronvirus Diet: बाजार में आ गई 'इम्यूनिटी पावर' बढ़ाने वाली मिठाई, जानें कोरोना संकट में इसे खाने क्या फायदे होंगे

बंगाली मिठाई 'संदेश'

Highlights'इम्यूनिटी संदेश' रखा गया है जिसमें 15 जड़ी बूटी एवं मसाले हैंहिमालय से लाए गए शहद का इस्तेमाल किया गया हैसंदेश लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 267,249 जा पहुंची है और मरने वालों का आंकड़ा 7,478 पर पहुंच गया है। हालांकि 129,215 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं।

कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है। बताया जा रहा है कि यह कमजोर लोगों को जल्दी प्रभावित करता है। यही वजह है कि आयुष मंत्रालय सहित कई विशेषज्ञ शरीर को अंदर से मजबूत करने यानी इम्यूनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों के सेवन की सलाह दे रहे हैं।

इस बीच कोलकाता में मिठाई दुकानों की एक प्रतिष्ठित श्रृंखला ने एक नया आइटम बाजार में पेश किया है जिसके बारे में यह दावा किया गया है कि इसमें विभिन्न जड़ी-बूटियाँ और मसाले हैं जो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले हैं। 

'इम्यूनिटी संदेश' है मिठाई का नाम
एक दुकान के मालिक सुदीप मलिक ने बताया कि इस मिठाई का नाम 'इम्यूनिटी संदेश' रखा गया है जिसमें 15 जड़ी बूटी एवं मसाले हैं, इनमें हल्दी, तुलसी, केसर और इलाइची है।

हिमालय शहद से बनी है मिठाई
उन्होंने बताया कि संदेश में चीनी के बदले हिमालय से लाए गए शहद का इस्तेमाल किया गया है, ताकि इसे खाने के बाद ग्राहकों की इम्युनिटी : रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े। 

इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक
इसके मालिक बलराम मलिक राधारमण मलिक ने कहा, 'हम यह दावा नहीं कर रहे हैं कि यह कोरोना वायरस संक्रमण का एंटीडोट है । वायरस के बारे में माना जाता है कि यह उन लोगों को प्रभावित करता है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है, और संदेश लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक है ।'

अप्रैल में एक अन्य लोकप्रिय मिठाई दुकान ने 'कोरोना संदेश' पेश किया था, जिसका आकार वायरस की तरह है और जागरूकता अभियान के तहत यह ग्राहकों को मुफ्त में दिया जा रहा था । 'संदेश' पश्चिम बंगाल की एक लोकिप्रिय मिठाई है।  

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 9,987 मामले

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 9,987 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मंगलवार सुबह आठ बजे तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,66,598 हो गई। वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 266 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 7,466 तक पहुंच गई।

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला भारत पांचवां देश बन गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 1,29,917 मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,29,214 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है।

मंत्रालय ने बताया, ‘‘अब तक 48.47 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं।’’ कुल संक्रमितों में विदेश नागरिक भी शामिल हैं। मंगलवार सुबह तक हुई 266 मौतों में से सबसे ज्यादा 109 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है।

इसके बाद दिल्ली में 62, गुजरात में 31, तमिलनाडु में 17, हरियाणा में 11, पश्चिम बंगाल में नौ, उत्तर प्रदेश में आठ, राजस्थान में छह, जम्मू-कश्मीर में चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश और पंजाब में दो-दो और बिहार तथा केरल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

देश में अब तक कुल 7,466 मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3,169 लोगों की मौत हुई। इसके बाद गुजारत में 1,280, दिल्ली में 874, मध्य प्रदेश में 414, पश्चिम बंगाल में 405, तमिलनाडु में 286, उत्तर प्रदेश में 283, राजस्थान में 246 और तेलंगाना में 137 लोगों की मौतें हुईं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के सबसे ज्यादा 88,528 मामले महाराष्ट्र से है। इसके बाद तमिलनाडु में 33,229, दिल्ली में 29,943, गुजरात में 20,545, उत्तर प्रदेश में 10,947, राजस्थान में 10, 763 और मध्य प्रदेश में 9,638 है।

Web Title: Immunity booster food to fight coronavirus: Kolkata sweet shop introduces 'sandesh' to increase immunity power

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे