हैदराबाद: पांच दिनों के सर्वे में 2,000 से अधिक लोगों में पाये गये बुखार के लक्षण

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 26, 2022 09:16 PM2022-01-26T21:16:05+5:302022-01-26T21:22:59+5:30

स्वास्थ्य सर्वेक्षण में कुल 2,108 लोग में बुखार के हल्के संक्रमण मिले। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी पीड़ितों को आइसोलेशन किट दिया।

Hyderabad: Symptoms of fever found in more than 2,000 people in a five-day survey | हैदराबाद: पांच दिनों के सर्वे में 2,000 से अधिक लोगों में पाये गये बुखार के लक्षण

हैदराबाद: पांच दिनों के सर्वे में 2,000 से अधिक लोगों में पाये गये बुखार के लक्षण

Highlightsतेलंगाना सरकार ने कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए 1 करोड़ आइसोलेशन किट तैयार किया हैस्वास्थ्यकर्मियों ने मंगलवार को हैदराबाद में 50,112 घरों में जाकर सघन स्वास्थ्य सर्वे कियासर्वे में 37 गंभीर मरीज भी मिले, जिन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया

हैदराबाद:तेलंगाना सरकार ने बीते शुक्रवार को कोरोना को जड़ से समाप्त करने के लिए राज्यव्यापी स्वास्थ्य सर्वेक्षण शुरू किया। जिसके तहत डोर-टू-डोर जाकर लोगों का बुखार चेक किया गया और कोरोना संक्रमित मिले मरीजों को आइसोलेशन किट वितरित किया गया। 

इस मामले में तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग की ओर मंगलवार को बताया गया कि पांच दिनों के सर्वेक्षण के दौरान अकेले हैदराबाद में लगभग 2000 लोगों में बुखार के लक्षण पाये गये। अंग्रेजी दैनिक टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट बताती है कि मंगलवार को शहर में 859 स्वास्थ्य टीमों ने 50,112 घरों का सघन दौरा किया।

इस स्वास्थ्य सर्वेक्षण में कुल 2,108 लोग में बुखार के हल्के संक्रमण मिले। जिसके बाद क्षेत्र में दौरा कर रहे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन सभी को आइसोलेशन किट दिया। मालूम हो कि राज्य सरकार ने 1 करोड़ आइसोलेशन किट तैयार किया है।   

अखबार की रिपोर्ट बताती है कि स्वास्थ्य सर्वेक्षण के बाद 37 गंभीर मरीजों को जरूरी इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया। वहीं अन्य सामान्य मरीजों की होम आइसोलेशन में निगरानी में रखा गया। वहीं इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने यह भी जानकारी दी कि सर्वे में पाया गया कि 15 से 17 आयु वर्ग के 2,238 और 18 वर्ष की आयु के 3,572 लोगों को अभी वैक्सीन की पहली डोज दी जाने वाली है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

वहीं तेलंगाना के रोजाना कोरोना मामलों की बात करें तो बुधवार को 3,801 कोविड के नये मामले दर्ज हुए हैं। वहीं एक की मौत भी हुई है। इस तरह से राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 4,078 हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 7,47,155 तक पहुंच गई है।

आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में सबसे ज्यादा मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में दर्ज हुए, जहां कोरोना मरीजों की संख्या 1,570 के साथ सबसे अधिक थी। वहीं रंगारेड्डी में 284 मामले और मलकागिरी में 254 कोरोना के नये मामले दर्ज किये गये। 

Web Title: Hyderabad: Symptoms of fever found in more than 2,000 people in a five-day survey

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे