Covid-19: भारत में कोरोना के मामले 72 लाख पार, 63 लाख से अधिक मरीज ठीक, जानें वायरस की रोकथाम के 4 असरदार उपाय

By उस्मान | Published: October 14, 2020 10:17 AM2020-10-14T10:17:52+5:302020-10-14T10:17:52+5:30

कोरोना की रोकथाम के उपाय : एक्सपर्ट्स ने सुझाव दिए हैं कि आने वाले दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं इसलिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है

How to stop coronavirus in India, prevention and precaution tips for coronavirus in Hindi, total cases and deaths and morality rate in India | Covid-19: भारत में कोरोना के मामले 72 लाख पार, 63 लाख से अधिक मरीज ठीक, जानें वायरस की रोकथाम के 4 असरदार उपाय

कोरोना को रोकने के उपाय

Highlightsसंक्रमण से मरने वालों की संख्या 110,617 हो गईदेश में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित महाराष्ट्र मेंएक्सपर्ट्स का दावा ठंड में बढ़ सकता है कोरोना का प्रकोप

भारत में कोरोना के मामले 7,237,082 हो गए हैं और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 110,617 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है देश में अभी एक्टिव केस 8,26,876 हैं जबकि 63 लाख से अधिक लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में देश में 63, 509 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 730 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।  ये लगातार तीसरा दिन है जब भारत में कोरोना संक्रमण के 70 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को सुबह जारी हुए अपडेट में 55,342 नए मामले आए थे जो पिछले करीब दो महीने में सबसे कम थे।

देश में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 8,522 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर राज्य में 15,43,837 हो गई। वहीं, 187 और मरीजों की मौत भी हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 40,514 हो गई। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,05,415 है।

वहीं, केरल में 8,764 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा तीन लाख के पार चला गया। राज्य में अब तक 1,046 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में अभी कोविड-19 के 95,407 मरीज उपचाराधीन हैं।

कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,191 नए मामले सामने आए औऱ 87 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,26,106 पहुंच गई जबकि मृतकों की संख्या 10,123 हो गई।

बात दिल्ली की करें तो यहां कोरोना से  5,854 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। दिल्ली में 3,036 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश की राजधानी में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3.14 लाख से अधिक हो गई है।

नियमों का सख्ती से पालन करें
कोरोना वायरस का टीका अभी नहीं आया है। हालांकि का टीकों का परीक्षण अंतिम चरण में है और उम्मीद की जा रही है कि अगले साल की शुरुआत में टीका बाजार में आ सकता है। यही वजह है कि एक्सपर्ट्स फिलहाल नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दे रहे हैं। 

कोरोना से बचने के लिए तीन मंत्रों का सख्ती से पालन करना चाहिए। इसमें पहला पहला मास्क पहनना, दूसरा दो गज की दूरी और तीसरा हाथों को बार-बार साबुन से धोना शामिल है। 

अगर ऐसा नहीं किया तो मजबूरी में जिस तरह कई देशों में फिर से लॉकडाउन होने लगा है। लोग फिर से घरों में बंद होने लगे हैं। वह स्थिति यहां दोबारा न आए इस बात का ध्यान रखें। क्योंकि आर्थिक स्थिरता और सुधार के लिए जरूरी है कि हम कोरोना से बचाव के लिए नियमों का सख्ती से पालन करें।

कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन का हिस्सा बनें

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से चलाए गए अभियान 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' को जनांदोलन के रूप में चलाया जा रहा है। जिसके तहत 90 करोड़ लोगों को अभियान से जोड़कर जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। 

कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित होने के तीन संदिग्ध मामले

भारत में कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित होने के तीन संदिग्ध मामलों - दो मुंबई में और एक अहमदाबाद में- का ‘उल्लेख’ किया गया है। यह जानकारी देश के शीर्ष चिकित्सा अनुसंधन निकाय ने दी।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि आईसीएमआर ने पुन: संक्रमण की 100 दिन की मियाद तय करने का फैसला किया है, अगर ऐसा होता है जैसे कि कुछ अध्ययनों में कहा गया है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: How to stop coronavirus in India, prevention and precaution tips for coronavirus in Hindi, total cases and deaths and morality rate in India

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे