कोरोना महामारी के बीच सार्वजनिक शौचालय कितना है सुरक्षित? जानें क्या है विशेषज्ञों का मानना

By प्रिया कुमारी | Published: June 25, 2020 11:18 AM2020-06-25T11:18:02+5:302020-06-25T11:18:02+5:30

कोरोना महामारी के बीच सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करना संक्रमण का खतरा कितना हो सकता है। इस बारें में एक्सपर्ट का क्या मानना है जानें।

How safe public toilet in the Corona epidemic Know what the experts said | कोरोना महामारी के बीच सार्वजनिक शौचालय कितना है सुरक्षित? जानें क्या है विशेषज्ञों का मानना

कोरोना महामारी के बीच सार्वजनिक शौचालय कितना है सुरक्षित

Highlightsकोरोना महामारी के बीच सार्वजनिक शौचालय इस्तेमाल करना कितना सुरक्षित ?विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे में स्वास्थ्य को लेकर कोई लापरवाही न बरते।

कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन अब धीर-धीरे खुलने लगे हैं। ऐसे में सार्वजनिक शौचालय अब खुलते जा रहे हैं। हर दिन संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच लोगों के बीच एक तरह से भय का माहौल बन रहा है। खास कर इस समय एहतियात बरतने की ज्यादा जरूरत है। घरों की सफाई ज्यादा बढ़ती जा रही है। ऐसे में आप बाहर के शौचालय का इस्तेमाल करते हैं तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इस परिस्थिति में क्या करना चाहिए इस बात का हमे खास ख्याल रखना होगा। नियमित हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना बहुत जरूरी है।

एक्सपर्ट का मानना है लोग बाहर न निकलें तो बेहतर और अगर निकलना पड़े तो मास्क जरूर पहनें। घर के शौचालयों की नियमित सफाई और सैनिटाइज करने की सलाह दी जा रही है, तो सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल न ही करना बेहतर है। हो सकता है कि वहां कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी आया हो। वहां के दरवाजे, हैंडल, फर्श आदि की सफाई ठीक से न की गई हो। ऐसी स्थिति में संक्रमण की संभावना रहती है।

अगर आप अपने वर्कप्लेस, बैंक वगैरह में भी किसी सार्वजनिक शौचालय में जाते हैं तो ध्यान रखें कि वहां सफाई में कोई भी चूक न हुई हो।  सफाई में चूक से संक्रमण का खतरा रहता है। जो जरूरी सेवाओं से न जुड़े हों, वे घर से न ही निकलें तो बेहतर है। अगर सब्जी, दूध, राशन वगैरह लेने बाहर जाना हो तो घर में ही शौचालय का इस्तेमाल कर के निकलें, ताकि बाहर सार्वजनिक शौचालय जाना न पड़े।  जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि इस नाजुक दौर में हर तरह के संक्रमण से बचने की जरूरत है। 

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 16922 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि में 418 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। ये आंकड़े बुधवार सुबह से आज सुबह के बीच के हैं। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 14894 हो गया है। वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या भी 4 लाख 73 हजार से ज्यादा हो गई है। 

देश के शहरों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना से अब सबसे ज्यादा मामले हो गए हैं। बुधवार को और 3,788 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़ कर 70,000 के आंकड़े को पार कर गए, जबकि शहर में अभी तक इस संक्रमण से 2,365 लोग की मौत हुई है। इसी के साथ दिल्ली इस वायरस से बुरी तरह प्रभावित मुम्बई से आगे निकल गयी। 


महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3,890 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1,42,900 हो गए। इस वायरस से 208 लोगों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 6,739 हो गई। मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के आज 1,144 नए मामले सामने आए, जिसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 69,625 हो गई। 

English summary :
Experts believe that," it is better not to use public toilets people. It may be that the corona infected person also came there. There doors, handles, floors etc. are not cleaned properly. In such a situation there is a possibility of infection.


Web Title: How safe public toilet in the Corona epidemic Know what the experts said

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे