डैंड्रफ का रामबाण इलाज : डैंड्रफ का घरेलू इलाज करने के लिए अपनाएं ये 7 असरदार तरीके

By उस्मान | Published: November 27, 2020 03:22 PM2020-11-27T15:22:43+5:302020-11-27T15:29:07+5:30

रूसी या डैंड्रफ का उपचार क्या है : आपके घर में मौजूद है रूसी का उपचार

Home Treatments for Dandruff: what is Dandruff, causes, sign and symptoms, home remedies for Dandruff in Hindi | डैंड्रफ का रामबाण इलाज : डैंड्रफ का घरेलू इलाज करने के लिए अपनाएं ये 7 असरदार तरीके

रूसी या डैंड्रफ का उपचार

Highlightsइससे सिर में सूखापन और खुजली होती हैसर्दियों में डैंड्रफ का अधिक खतरा इरिटेड और ऑयली स्किन डैंड्रफ के दो मुख्य कारण

आप बालों में होने वाली डैंड्रफ या रूसी के बारे में जरूर जानते होंगे। डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जिसमें आपके सिर में मृत त्वचा यानी डेड स्किन की एक परत बन जाती है। इससे सर में सूखापन और खुजली होती है। यह सूखकर आपके सिर से झड़ती रहती है। सिर में रूसी होने से बालों के कमजोर और टूटने का भी खतरा बना रहता है।

क्या डैंड्रफ होना कोई गंभीर समस्या है ?

सर्दियों में डैंड्रफ का अधिक खतरा होता है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह कोई गंभीर समस्या नहीं है लेकिन, अगर एंटी डैंड्रफ शैंपू भी काम न करे और खोपड़ी में सूजन या खुजली ज्यादा बढ़ने लगे तो आपको डॉक्टर या डर्मटोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए। 

How to Treat Irritated Scalp – BeNice Essentials

खोपड़ी में डैंड्रफ क्यों होती है ?

इरिटेड और ऑयली स्किन डैंड्रफ के दो मुख्य कारण है। इसमें खोपड़ी में सफेद और पीले रंग की परत बन जाती है। इसके अलावा बालों की ठीक से साफ सफाई नहीं करने से भी डैंड्रफ बनता है। हेयर केयर के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स भी कभी-कभी सूट नहीं करते, जिससे की स्कैल्प पर इरिटेशन और इसकी परत बन जाती है।

डैंड्रफ के लिए घरेलू उपचार

मेथी का पानी
डैंड्रफ की समस्या से बचन के लिए मेथी काफी फायदेमंद होता है। इसके दानों को 7-8 घंटे पानी में भिगोकर रख दें। फिर इसका पेस्ट तैयार कर लें और इसे खोपड़ी पर लगाएं और आधे घंटे के बाद धो लें। ऐसा कम से कम सप्ताह में एक बार करना चाहिए।

दही
डैंड्रफ की परेशानी होने पर दही का बालों के लिए उपयोग किया जा सकता है। दही में मौजूद विटामिन और मिनरल डैंड्रफ को दूर करने में मदद करते हैं इसलिए बाल धोने के आधे घंटे पहले दही से सिर की मसाज करें और फिर बाल धो लें। ऐसा सप्ताह में एक बार करने से फायदा मिल सकता है।

नारियल का तेल
डैंड्रफ से राहत पाने के लिए आपको नारियल तेल से खोपड़ी की मालिश करनी चाहिए। 3 से 5 चम्मच नारियल के तेल लेकर खोपड़ी की मालिश करें और फिर एक घंटे के बाद बालों को शैम्पू करें।

एस्पिरिन
दो एस्पिरिन को क्रश करें और उन्हें अपने शैम्पू के साथ मिलाएं, फिर अपने बालों को शैम्पू करें। इसे 2 मिनट के लिए बैठने दें फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए ऐसा हफ्ते में एक बार करें। 

एलोवेरा और सेब का सिरका
अपने बालों को शैम्पू करने से ठीक पहले अपनी खोपड़ी में एलोवेरा जेल रगड़ें। एक चौथाई कप एप्पल साइडर विनेगर को एक चौथाई कप पानी में मिलाएं, फिर इसे अपने सर में लगाएं। इसे कम से कम 15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर अपनी खोपड़ी को अच्छी तरह से धो लें। 

बेकिंग सोडा
अपने बालों को गीला करें, फिर बेकिंग सोडा को अपने सिर में लगाएं। इसे कुछ मिनटों के लिए बैठने दें, फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें। ध्यान रहे कि आपको सिर को धोने के लिए ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

नींबू का रस
अपने खोपड़ी में 2 चम्मच नींबू का रस रगड़ें, इसे कुछ मिनट के लिए रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद 1 कप पानी में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसे अपने सिर में लगाएं।

Web Title: Home Treatments for Dandruff: what is Dandruff, causes, sign and symptoms, home remedies for Dandruff in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे