डेंगू, बवासीर, गंजेपन जैसे 10 रोगों को जड़ से मिटा सकता है यह पौधा, जानें इस्तेमाल का तरीका

By उस्मान | Published: June 24, 2019 11:19 AM2019-06-24T11:19:39+5:302019-06-24T11:19:39+5:30

हरसिंगार के पत्तों का रस या फिर इसकी चाय बनाकर नियमित रूप से पीने पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और शरीर हर प्रकार के रोग से लड़ने में सक्षम होता है। इसके अलावा पेट में कीड़े होना, गंजापन, स्त्री रोगों, त्वचा रोग, आर्थराइटिस, चिंता स्लिप डिस्क और प्लेटलेट्स कम होने में भी बेहद फायदेमंद है।

home remedies: Night-flowering jasmine herbs uses for piles, dengue fever, slip disc, arthritis, skin disease, stress, anxiety, fever in Hindi | डेंगू, बवासीर, गंजेपन जैसे 10 रोगों को जड़ से मिटा सकता है यह पौधा, जानें इस्तेमाल का तरीका

डेंगू, बवासीर, गंजेपन जैसे 10 रोगों को जड़ से मिटा सकता है यह पौधा, जानें इस्तेमाल का तरीका

हरसिंगार (Night-flowering jasmine) का पौधा आपको किसी भी बगीचे में देखने को मिल सकता है। क्या आप जानते हैं कि यह पौधा सिर्फ अपने खूबसूरत फूलों की वजह से ही बल्कि अपने औषधीय गुणों की वजह से भी महशूर है। इसके फूल, बीज या छाल का प्रयोग स्वास्थ्य एवं सौंदर्य उपचार के लिए किया जाता है। इस फुल को गुलजाफरी,रात रानी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस पेड़ के फूल बस रात को ही खिलते हैं और सुबह बिखरे हुए नजर आते हैं इस पेड़ के पत्ते और फूल दोनों ही शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है। 

हरसिंगार के पत्तों का रस या फिर इसकी चाय बनाकर नियमित रूप से पीने पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और शरीर हर प्रकार के रोग से लड़ने में सक्षम होता है। इसके अलावा पेट में कीड़े होना, गंजापन, स्त्री रोगों, त्वचा रोग, आर्थराइटिस, चिंता स्लिप डिस्क और प्लेटलेट्स कम होने में भी बेहद फायदेमंद है।

इस्तेमाल का तरीका
आप इसका इस्तेमाल चाय के रूप में कर सकते हैं। इसके लिए इसकी दो पत्तियों को तुलसी की कुछ पत्तियों के साथ मिलाकर एक गिलास पानी में उबाल लें। इसे ठंडा करके पियें। स्वाद के लिए आप इसमें शहद या मिश्री मिला सकते हैं। 

डेंगू बुखार
वैसे तो यह पौधा सामान्य बुखार के लिए बहुत उपयोगी है लेकिन इसका इस्तेमाल डेंगू, मलेरिया या चिकनगुनिया के बुखार से राहत पाने के लिए किया जाता है। हालांकि इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए। 

खूनी बवासीर के राहत पाने के लिए
इस पौधे को बवासीर के लिए बेहद उपयोगी औषधि माना गया है। खूनी बवासीर और दर्द से राहत पाने के लिए आप इसके बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसके बीजों को पीसकर लेप बनाना होगा और प्रभावित हिस्से पर लगाना होगा। 

गंजेपन से दिलाता है राहत
आजकल अक्सर अपने गंजेपन से परेशान रहते हैं उसके लिए वह कई पैसे खर्च करते हैं और कई बड़े डॉक्टरों के पास भी जाते हैं लेकिन इतने पैसे खर्च करने के बावजूद भी गंजेपन का इलाज नहीं हो पाता। इस फूल के बीज को पानी के साथ पीसकर अपने बालों पर 2 हफ्ते तक लगाएं इसके बाद आपके बाल झड़ना रुक जाएंगे और कुछ ही दिनों में गंजेपन से राहत मिल सकती है। 

साइटिका
दो कप पानी में हरसिंगार के लगभग 8 से 10 पत्तों को धीमी आंच पर उबालें और आधा रह जाने पर इसे अंच से उतार लें। ठंडा हो जाने पर इसे सुबह शाम खाली पेट पिएं। एक सप्ताह में आप फर्क महसूस करेंगे।

जोड़ों में दर्द
हरसिंगार के 6 से 7 पत्ते तोड़कर इन्हें पीस लें। पीसने के बाद इस पेस्ट को पानी में डालकर तब तक उबालें जब तक कि इसकी मात्रा आधी न हो जाए। अब इसे ठंडा करके प्रतिदिन सुबह खालीपेट पिएं। नियमित रूप से इसका सेवन करने से जोड़ों से संबंधित अन्य समस्याएं भी समाप्त हो जाएगी।

इस बात का रखें ध्यान

अगर आप ऊपर बताई गईं किसी समस्या से परेशान हैं और उससे राहत पाने के लिए इस पौधे का इस्तेमाल करने जा रहे हैं, तो पहले आपको किसी एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए. गलत तरीके से इस्तेमाल करने से आपकी कई दुष्प्रभावों का सामना करना पद सकता है।

Web Title: home remedies: Night-flowering jasmine herbs uses for piles, dengue fever, slip disc, arthritis, skin disease, stress, anxiety, fever in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे