सर्दियों में दर्दनाक मुंह के छालों को एक दिन में जड़ से साफ कर देती है किचन में मिलने वाली ये चीज

By उस्मान | Published: December 14, 2018 04:23 PM2018-12-14T16:23:57+5:302018-12-14T16:23:57+5:30

यह दर्दनाक छाले आपका खाना-पीना मुश्किल कर देते हैं। इतना ही नहीं इसकी वजह से आपको ब्रश करने पर भी दर्द होता है। अगर इसका इलाज न किया जाए, तो इससे आपके मुंह में इन्फेक्शन भी हो सकता है और आपके मुंह से बदबू आ सकती है। 

home remedies for mouth ulcer : mouth ulcer causes and natural treatment | सर्दियों में दर्दनाक मुंह के छालों को एक दिन में जड़ से साफ कर देती है किचन में मिलने वाली ये चीज

फोटो- पिक्साबे

सर्दियां शुरू होते ही शरीर कई सारी परेशानियों से घिर जाता है। समय रहते इन दिक्कतों को दूर ना किया जाए, तो ये समस्या गंभीर बन जाती है। इस मौसम में होने वाली एक समस्या मुंह के छाले (Mouth ulcers) भी हैं। यह समस्या महिलाओं में अधिक आम हैं, लेकिन यह वयस्क और बच्चों को भी प्रभावित कर सकती है। 

मुंह के छालों से परेशानी

मुंह के छाले एक छोटा सतही छाले होता है जो आपके मुंह के किसी भी मुलायम ऊतक, मुंह के ऊपर या निचली सतह, होंठ और गाल पर या आपके मसूड़ों के तल पर दिखाई दे सकता है। मुंह के अंदर होने वाले से छाले कई कारणों से हो जाते हैं। कई बार ये पेट साफ न होने की वजह से, हॉर्मोनल संतुलन बिगड़ने की वजह से, चोट लग जाने से, पीरियड्स की वजह से हो सकते हैं।

 

मुंह के छाले होने के कारण

इसके अलावा मुंह में चोट लगने, तीखा भोजन, विटामिन की कमी, तनाव या ऑटोइम्म्यून डिसऑर्डर के कारण भी मुंह में छाले हो सकते हैं। मुंह के छालों के बारे में लापरवाही बरतने पर यह ओरल कैंसर का कारण हो सकता है।  

यह दर्दनाक छाले आपका खाना-पीना मुश्किल कर देते हैं। इतना ही नहीं इसकी वजह से आपको ब्रश करने पर भी दर्द होता है। अगर इसका इलाज न किया जाए, तो इससे आपके मुंह में इन्फेक्शन भी हो सकता है और आपके मुंह से बदबू आ सकती है। 

इस समस्या से राहत पाने के लिए बाजार में कई तरह की दवाएं उपलब्ध हैं लेकिन आप घरेलू उपचार के जरिए भी इस दर्दनाक छाले से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आप खसखस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आयुर्वेद के अनुसार, खसखस शरीर में ज्यादा गर्मी पैदा करता है जिस वजह से यह मुंह के छालों से राहत दिलाने में सहायक है।   

मुंह के छालों से राहत पाने के लिए ऐसे करें खसखस का इस्तेमाल
सूखे नारियल को क्रश कर लें और उसमें शुगर कैंडी का पाउडर और खसखस मिलाकर गोली बना लें। मुंह के छालों से राहत पाने के लिए गोलियों को पानी के साथ खा सकते हैं।  

इस बात का रखें ध्यान 
मुंह के छालों को गंभीरता से नहीं लेना कई मामलों में कैंसर का कारण भी बन सकता है। इसलिए अगर आपको इस तरह के उपायों से आराम नहीं मिल रहा है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। 

Web Title: home remedies for mouth ulcer : mouth ulcer causes and natural treatment

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे