High Blood Pressure Diet : ये 5 कैल्शियम वाली चीजें जरूर खायें हाइपरटेंशन के मरीज, हमेशा कंट्रोल रहेगा बीपी

By उस्मान | Published: February 20, 2019 01:26 PM2019-02-20T13:26:09+5:302019-02-20T16:19:14+5:30

बीपी कंट्रोल रखने के लिए कैल्शियम से भरपूर चीजें खाना बहुत जरूरी है। कैल्शियम की कमी से पीड़ितों को ब्लड प्रेशर का ज्यादा जोखिम होता है। कैल्शियम हार्मोन और एंजाइम जारी करने के लिए जरूरी है जिससे शरीर बेहतर तरीके से कामकाज करता है।

High Blood Pressure Diet : calcium rich foods for hypertension patients to control blood pressure | High Blood Pressure Diet : ये 5 कैल्शियम वाली चीजें जरूर खायें हाइपरटेंशन के मरीज, हमेशा कंट्रोल रहेगा बीपी

फोटो- पिक्साबे

उच्च रक्तचाप, हाई ब्लड प्रेशर Hypertension (High Blood Pressure  or BP) एक ऐसी समस्या है, जो हृदय और गुर्दे की कई बीमारियों के खतरे को बढ़ा सकती है। इस समस्या से बचने में खानपान से जुड़ी स्वस्थ आदतें आपकी मदद कर सकती हैं। इसके अलावा शारीरिक गतिविधि और शराब के सेवन को सीमित करना बीपी कंट्रोल करने का सबसे बेहतर उपाय है।  

बीपी कंट्रोल रखने के लिए कैल्शियम से भरपूर चीजें खाना बहुत जरूरी है। कैल्शियम की कमी से पीड़ितों को ब्लड प्रेशर का ज्यादा जोखिम होता है। कैल्शियम हार्मोन और एंजाइम जारी करने के लिए जरूरी है जिससे शरीर बेहतर तरीके से कामकाज करता है। कैल्शियम रक्त वाहिकाओं के संकुचन और आराम में मदद करता है जिससे आगे उच्च रक्तचाप को कम करने में सहायता मिलती है। 

1) टोफू
सूखे सोयाबीन से बना, टोफू कैल्शियम का एक बेहतर स्रोत है और विशेष रूप से शाकाहारी लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है। सिर्फ आधा कप टोफू से आपको 434 मिलीग्राम कैल्शियम मिल सकता है। आप टोफू को अपने सलाद, सैंडविच में शामिल कर सकते हैं या इसे कच्चा खा सकते हैं।

2) पनीर
पनीर भी कैल्शियम का भंडार है। इसके अलावा यह विटामिन बी का भी बेहतर स्रोत है, जो हड्डियों को कैल्शियम को आसानी से अवशोषित करने देता है। बीपी के मरीजों को पनीर जरूर खाना चाहिए। 

3) बादाम
हेल्दी फैट, प्रोटीन, मैग्नीशियम, कॉम्प्लेक्स कार्ब्स, ओमेगा 3 फैटी एसिड और अन्य जैसे पोषक तत्वों से भरपूर बादाम हाइपरटेंशन के मरीजों के लिए सबसे बेहतर विकल्प है। 22 बादाम खाने से आपको एक दिन का लगभग 8 फीसदी कैल्शियम मिल सकता है। 

4) दूध
दूध कैल्शियम का सबसे अच्छा और सस्ता स्रोत है। डेयरी में कैल्शियम भी शरीर द्वारा अच्छी तरह से अवशोषित किया जाता है। इसके अतिरिक्त, दूध प्रोटीन, विटामिन ए और विटामिन डी का एक अच्छा स्रोत है। जो लोग शाकाहारी या जिन्हें दूध नहीं पचता है वे नारियल या सोया दूध का विकल्प चुन सकते हैं।

5) दही
कई स्वादों में उपलब्ध, दही एक डेयरी उत्पाद है जो प्रोटीन और कैल्शियम का एक उत्कृष्ट स्रोत है। इसमें आपके आंत के लिए स्वस्थ बैक्टीरिया भी होते हैं। एक छोटी कटोरी दही से आपको 400 मिलीग्राम कैल्शियम मिल सकता है। 

English summary :
Diet for High Blood Pressure Vegetarian patient in Hindi: To keep BP control, it is very important to eat foods which is rich in calcium. Calcium deficiency leads to increased risk of blood pressure. Calcium is essential for releasing hormones and enzymes by which the body functions better.


Web Title: High Blood Pressure Diet : calcium rich foods for hypertension patients to control blood pressure

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे