हेल्थी लिवर की कामना करने वालों के लिए खुशखबरी, इन 6 चीजों से Liver रहेगा मजबूत; बीमारियां भी होंगी दूर, आज ही डाइट में करें शामिल

By आजाद खान | Published: March 3, 2022 05:02 PM2022-03-03T17:02:13+5:302022-03-03T17:06:29+5:30

जानकारों की माने तो बैलेंस्ड डाइट यानी संतुलित आहार से हमारा लिवर फिट रह सकता है। इसलिए सही फूड लेने की सलाह दी जाती है।

healthy liver these 6 things will strengthen liver diseases will also go away health tips in hindi liver ke lie food | हेल्थी लिवर की कामना करने वालों के लिए खुशखबरी, इन 6 चीजों से Liver रहेगा मजबूत; बीमारियां भी होंगी दूर, आज ही डाइट में करें शामिल

हेल्थी लिवर की कामना करने वालों के लिए खुशखबरी, इन 6 चीजों से Liver रहेगा मजबूत; बीमारियां भी होंगी दूर, आज ही डाइट में करें शामिल

Highlightsशरीर के पावर हाउस के रूप में लिवर को जाना जाता है।इससे शरीर में विटामिन, मिनरल्स, कार्बोहाइड्रेट को बढ़ाने में मदद मिलती है।यह शरीर में अल्कोहल, दवाएं और विषाक्त पदार्थों के असर को भी कम करता है।

Healthy Foods for Liver: लिवर को शरीर का पावर हाउस कहा जाता है क्योंकि सभी पावर इस से ही मिलता है। लिवर हमारे शरीर में विटामिन, मिनरल्स, कार्बोहाइड्रेट को बढ़ाने के साथ-साथ प्रोटीन, कोलेस्ट्रॉल और पित्त के उत्पादन में सहायता करता है। इसके अलावा भी लिवर का काम है। यह हमारे शरीर में अल्कोहल, दवाएं और विषाक्त पदार्थों के असर को भी कम करता है। इसलिए शरीर में लिवर का रोल बहुत बड़ा है और हमें इसका ख्याल भी रखना चाहिए। 

जानकारों का मानना है कि शरीर के फिटनेस को बनाए रखने के लिए लिवर का फिट होना बहुत ही जरूरी है। हम बैलेंस्ड डाइट यानी संतुलित आहार से अपने लिवर को फिट कर सकते हैं। अगर आपको भी अपना लिवर फिट रखना है तो नीचे बताए गए हेल्थी फूड का सेवन करें। इससे आपके लिवर को अच्छा रहने में मदद मिलेगी। 

1. चाय (Tea)

आपको बता दें कि चाय में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जिससे हमारा लिवर स्वस्थ रहता है। इसलिए लिवर को फिट रखने के लिए हमें चाय का सेवन करना चाहिए। वहीं ब्लैक और ग्रीन टी लिवर में एंजाइम और वसा के स्तर को सही रखता है। अगर आप इसका लगातार नियमित सेवन करेंगे तो फर्क कुछ ही दिनों में देखने को मिल जाएगा। 

2. टोफू (Tofu)

सोया से बना हुआ टोफू सेहत और लिवर दोनों के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसे प्रोटीन का अच्छा विकल्प माना जाता है जो लिवर में वसा को कम करता है। कुछ सोया फूड्स की अगर बात करें तो इसमें फलियां, सोयाबीन स्प्राउट्स और सोया नट्स शामिल हैं।

3. फल (Fruits)

लिवर को खट्टा फल बहुत फायदा पहुंचाता है। खट्टे फल में संतरे और अंगूर लिवर का दोस्त माना जाता है। संतरे में मौजूद जहां विटामिन C लिवर में फैट जमा होने से रोकने में मदद करता है तो वहीं अंगूर में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट भी लिवर को सुरक्षित रखता है। ये लिवर को डैमेज होने से भी बचाते हैं। ब्लूबेरी का अर्क और अंगूर के बीज का अर्क लिवर को कैंसर जैसी बीमारियों से बचाता है। 

4. ओट्स (Oats)

इसमें भारी मात्रा में फाइबर पाए जाते हैं जो लिवर के लिए अच्छा माना जाता है। ओट्स में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं जो लिवर को रिकवर करने में मदद करता है। यही नहीं ओट्स ये लिवर की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को और नुकसान पहुंचने की प्रक्रिया को भी स्लो करता है। आपको बता दें कि अनाज और बीन्स में भी फाइबर अच्छी मात्रा में पाई जाती है। 

5. कॉफी (Coffee)

जानकारों का कहना है कि कॉफी को वेलर का बेस्ट फ्रेंड माना जाता है। अगर आप नियमित मात्रा में इसका सेवन करते है तो इससे सिरोसिस, या स्थायी लिवर डैमेज का खतरा कम होता है और अगर आप इसे कम मात्रा में इस्तेमाल करते हैं तो इससे लिवर कैंसर होने की संभावना भी कम रहती है। 

6. सब्जी (Vegetables)

इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के लिए हरी-पत्तेदार सब्जियां जैसे ब्रोकली, फूलगोभी, ब्रसेल्स स्प्राउट्स और पालक काफी कारगार साबित होती है। इनमें शक्तिशाली ग्लूटाथिओन एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो लिवर को मजबूत करता है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Web Title: healthy liver these 6 things will strengthen liver diseases will also go away health tips in hindi liver ke lie food

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे