तीसरी लहर ला सकता है कोरोना का नया रूप 'Delta plus', तीसरी लहर से बचने के लिए शुरू कर दें ये 8 काम

By उस्मान | Published: June 17, 2021 09:01 AM2021-06-17T09:01:48+5:302021-06-17T09:01:48+5:30

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के नए रूप की वजह से राज्य में तीसरी लहर आने की आशंका जताई है

Health dept says Delta plus' variant may trigger third COVID-19 wave in Maharashtra, tips to stop coronavirus third wave | तीसरी लहर ला सकता है कोरोना का नया रूप 'Delta plus', तीसरी लहर से बचने के लिए शुरू कर दें ये 8 काम

कोरोना वायरस

Highlightsमहाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई तीसरी लहर आने की आशंकाराज्य में तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां शुरूजानिये क्या है तीसरी लहर से निपटने के उपाय

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप थोड़ा कम हुआ है और इस बीच तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है। मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन 'डेल्टा प्लस' तीसरी लहर पैदा कर सकता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 'डेल्टा प्लस' वेरिएंट महाराष्ट्र में तीसरी लहर ला सकता है। यह दोगुनी दर से फैल सकता है। तीसरी लहर में सक्रिय रोगियों की संख्या आठ लाख तक पहुंच सकती है, जबकि उनमें से 10 प्रतिशत बच्चे हो सकते हैं। 

ठाकरे ने अधिकारियों से दवाओं, बिस्तरों और अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के मामले में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर हम कोविड-19 का पालन नहीं करते हैं, तो हम दूसरी लहर से पूरी तरह से उबरने से पहले तीसरी लहर की चपेट में आ जाएंगे।

कोरोना की तीसरी लहर से बचने के उपाय

नीति आयोग के सदस्य डॉ। वीके पॉल ने कहा कि बदलते वायरस की प्रतिक्रिया समान रहती है। हमें कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाने की जरूरत है, जैसे मास्क लगाना, दूरी बनाना, स्वच्छता, गैर जरूरी मुलाकातें नहीं करना और घर में ही रहना। 

- सीएसआईआर ने भी कहा कि भारत अभी सामुदायिक प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने से दूर है और ऐसे में लोगों को वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना चाहिए। इसके अलावा लोगों को सामाजिक दूरी तथा हाथों की सफाई जैसे उपायों का भी पालन करते रहना चाहिए।  

- कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोते रहें। 
- हो सके तो घर से बाहर ही न निकलें और अगर जा भी रहे हैं, तो मास्क पहनकर जायें और सैनिटाइजर साथ रखें। 
- अपने मास्क और किसी भी चीज को छूने से बचें। 
- संक्रमित लोगों और अन्य लोगों से कम से कम मीटर की दूरी बनाकर रखें। 
- छींकते या खांसते समय अपने मुंह को रुमाल या टिश्यू पेपर से कवर करें और टिश्यू पेपर को सही जगह फेंके। 
- अगर आपका स्वास्थ्य पहले से ही खराब है तो आप घर के अंदर ही रहें। 
- स्मोकिंग से बचें और फेफड़ों को प्रभावित करने वाली चीजों से दूरी बना लें। 
- कोरोना वायरस से बचने का सबसे आसान तरीका तो यह है कि अप बेवजह घर से बाहर ही न निकलें। 

Web Title: Health dept says Delta plus' variant may trigger third COVID-19 wave in Maharashtra, tips to stop coronavirus third wave

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे