सुबह खाली पेट खायें लहसुन-शहद, खुल जाएंगी गंदगी से बंद हो चुकीं सारी नसें, ये भी हैं 6 जबरदस्त फायदे

By उस्मान | Published: September 15, 2019 07:28 AM2019-09-15T07:28:12+5:302019-09-15T07:28:12+5:30

Healthy Diet Tips: आयुर्वेद में तो लहसुन को औषधि माना गया है। लहसुन का प्रमुख औषधीय यौगिक एलिकिन नामक तत्व है जिसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटिफंगल और एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं।

health benefits of eating garlic empty stomach for manage diabetes, cholesterol, increase sex power, healthy heart in Hindi | सुबह खाली पेट खायें लहसुन-शहद, खुल जाएंगी गंदगी से बंद हो चुकीं सारी नसें, ये भी हैं 6 जबरदस्त फायदे

सुबह खाली पेट खायें लहसुन-शहद, खुल जाएंगी गंदगी से बंद हो चुकीं सारी नसें, ये भी हैं 6 जबरदस्त फायदे

लहसुन किसी भी खाने के जायके को लाजवाब बना देता है। आयुर्वेद में तो लहसुन को औषधि माना गया है। कहा जाता है कि किसी न किसी रूप में लहसुन को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। लहसुन का प्रमुख औषधीय यौगिक एलिकिन नामक तत्व है जिसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटिफंगल और एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं। 

इसके अलावा लहसुन विभिन्न प्रकार के विटामिन और पोषक तत्वों से भी भरपूर है। इसमें विटामिन बी 1, बी 6 और सी के साथ-साथ मैंगनीज कैल्शियम, तांबा, सेलेनियम और कई अन्य खनिज होते हैं। आयुर्वेद के अनुसार, सुबह खाली पेट लहसुन खाने के बहुत फायदे होते है। इससे आपको डायबिटीज कंट्रोल करने, इम्युनिटी सिस्टम मजबूत बनाने, कैंसर से बचने आदि में मदद मिलती है. 

यौन क्षमता बढ़ाने में सहायक
सुबह खाली पेट लहसुन की कली को शहद के साथ खाने से यौन क्षमता बढ़ाने में मदद मिलती है। इसके अलावा पीरियड्स संबंधी परेशानियों को ख़त्म करने में मदद मिलती है।

वजन कम करने में मददगार
शहद और लहसुन को मिलाकर खाने से शरीर का वजन कम होता है। साथ ही मोटापे परेशानी से छुटकारा मिलता है।इन दोनों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते है, जो फंगल इंफेक्शन को दूर करने का काम करते है।

डायरिया का इलाज
अगर आपको बार-बार डायरिया की समस्या हो रही है, तो इस पेस्ट का सेवन काफी फायदेमंद साबित हो सकता हैं। इसका सेवन करने से आपका पाचन तंत्र ठीक ढंग से काम करता हैं। इस पेस्ट में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है। जिसके कारण इसका सेवन करने से आपके गले में खराश और सूजन से आपको आराम मिल जाएगा।

नसों की गंदगी करता है साफ
लहसुन और शहद के पेस्ट का सेवन करना आपके दिल के लिए काफी फायदेमंद हैं। इसका सेवन करने से आपके दिल की धमनियों में जमा फैट बाहर निकल जाता है। जिसके कारण ब्लड सर्कुलेशन ठीक ढंग से होने लगता है, जो दिल के लिए फायदेमंद हैं।

कोलेस्ट्रॉल करता है कम
इन दोनों चीजों को मिलाकर खाने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है और शरीर का ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है। अगर आपका इसका सेवन करते है तो आपका इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होगा। जिसके कारण आपको कभी कोई बीमारी नहीं हो पाएगी।

Web Title: health benefits of eating garlic empty stomach for manage diabetes, cholesterol, increase sex power, healthy heart in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे