धीरे-धीरे नसों को बंद कर देती हैं ये 15 चीजें, संभलकर खायें वरना कभी भी आ सकता है हार्ट अटैक

By उस्मान | Published: May 21, 2019 12:29 PM2019-05-21T12:29:23+5:302019-05-21T12:29:23+5:30

धमनियां ऐसी रक्त वाहिकाएं होती हैं, जो ऑक्सीजन वाले खून को दिल से शरीर के सभी अंगों तक ले जाती है। किसी स्वस्थ मनुष्य में धमनियां साफ होती हैं और ब्लड फ्लो स्मूद रहता है। लेकिन कभी-कभी समय के साथ धमनियों में फैट और गंदगी जमा होने लगती है नसें जाम होने लगती हैं।

foods that can cause of blocked arteries and free your arteries and prevent from heart attack or stroke | धीरे-धीरे नसों को बंद कर देती हैं ये 15 चीजें, संभलकर खायें वरना कभी भी आ सकता है हार्ट अटैक

फोटो- पिक्साबे

किसी व्यस्क इंसान का दिल दिन में लगभग 2,000 गैलन रक्त पंप करता है। ऐसा माना जाता है कि शरीर में धमनियां, नसें और कोशिकाएं 60,000 मील से अधिक लंबी है। धमनियां ऐसी रक्त वाहिकाएं होती हैं, जो ऑक्सीजन वाले खून को दिल से शरीर के सभी अंगों तक ले जाती है। किसी स्वस्थ मनुष्य में धमनियां साफ होती हैं और ब्लड फ्लो स्मूद रहता है। लेकिन कभी-कभी समय के साथ धमनियों में फैट और गंदगी जमा होने लगती है नसें जाम होने लगती हैं।  

फैट और गंदगी से नसों के बंद होने को मेडिकल भाषा में 'एथेरोस्क्लेरोसिस' कहा जाता है जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का सबसे ज्यादा खतरा होता है। नसों के ब्लॉक होने से दिल और दिमाग के कुछ हिस्सों में रक्त का प्रवाह बाधित होता है। 

नसों के ब्लॉक होने से खतरा
नसों के ब्लॉक होने से सबसे बड़ा खतरा हार्ट अटैक और स्ट्रोक का होता है। अन्य समय में, विशेष रूप से जब धमनी 70% या अधिक बंद हो जाती हैं, तो उससे आपको छाती में दर्द, सांस की कमी, दिल की घबराहट, कमजोरी या चक्कर आना, जी मिचलाना और पसीना आना जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

जेनेटिक भी है यह समस्या
हालांकि नसों में प्लेक का बनना कभी-कभी वंशानुगत होता है, लेकिन ऐसा अक्सर खराब खानपान के कारण होता है। बहुत से खाद्य पदार्थ ऐसे हैं, जिनमें सैचुरेटेड और ट्रांस फैट अधिक होता है, जो कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ाते हैं। कोलेस्ट्रॉल धमनियों में जमा हो जाता है, जिससे एथेरोस्क्लेरोसिस हो जाता है। 

इन चीजों को खाने से ब्लॉक होती है नसें
सैचुरेटेड फैट ज्यादातर पशु-आधारित खाद्य पदार्थों में होते हैं, जिसमें मीट और डेयरी उत्पाद शामिल हैं। सबसे अधिक सैचुरेटेड फैट मीट, स्टेक, हैमबर्गर, बेकन, सॉसेज, रिब्स शामिल हैं। दुबला मांस जैसे चिकन, मछली या पोर्क में कम सैचुरेटेड फैट पाया जाता है।

क्रीम, पूरे दूध, पनीर, आइसक्रीम और मक्खन जैसे मलाईदार डेयरी उत्पादों का स्वाद अच्छा हो सकता है, लेकिन इनमें सैचुरेटेड फैट भी बहुत अधिक है। सामान्य तौर पर, खाना पकाने के कुछ तेलों में सैचुरेटेड फैट काफी मात्रा में होता है जिसमें नारियल, पाम कर्नेल और पाम ऑयल प्लांट-आधारित तेल हैं। इसके बजाय जैतून या कैनोला जैसे तरल तेलों का उपयोग करें। 

बंद नसों को साफ करने के लिए खायें ये चीजें
अगर आपको ऊपर बताए गए लक्षणों में से कोई भी महसूस हो, तो आपको डाइट में बदलाव करना चाहिए। इस स्थिति से बचने के लिए आपको अपनी डाइट में किसी भी कीमत पर अवोकेडो, ब्रोकोली, फैटी फिश, नट्स, ओलिव ऑयल, तरबूज, हल्दी, पालक और अनाज को शामिल करना चाहिए। 

Web Title: foods that can cause of blocked arteries and free your arteries and prevent from heart attack or stroke

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे