मोटे लोग अगर नियमित रूप से बादाम खाएं तो हो सकता है उनका वजन कम, दूर हो सकता है मधुमेह का खतरा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

By भाषा | Published: February 16, 2023 02:47 PM2023-02-16T14:47:52+5:302023-02-16T15:01:15+5:30

आपको बता दें कि यह अध्ययन 25-65 वर्ष की आयु के 400 प्रतिभागियों पर किया गया था, जिनका बॉडी मास इंडेक्स 23 किलोग्राम प्रति वर्ग मीटर (किलोग्राम/एम 2) से अधिक था।

Eating almonds regularly may improve both body weight and blood sugar in overweight and obese people | मोटे लोग अगर नियमित रूप से बादाम खाएं तो हो सकता है उनका वजन कम, दूर हो सकता है मधुमेह का खतरा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsमोटे और मधुमेह से परेशान लोगों के लिए एक खबर सामने आई है। हाल में हुए एक स्टडी में यह खुलासा हुआ है कि ऐसे लोगों को रोज बादाम खानी चाहिए। अध्ययन के अनुसार, ऐसा करने से वजन भी कम हो सकता है और मधुमेह का खतरा भी टल सकता है।

नई दिल्ली: नियमित रूप से बादाम खाने से अधिक वजन और मोटापे से ग्रस्त लोगों में शरीर के वजन और रक्त शर्करा दोनों में सुधार हो सकता है। एक अध्ययन में यह दावा किया गया है। ‘‘फ्रंटियर्स इन न्यूट्रीशन’’ जर्नल में प्रकाशित शोध में पाया गया है कि 12 सप्ताह तक रोजाना बादाम खाने से इंसुलिन प्रतिरोध कम हो गया, अग्नाशय के कार्य में सुधार हुआ और रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद मिली है। 

इस स्टडी पर क्या कहना है शोधकर्ताओं का

शोधकर्ताओं ने कहा कि जिस समूह के लोगों को बादाम दिए गए थे उनके शरीर के वजन, बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) और कमर की परिधि में महत्वपूर्ण कमी आई और उनका कुल कोलेस्ट्रॉल भी कम हुआ है। चेन्नई स्थित मद्रास डायबिटीज रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष और प्रमुख विश्वनाथन मोहन ने कहा, ‘‘बादाम खाने वाले उपभोक्ताओं के शरीर के वजन और रक्त शर्करा, दोनों में सुधार हुआ।’’ 

मोटापा और मधुमेह पर क्या बोले फाउंडेशन के अध्यक्ष और प्रमुख

इस पर आगे बोलते हुए मोहन ने एक बयान में कहा है कि ‘‘मोटापा दुनिया भर में देखी जाने वाली एक स्वास्थ्य समस्या है और हम जानते हैं कि मोटापा टाइप 2 मधुमेह जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ाता है। हम यह भी जानते हैं कि यह एक जटिल समस्या है, जो मधुमेह से जुड़ी हुई है और हमें लगता है कि हमने एक सरल समाधान की पहचान की है।’’ 

शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि बादाम खाने वाले लोगों में कुल कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स का स्तर बेहतर था। ऐसे में यह बादाम दोनों मोटापे और मधुमेह का प्रबंधन करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। 

400 लोगों पर किया गया है यह स्टडी 

यह अध्ययन 25-65 वर्ष की आयु के 400 प्रतिभागियों पर किया गया था, जिनका बॉडी मास इंडेक्स 23 किलोग्राम प्रति वर्ग मीटर (किलोग्राम/एम 2) से अधिक था। शोधकर्ताओं ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र के बीएमआई दिशानिर्देशों का उपयोग किया, जिसमें कहा गया है कि 23 किलोग्राम/एम 2 से अधिक को] अधिक वजन और 25 किलोग्राम/ एम 2 से अधिक वजन मोटापा है। 

Web Title: Eating almonds regularly may improve both body weight and blood sugar in overweight and obese people

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे