इस कारण दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है बीमारियों का खतरा, जानें एक्सपर्ट्स की राय- पढ़ें पूरी रिपोर्ट

By आजाद खान | Published: August 29, 2022 05:37 PM2022-08-29T17:37:13+5:302022-08-29T17:42:32+5:30

शोधकर्ताओं की माने तो जलवायु परिवर्तनों के कारण ही पूरी दुनिया में 277 रोग बढ़े है। ऐसे में शोधकर्ताओं ने यह भी कहा है कि पूरी दुनिया में 58 फीसदी ऐसे लोग है जो संक्रामक रोगों से प्रभावित हुए है।

Due to this risk of diseases increasing rapidly around the world know the opinion of experts read the full report | इस कारण दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है बीमारियों का खतरा, जानें एक्सपर्ट्स की राय- पढ़ें पूरी रिपोर्ट

फोटो सोर्स: Wikipedia CC

Highlightsशोधकर्ताओं ने दुनिया भर में बढ़ रही बीमारियों के पीछे के कारण का पता लगाया है। उनके मुताबिक, इन बीमारियों के पीछे का मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन है। शोधकर्ताओं का कहना है कि समय रहते इसका उपाय न किया गया तो यह जानलेवा साबित हो सकता है।

Climate Change Side Effects: क्या कभी आप ने यह सोचा है कि दुनिया में हर कोई बीमार क्यों है। किसी को बड़ी-बड़ी बीमारी है तो कोई मामूल बीमारियों से जूझ रहा है, लेकिन इतना तय है कि हर देश और हर प्रांत के लोग बीमारी जरूर है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि ऐसा क्यों? आखिर लोग बीमार क्यों पड़ रहे है। 

दुनिया में बढ़ रही बीमारियों का कारण क्या है

इस बात का जवाब हाल के एक स्टडी में मिला है जहां पर यह साफ हुआ है कि इस हमारे बीमार होने के पीछे का कारण क्या है। मेडिकल न्यूज टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक हालिया स्टडी यह साफ हुआ है कि दुनिया में बढ़ रही बीमारियों के पीछे क्लाइमेट चेंज यानी जलवायु परिवर्तन है। जी हां, क्लाइमेट चेंज के कारण दुनिया भर में सबसे ज्यादा बीमारियां बढ़ रही है। 

सबसे ज्यादा बीमारी क्लाइमेट चेंज के वजह से हुई है

रिपोर्ट के अनुसार, इंसानों को प्रभावित करने वाली 375 संक्रामक बीमारियों (Infectious Disease) में से 58 फीसदी डिजीज का प्रकोप क्लाइमेट चेंज की वजह से बढ़ गया है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि यह जलवायु परिवर्तन क्यों हो रहा है, तो जलवायु परिवर्तन के पीछे ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन जिससे क्लाइमेट चेंज हो रहा है और हम बीमार पड़ रहे है। 

ऐसे में शोधकर्ताओं का कहना है कि समय रहते हुए अगर जलवायु परिवर्तन को लेकर कोई ठोस कदन नहीं उठाए गए तो इससे आने वाले दिनों में खतरा ज्यादा बढ़ सकता है। 

पूरी दुनिया में 277 रोग बढ़े भी है

शोधकर्ताओं का कहना है कि उन लोगों ने 77000 से भी ज्यादा स्टडीज की जांच की है और जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई है। वे इस जांच के बाद इस फैसले पर पहुंचे है कि ज्यादा गर्मी, सूखा, जंगल की आग, अत्यधिक वर्षा, बाढ़, तूफान. समुद्र के लेवल में वृद्धि, महासागरीय जलवायु परिवर्तन और भूमिगत बदलाव के कारण हमें तरह-तरह की बीमारियां हो रही है और इन बीमारियों का यही मुख्य कारण भी है। 

स्टडी में यह भी पता चला है कि जलवायु परिवर्तनों के कारण ही पूरी दुनिया में 277 रोग बढ़े है। ऐसे में शोधकर्ताओं ने यह भी माना कि पूरी दुनिया में 58 फीसदी ऐसे लोग है जो संक्रामक रोगों से प्रभावित हुए है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Web Title: Due to this risk of diseases increasing rapidly around the world know the opinion of experts read the full report

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे