सुबह खाली पेट चाय के साथ नहीं खाया कीजिए कोई भी बिस्कुट, बढ़ा सकती है आपकी परेशानी-हो सकते है आप बीमार, जानें क्या कहते है जानकार

By आजाद खान | Published: February 25, 2023 05:24 PM2023-02-25T17:24:13+5:302023-02-25T17:36:21+5:30

एक्सपर्ट्स की माने तो जो लोग सुबह खाली पेट चाय के साथ बिस्कुट को खाते है, उन में बेली फैट, एसिडिटी, इंसुलिन रेजिस्टेंस और पेट से जुड़ी कई और तरीके की समस्या पैदा होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

do not eat biscuits with tea in empty stomach in the morning health tips in hindi | सुबह खाली पेट चाय के साथ नहीं खाया कीजिए कोई भी बिस्कुट, बढ़ा सकती है आपकी परेशानी-हो सकते है आप बीमार, जानें क्या कहते है जानकार

फोटो सोर्स: WkiPedia Commons ( https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Indian_Bengali_milk_tea_with_cream_biscuits.jpg/https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Man_Overworked_At_Work.jpg)

Highlightsबहुत से लोग सुबह खाली पेट चाय के साथ बिस्कुट खाना काफी पसंद करते है। ऐसे में लोगों की यह पसंद उनके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है।जानकार इस कॉम्बिनेशन से परहेज करने की सलाह देते है।

Chai Biscuit: बहुत से लोग ऐसे है जो सुबह-सुबह चाय जरूर पीते है नहीं तो उनका दिन का शुरुआत होता ही नहीं है। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी है जो चाय के साथ बिस्कुट भी खाते है। ऐसे लोग आपके घर और बाहर नुक्कड़ पर बहुत ही आसानी से दिख जाएगें। शायग यह गलत आदत आप में भी हो, लेकिन क्या आपको पता है कि यह नास्त कॉम्बिनेशन शरीर के लिए सही नहीं है और इससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है। 

आइए जानते है कि सुबह में चाय-बिस्कुट के कॉम्बिनेशन को इस्तेमाल करने से आपमें क्या परेशानी बढ़ सकती है और जानकार इसे लेकर क्या कहते है। इस लेख में हम यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि सुबह चाय-बिस्कुट के अलावा अगर आपको खानी है तो आप क्या खा सकते है। 

क्या कहते है एक्सपर्ट्स 

सुबह-सुबह खाली पेट चाय और बिस्कुट खाने को लेकर डाइटिशियन मनप्रीत कालरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था और बताया था कि लोगों के लिए सुबह-सुबह खाली पेट चाय के साथ बिस्कुट का खाना उनके सेहत के लिए नुकसानदह है। उनके अनुसार, इससे बेली फैट, एसिडिटी, इंसुलिन रेजिस्टेंस और पेट से जुड़ी कई तरह की समस्या पैदा होती है। 

यही नहीं उनका कहना है कि खाली पेट इस कॉम्बिनेशन को ट्राई करने से आपका पाचन बिगड़ सकता है और इससे आपमें कब्ज की गंभीर समस्या पैदा हो सकती है। डाइटिशियन की माने तो चाय-बिस्किट के कॉम्बिनेशन से आपके शरीर में आइरन और बाकी जरूरी पोषक तत्वों बुरी तरह से प्रभावित होता है। ऐसे में जब आप चाय के साथ बिस्कुट खाते है तो बिस्कुट में मौजूद चीनी से आपके शरीर में चाय का प्रभाव ज्यादा बढ़ जाता है। 

ये खाएं सुबह खाली पेट

ऐसे में अगर बात की जाए बिस्कुट की तो इसमें प्रोसेस्ड शुगर के साथ गेहूं का आटा और सेचुरेटेड फैट होता है जिस कारण आपके शरीर में एसिडिटी बढ़ता है। यही कारण है कि लोगों को सुबह खाली पेट इस नास्ते के कॉम्बिनेशन से बचने की सलाह दी जाती है। 

वहीं अगर आप सुबह खाली पेट कुछ खाना चाहते है लेकिन यह समझ में नहीं आ रहा है कि क्या खाएं तो आप इन चीजों को इस्तेमाल कर सकते है। इन में आप सौंफ का पानी, धनिया के बीज का पानी, एलोवेरा जूस, दालचीनी के साथ नारियल का पानी और हलीम के बीज के साथ नारियल के पानी को पी सकते है। इससे आपको कोई समस्या नहीं होगी और आपका पेट भी ठीक रहेगा। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Web Title: do not eat biscuits with tea in empty stomach in the morning health tips in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे