अगर वजन घटाना है तो दूध वाली चाय पीना छोड़ दें! जानें इस कथन के पीछे की सच्चाई और वेट लॉस टिप्स

By आजाद खान | Published: June 7, 2023 02:59 PM2023-06-07T14:59:23+5:302023-06-07T15:55:41+5:30

जानकारों की अगर माने तो जो लोग वेट लॉस करना चाहते है वे पौष्टिक हर्बल चाय या हरे चाय का इस्तेमाल कर सकते है। इससे उनको काफी फायदा मिलेगा।

do not drink milk tea if you want weight loss health tips in hindi | अगर वजन घटाना है तो दूध वाली चाय पीना छोड़ दें! जानें इस कथन के पीछे की सच्चाई और वेट लॉस टिप्स

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Cups_full_of_milk_tea,_in_West_Bengal,_India.jpg)

Highlightsअकसर ऐसा कहा जाता है कि वेट लॉस के लिए चाय छोड़नी होगी।ऐसे में केवल चाय ही नहीं बल्कि दूध वाली चाय भी छोड़ने को कहा जा रहा है। इस चाय में कैलोरी और चीनी की मात्रा पाई जाती है जिससे आपको वेट लॉस में दिक्कत हो सकती है।

Health Tips in Hindi:  हमारे खान-पान हमारे सेहत पर काफी प्रभाव डालते है, ऐसे में हर किसी को हेल्दी खाने की सलाह दी जाती है। हमारे खान-पान में चाय और कॉफी भी आते है जिसे लेकर जानकार हमें सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। अकसर आप ने यह सुना होगा कि दिन में एक या दो कप चाय पीने से कोई परेशानी नहीं है लेकिन जो लोग जिन ज्वाइन करते हैं उन्हें यह सलाह दी जाती है कि उन्हें वजन कम करने के लिए चाय को छोड़ना होगा। 

ऐसे में वजन कम करने में चाय का कितना रोल है और दूध वाले चाय को पीने से हमें क्या परेशानी हो सकती है, आइए इसे जान लेते हैं। 

इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, चाय पीने की लत के कारण आपके वजन घटाने के सफर पर रोक लग सकता है। ऐसे में वजन कम करने को लेकर डाइटिशियन मैक सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि चाय में हाइ लेवल के कंपाउंड होते हैं जो गट्स के फैट को कम करने में मदद करती हैं। यही नहीं चाय आपके कोलेस्ट्रॉल को भी कम करने में आपकी मदद करता है। 

दूध वाली चाय पीना छोड़ना चाहिए

जानकारों की अगर माने तो दूध वाली चाय में वसा, कैलोरी और चीनी की मात्रा होती है जिससे आपका वजन बढ़ सकता है और आप पतले नहीं हो सकते है। उनका यह भी कहना है कि दूध वाली चाय में किसी तरह के पोषण नहीं होते है, ऐसे में तब इस चाय के पीने का मतलब ही नहीं बनता है। यही नहीं चाय एसिडिक होती है, जिससे एसिडिटी, एसिड रिफ्लक्स और ब्लोटिंग की समस्या होती है और यही कारण है कि वजन कम करने वालों को चाय खासकर दूध वाली चाय को पीने से मना किया जाता है। 

दूध वाली चाय के बजाय ये लाएं रूटीन में

ऐसे में जानकारों का यह कहना है कि अगर फिर भी कोई चाय या फिर दूध वाली चाय पीना चाहता है तो उसे दूध वाले चाय की जगह पौष्टिक हर्बल चाय या हरे चाय को इस्तेमाल करना चाहिए। इन चायों में कैलोरी की मात्रा कम होती है और ये आपके वजन घटाने में आपका मदद भी कर सकता है।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

 

 

Web Title: do not drink milk tea if you want weight loss health tips in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे