WHO on Corona: ओमीक्रोन से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है कोविड का अलग वैरिएंट, Omicron को कोरोना का आखिरी वैरिएंट समझना होगी भूल- बोले डब्ल्यूएचओ प्रमुख

By आजाद खान | Published: January 27, 2022 10:46 AM2022-01-27T10:46:42+5:302022-01-27T10:48:49+5:30

WHO on Corona: डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ट्रेडोस अढानम घेब्रेयेसस के मुताबिक, ओमीक्रोन को कोरोना का आखिरी वैरिएंट समझना भुल है।

different variant of covid more dangerous than Omicron as the last variant of Corona dont think WHO chief | WHO on Corona: ओमीक्रोन से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है कोविड का अलग वैरिएंट, Omicron को कोरोना का आखिरी वैरिएंट समझना होगी भूल- बोले डब्ल्यूएचओ प्रमुख

WHO on Corona: ओमीक्रोन से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है कोविड का अलग वैरिएंट, Omicron को कोरोना का आखिरी वैरिएंट समझना होगी भूल- बोले डब्ल्यूएचओ प्रमुख

HighlightsWHO ने कहा कि कोरोना का अगला वैरिएंट ओमीक्रोन की तुलना में अधिक संक्रामक होगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, इसकी कोई गारंटी नहीं है कि अगला वैरिएंट कम घातक होगा। संगठन का मानना है कि इससे लड़ने के लिए सभी देशों को एक साथ आना होना होगा।

जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO) ने बयान जारी कर यह कहा है कि अगला कोरोना वैरिएंट ओमीक्रोन की तुलना में अधिक संक्रामक होगा। इस पर बोलते हुए WHO ने कहा कि वे इस बात की गारंटी नहीं दे सकते है कि आने वाला नया वैरिएंट कम घातक नहीं होगा। हालांकि देश में अभी तीसरी लहर चल रही है और इसमें में हर रोज केस बढ़ते ही नजर आ रहे हैं। ऐसे में WHO का यह बयान लोगों को चिंता में डाल रही है। 

क्या कहा WHO ने

मामले में बोलते हुए डब्ल्यूएचओ की कोरोना संबंधी टेक्निकल लीड मारिया वैन केरखोव ने कहा कि ओमीक्रोन वायरस को पहले के स्ट्रेन के मुकाबले में कम घातक माना जा रहा है, लेकिन इसी स्ट्रेन ने कई देशों में ऐसी तबाही मचाई है कि वहां की स्वास्थ सेवाएं भी चरमरा गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगला वैरिएंट मौजूदा वैरिएंट से काफी चुस्त-दुरस्त होगा। यही नहीं वह काफी तेजी से फैलेगा और मौजूदा ओमीक्रोन वैरिएंट से आगे निकल जाएगा। इसके बाद अब सवाल यह उठता है कि आने वाले वैरिएंट कितना गंभीर होंगे या वे घातक होंगे की नहीं, यह भी जानना काफी महत्वपूर्ण हो गया है।  

अगला वैरिएंट कम घातक हो, इसकी कोई गारंटी नहीं-WHO

मारिया वैन केरखोव ने आगे भी कहा है कि हम यह मान सकते हैं कि अगला वैरिएंट कम घातक होगा लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह कम घातक होगा या घातक नहीं भी होगा। इस पर उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की बात कही और बोला कि हमें मास्क लगाते हुए लोगों से दूरी का भी पालन करना चाहिए। वहीं डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ट्रेडोस अढानम घेब्रेयेसस ने कहा था ओमीक्रोन को कोरोना का आखिरी वैरिएंट समझना भुल है। इसके और भी वैरिएंट जल्द ही सामने आ सकते हैं। इससे सभी देश को मिलकर लड़ना चाहिए। 

Web Title: different variant of covid more dangerous than Omicron as the last variant of Corona dont think WHO chief

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे