कोरोना को मात देने वाले शुगर के मरीज ने बताया, इस तरीके को अपनाकर वायरस से जंग जीत सकते हैं डायबिटीज रोगी

By उस्मान | Published: April 8, 2020 08:46 AM2020-04-08T08:46:41+5:302020-04-08T08:46:41+5:30

शुगर के मरीज किसी भी कीमत पर अपना ब्लड ग्लूकोज लेवल कंट्रोल रखें

Diabetes and Coronavirus: a patients with hypertension and diabetes can beat covid-19 | कोरोना को मात देने वाले शुगर के मरीज ने बताया, इस तरीके को अपनाकर वायरस से जंग जीत सकते हैं डायबिटीज रोगी

कोरोना को मात देने वाले शुगर के मरीज ने बताया, इस तरीके को अपनाकर वायरस से जंग जीत सकते हैं डायबिटीज रोगी

पिछले दिनों कई अध्ययनों में दावा किया गया था कि कोरोना वायरस ऐसे लोगों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है जो जिनका इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होता है यानी शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता कम होती है। यह भी कहा जा रहा है कि डायबिटीज और ब्लड प्रेशर से पीड़ित भी इससे आसानी से प्रभावित हो सकते हैं। 

लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि डायबिटीज के रोगी भी कोरोना से जंग जीत सकते हैं। हाल ही में डायबिटीज से पीड़ित एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो गया था लेकिन उसने मौत के इस वायरस को मात दी और ठीक होकर वापस घर आ गया है। उसने बताया कि डायबिटीज के मरीजों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। 

कोलकाता में कोरोना वायरस के 51 वर्षीय एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह व्यक्ति डायबिटीज और ब्लड प्रेशर से भी पीड़ित था। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीतने के बाद गोपी कृष्णा अग्रवाल ने कहा कि अपने इलाज के दौरान उनका रवैया सकारात्मक रहा।

उन्होंने कहा, 'डायबिटीज के रोगियों को तब तक चिंतित नहीं होना चाहिए जब तक कि उनका ब्लड ग्लूकोज लेवल कंट्रोल में हो। उन्होंने कहा कि हालांकि वह डायबिटीज से पीड़ित है लेकिन उनका ब्लड ग्लूकोज लेवल कंट्रोल में है। 

उन्होंने कहा, 'डायबिटीज पीड़ित लोगों के मन में डर नहीं होना चाहिए क्योंकि वे कोरोना वायरस महामारी से ठीक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्योंकि उनके ब्लड ग्लूकोज लेवल अधिक नहीं था, इसलिए उनके लिए अधिक समस्या नहीं हुई। 

चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि यदि डायबिटीज से पीड़ित किसी व्यक्ति की स्थिति नियंत्रण में है तो कोरोना वायरस के अन्य मरीजों की तरह ही डायबिटीज से पीड़ित लोगों का भी इलाज हो सकता है। 

उन्होंने कहा, 'अस्पताल में भर्ती होने के दो दिन बाद, मुझे बताया गया कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हूं। साल्ट लेक निवासी अग्रवाल ने अस्पताल में आठ दिन गुजारे। उन्होंने कहा कि उन्हें वहां मलेरिया की दवा दी गई और कोरोना वायरस की जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई। 

कोरोना से जंग के लिए इन बातों का ध्यान रखें डायबिटीज के रोगी

1) एक्सपर्ट्स के अनुसार, कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए आपको स्वच्छता का ख़ास ध्यान रखना चाहिए। 
2) इसके अलावा समारोहों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचना चाहिए। 
3) डायबिटीज के मरीजों को नियमित रूप से ब्लड शुगर की जांच करानी चाहिए। 
4) डायबिटीज के मरीजों को शरीर में किसी भी बदलाव पर ध्यान देना चाहिए जो संक्रमण का संकेत दे सकता है।  
5) इसी समय यह भी महत्वपूर्ण है कि आप अपनी दवाओं का ध्यान रखें। 
6) एक महीने तक की दवाएं लेकर रख लें। 
7) यदि आपको संदेह है कि आपको कोरोना से जुड़े लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो अपने जानने वाले किसी डॉक्टर से बात करें। 
8) ऐसी स्थिति में मामूली स्वास्थ्य जोखिम भी महंगा साबित हो सकता है। 
9) चूंकि इस दौरान ब्लड शुगर इम्युनिटी सिस्टम को प्रभावित कर सकता है इसलिए आप तरल पदार्थों का खूब सेवन करें। 
10) साथ ही हाथ की स्वच्छता के साथ-साथ पैरों की स्वच्छता को इस कमजोर समय पर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

Web Title: Diabetes and Coronavirus: a patients with hypertension and diabetes can beat covid-19

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे