दिल्ली मेट्रो शुरू, सफर के समय 'कृपया उचित दूरी बनाए रखें', इन 10 नियमों का करें पालन, वरना जुर्माना और वायरस दोनों का हो सकता है खतरा

By उस्मान | Published: September 7, 2020 10:38 AM2020-09-07T10:38:33+5:302020-09-07T10:41:46+5:30

दिल्ली मेट्रो में सफर के नियम : कोरोना से बचना है तो दिल्ली मेट्रो के इन नियमों का जरूर पालन करें

Delhi Metro services resume on September 7 during covid-19 virus: Timings, entry rules, do and don's, travel guidelines and other rules you need to know | दिल्ली मेट्रो शुरू, सफर के समय 'कृपया उचित दूरी बनाए रखें', इन 10 नियमों का करें पालन, वरना जुर्माना और वायरस दोनों का हो सकता है खतरा

दिल्ली मेट्रो

Highlightsसोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालनएक सीट छोड़कर बैठना होगामास्क पहनना होगा जरूरी

कोविड-19 महामारी के कारण पांच महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को 'येलो लाइन' पर अपनी सीमित सेवाएं बहाल कीं। 'येलो लाइन' दिल्ली के समयपुर बादली को गुडगांव के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है। लोगों से अपील की गई है कि वह तत्काल आवश्यकता होने की सूरत में ही सेवा का उपयोग करें। 

इस दौरान मेट्रो परिसर में वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर सभी सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए कई नियम बनाये गए हैं और यदि कोई इस नियम का उल्लंघन करेगा तो उसका चालान किया जायेगा। चलिए जानते हैं दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा। 

हैंड सैनिटाइज करना होगा जरूरी
इस दौरान मेट्रो परिसर में वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर सभी सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के साथ ही सभी को मास्क पहनना होगा और लगातार हाथों को सैनिटाइज करना होगा। 

7 situations in which you should not use a hand sanitizer | The Times of India

सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है और इससे अभी जंग बाकी है। दिल्ली मेट्रो में हमेशा भीड़ रहती है लेकिन अब यात्रियों के भीड़ बनाने से बचना होगा। भीड़ इकट्ठी न हो इसलिए मेट्रो हर स्टेशन पर कर्मचारीयों को तैनात करेगी। ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी। उचित सामाजिक दूरी और स्वच्छता बनाए रखने पर खास ध्यान दिया जाएगा।

उतरने-चढ़ने के लिए मिलेगा ज्यादा समय
प्रत्येक स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव समय 10 सेकंड (पहले 10-15 सेकंड से 20-25 सेकंड तक) तक बढ़ाया जाएगा, ताकि यात्रियों को उतरने-चढ़ने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

एक सीट छोड़कर बैठना होगा
सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कोरोना वायरस को रोकने के लिए दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को अब एक सीट छोड़कर बैठना होगा ताकि कोरोना ओ फैलने से रोका जा सके। ऐसा नहीं करने पर आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए सभी सीटों पर 'यहां न बैठें' के स्टीकर लगाये गए हैं। 

Delhi Metro To Allow Only 50 People Per Coach | Curly Tales

मास्क पहनना होगा जरूरी
याद रहे कि मास्क पहनकर आप अपनी और दूसरों की जान बचा सकते हैं। इसलिए दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने से संबंधित सभी गाड़ियों में प्री-रिकॉर्डेड ऑडियो / विजुअल घोषणाएं की जाएंगी।

सिर्फ स्वस्थ यात्री ही करेंगे यात्रा
यात्रियों से अपील की गई है कि वे मेट्रो सेवा का उपयोग तत्काल आवश्यक होने पर ही करें और अगर वे स्वस्थ महसूस नहीं कर रहें तो इससे यात्रा करने से बचें। कोविड-19 जैसे लक्षण वाले यात्रियों को मेट्रो में सफर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उन्हें करीब के स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा।

यात्रा नहीं कर सकेंगे कोवि कोविड-19 जैसे लक्षण वाले यात्री
कोविड-19 जैसे लक्षण वाले यात्रियों को मेट्रो में सफर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उन्हें करीब के स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा। इसलिए अगर आपको कोरोना जैसा कोई भी लक्षण है तो आप मेट्रो में जाने की गलती न करें। 

Coronavirus: These six symptoms need extra attention to check whether you have COVID-19 or not

लिफ्ट में सिर्फ तीन यात्री हो होंगे
बताया जा रहा है कि कोविड-19 सुरक्षा मानकों के अनुसार किसी भी स्टेशन पर लिफ्ट में एक बार में अधिकतम तीन यात्रियों को जाने की अनुमति होगी। डिब्बे में खडे होकर यात्रा करने के दौरान भी दूरी बरकरार रखनी होगी। 

45 स्टेशनों पर लगे थर्मल स्क्रीनिंग सह सैनिटाइज़र डिस्पेंसर 
45 स्टेशनों के प्रवेश द्वार पर, स्वचालित थर्मल स्क्रीनिंग सह सैनिटाइज़र डिस्पेंसर लगाये गए हैं। यह सुविधा 17 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होगी। यदि कोई इस नियम का उल्लंघन करेगा तो उसका चालान किया जायेगा।

हर फेरे के बाद मेट्रो को किया जाएगा सैनिटाइज
टर्मिनल स्टेशनों पर ट्रेनों को सैनिटाइज किया जाएगा। इसी तरह, दिन खत्म होने के बाद एक बार वे डिपो में आने के बाद  फिर से उनकी अच्छी तरह से सफाई की जाएगी। ट्रेन में ताजी हवा भरने के लिए टर्मिनल स्टेशनों पर ट्रेन के दरवाजे खुले रखे जाएंगे।

English summary :
Delhi Metro on Monday resumed its limited services on the 'Yellow Line' after being closed for more than five months due to the Kovid-19 epidemic. The 'Yellow Line' connects Samaypur Badli in Delhi to Huda City Center in Gurgaon. People have been appealed to use the service only when there is an urgent need.


Web Title: Delhi Metro services resume on September 7 during covid-19 virus: Timings, entry rules, do and don's, travel guidelines and other rules you need to know

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे