पहला मेडिकल रोबोटिक सर्जरी सिस्टम लांच, लाखों रोगियों को फायदा, जानिए सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 19, 2021 09:08 PM2021-01-19T21:08:32+5:302021-01-19T21:09:55+5:30

भारत में विदेशी कंपनी की यह प्रणाली मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये है। लेकिन भारत में बनाई गई यह पहली रोबोटिक्स सर्जरी प्रणाली है जो चार से पांच करोड़ में ही सरकारी और निजी अस्पतालों को मिलेगी।  

delhi First Medical Robotic Surgery System Launched Millions of Patients Benefit affordable in future | पहला मेडिकल रोबोटिक सर्जरी सिस्टम लांच, लाखों रोगियों को फायदा, जानिए सबकुछ

इस प्रणाली का दाम वर्तमान में मौजूद रोबोटिक्स सर्जिकल प्रणाली के दामों से एक चौथाई के बराबर है। (file photo)

Highlightsकार्यक्रम में नीति आयोग के सीईओ अभिताभ कांत सहित कई दिग्गज मौजूद रहे।डॉ सुधीर पी श्रीवास्तव और उनकी टीम ने आज नई दिल्ली में मल्टी आर्म नोवल टेली रोबोटिक असिस्टेंस को लॉच किया। अभी भी रोबोट प्रणाली महंगी है। बेहद कम लोगों का इसका लाभ मिल पाता है।

नई दिल्लीः चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे तकनीकी बदलाव के बाद रोबोटिक्स सर्जरी ने देशभर में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे लाखों रोगियों को लाभ मिला है, लेकिन यह महंगी है।

दुनिया में 6 अरब से अधिक लोग इस आधुनिक लाभ से वंचित हैं। डॉ सुधीर पी श्रीवास्तव और उनकी टीम ने आज नई दिल्ली में मल्टी आर्म नोवल टेली रोबोटिक असिस्टेंस को लॉच किया। इस कार्यक्रम में नीति आयोग के सीईओ अभिताभ कांत सहित कई दिग्गज मौजूद रहे।

मगर अभी भी रोबोट प्रणाली महंगी है। बेहद कम लोगों का इसका लाभ मिल पाता है। काफी लाेग इसका लाभ उठाने से वंचित हैं लेकिन भारत की एक निजी कंपनी की पहल के बाद अब इस तकनीक का लाभ आमजन को किफायती दाम में मिलेगा।

आत्मनिर्भर भारत के तहत देश की आम जनता को सस्ते दामों पर सर्जिकल रोबोटिक्स प्रणाली का तोहफा देने वाले डा सुधीर पी श्रीवास्तव ने मंगलवार को एक होटल में इस प्रणाली को लांच करते हुए कहा कि इसमें मरीज को पारंपरिक सर्जरी की तरह बड़े चीरे नहीं लगाए जाते हैं तो उसे दर्द भी कम होता है। वह जल्दी स्वस्थ हो जाता है।

इसके उपयोग से यूरोलाजी, जनरल सर्जरी, गायनोकोलाजी, थोरैसिक, कार्डिएक और सर व गले की सर्जरी के साथ कई अन्य प्रमुख सर्जरी भी करा सकते हैं। अब उनकी इस पहल के बाद भारत के निजी समेत सरकारी अस्पतालों को भी कम दामों पर रोबोटिक्स सर्जरी प्रणाली का लाभ मिल सकता है। जिसका सीधा-सीधा लाभ जनता को सस्ते दामों पर इलाज के तौर पर होगा। वहीं, कंपनी के एमडी विश्व ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रणाली का दाम वर्तमान में मौजूद रोबोटिक्स सर्जिकल प्रणाली के दामों से एक चौथाई के बराबर है।

Web Title: delhi First Medical Robotic Surgery System Launched Millions of Patients Benefit affordable in future

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे