अपने काले होंठों से है परेशान और चाहते है इससे छुटकारा तो आज ही अपनाए ये 3 घरेलू टिप्स, पाएंगे नर्म, खूबसूरत और गुलाबी लिप्स

By आजाद खान | Published: October 2, 2022 05:59 PM2022-10-02T17:59:53+5:302022-10-02T18:06:00+5:30

जानकारों की माने तो अकसर जिन लोगों के होंठ काले होते है, वे कोल्ड ड्रिंक का ज्यादा सेवन करते या फिर वे केमिकल वाले प्रोडक्ट को अच्छी मात्रा में इस्तेमाल करते है। इन लोगों में ज्यादातर ऐसी समस्या पाई जाती है।

dark lips get rid follow these 3 home tips today will get soft beautiful pink lips | अपने काले होंठों से है परेशान और चाहते है इससे छुटकारा तो आज ही अपनाए ये 3 घरेलू टिप्स, पाएंगे नर्म, खूबसूरत और गुलाबी लिप्स

फोटो सोर्स: Wikipedia CC

Highlightsअगर आपके होंठ काले है तो इससे आपके लुक पर भी काफी असर पड़ता है। काले होंठ के होने के पीछे कई कारण हो सकते है जिसमे से आपका खान-पान भी एक वजह हो सकता है। ऐसे में कैसे रखे आपने होंठों का ख्याल और कैसे करे इससे जुड़ी समस्या को दूर, आइए जान लेते है।

Dark Lips Home Remedies: क्या आप अपने काले होंठ को लेकर परेशान है और कई जतन कर चुके है फिर भी आपकी होठों की रंगत और नर्मी वापस नहीं आ रही है। अगर हां तो यह लेख आपके लिए है। काले होंठ के कारण कई बार आपको शर्मिंदगी महसूस होती और इससे आपके लुक पर भी असर पड़ता है। 

ऐसे में बहुत से लोग काले होंठ की समस्या को दूर करने के लिए बाजारों में मिलने वाले महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है जिससे उनका पैसा, समय और होठं भी खराब होता है। तो ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर कैसे अपने काले होंठों की समस्या को दूर करें। आइए एक-एक करके इस समस्या को दूर करने का तरीका जान लेते है। 

काले होंठ से छुटकारा दिलाएंगे घरेलू उपाय

आपके होंठ के काले होने के पीछे कई कारण हो सकते है। कई बार ऐसा होता है कि आप कोल्ड ड्रिंक का ज्यादा सेवन कर लेते या केमिकल भरे प्रोडक्ट के आदि हो जाते है, इस कारण भी आपको यह समस्या हो सकती है। 

1. शहद व नींबू के पेस्ट से होंठ होंगे ठीक (Lemon & Honey)

जिन लोगों को यह समस्या है कि उनके होंठ काले है तो ऐसे लोगों को रात में सोते समय शहद और नींबू के पेस्ट को लगाना चाहिए। इससे आपके होंठों को काफी फायदा होगा और नियमित तौर पर लगाने से आपकी यह समस्या हमेशा के लिए दूर हो सकती है। 

2. एलोवेरा व शहद का पेस्ट भी है लाभकारी (Alovera & Honey)

खूबसूरत व गुलाबी होंठों के लिए आप एलोवेरा व शहद का पेस्ट भी लगा सकते है। ऐसा करने से आपके होंठों का कालापन दूर हो सकता है। इसे लगाने का तरीका भी काफी आसान है। इसे इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा के पत्तों से पानी निकाल ले और उसमें थोड़ा शहद मिला लें। 

ऐसे में इस पेस्ट को आप हर रोज 20 मिनट लगाएं और इस प्रक्रिया को रोजाना दोहराए। जब आप ऐसा करेंगे तो इससे आपके होंठों की समस्या दूर हो जाएगी। 

3. पानी ज्यादा पिया करें ( Water)

पानी भी पीने से आपके काले होंठों की समस्या दूर हो सकती है। जी हां, ऐसे लोगों को दिन में हर रोज 8-10 गिलास पानी पीना चाहिए। ऐसा करने से आपकी यह समस्या हमेशा के लिए दूर हो सकती है। यही नहीं इससे होंठों की नमी बनी रहती है और इससे होंठ के सूखने और फटने की भी समस्या दूर हो जाती है।

इसके अलावा आप यह भी कर सकते है कि आप एक बोतल भी रख सकते है। इससे आपको याद रहेगा कि आपको पानी पीना है और आप यह भी गिन पाएंगे की आप दिन भर में कितने बोतल पानी पी चुके है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Web Title: dark lips get rid follow these 3 home tips today will get soft beautiful pink lips

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे