COVID testing: ICMR ने जारी किये नए दिशा-निर्देश, अब इन 5 तरह के लोगों के लिए जरूरी नहीं RT-PCR टेस्ट

By उस्मान | Published: May 5, 2021 09:53 AM2021-05-05T09:53:48+5:302021-05-05T09:53:48+5:30

कोरोना की दूसरी लहर में टेस्टिंग लैब्स पर बोझ बढ़ गया है जिसके चलते यह फैसला लिया गया

COVID testing guidelines in India: ICMR issues new testing guidelines for Covid-19, 5 types of people no need for RT-PCR tests | COVID testing: ICMR ने जारी किये नए दिशा-निर्देश, अब इन 5 तरह के लोगों के लिए जरूरी नहीं RT-PCR टेस्ट

कोरोना वायरस टेस्ट

Highlightsकोरोना की दूसरी लहर में टेस्टिंग लैब्स पर बोझ बढ़ गया है कोरोना से ठीक मरीजों को अब नहीं कराना पड़ेगा टेस्टजानिये किन्हें कराना होगा यह टेस्ट

कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है और दूसरी लहर में संक्रमितों और मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे हालात में प्रयोगशालाओं को लगातार नमूनों की जांच करना चुनौतीपूर्ण लग रहा है। इसे देखते हुए आईसीएमआर ने कोरोना के लिए अब आरटी-पीसीआर और आरएटी टेस्ट के बारे में नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

अब इन लोगों को नहीं कराना होगा आरटी-पीसीआर टेस्ट

- जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 'आरटी-पीसीआर टेस्ट अब वो व्यक्ति नहीं करा सकता है जिसने पहले भी आरटी-पीसीआर कराया था और वो पॉजिटिव निकला था। 

- आरटी-पीसीआर अब उन लोगों के लिए जरूर नहीं है जिसने पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया था और वो पॉजिटिव निकला था। 

- इसके अलावा, अस्पतालों से छुट्टी पाने वाले व्यक्तियों को दोबारा टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं होगी।

- ऐसे स्वस्थ लोगों को अब आरटी-पीसीआर जरूरी नहीं, जो एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहे हैं और उन्हें निगेटिव रिपोर्ट दिखानी है।

- ऐसे लोग जो दस दिनों से होम आइसोलेशन में है और पिछले तीन दिन से बुखार नहीं है।

आरटी-पीसीआर टेस्ट किसे कराना चाहिए?

आईसीएमआर के अनुसार, ऐसे व्यक्ति जिनकी रैपिड एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव है, उन व्यक्तियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना चाहिए।

टीके की जानकारी लिखना अनिवार्य है
आईसीएमआर ने आरएटी या आरटी-पीसीआर के लिए टेस्ट फॉर्म में टीकाकरण की स्थिति की जानकारी दर्ज करना अनिवार्य कर दिया है। यह टीके की एक या दोनों खुराक के बाद भी पॉजिटिव आने वाले लोगों की जानकारी लेने के लिए है।

Web Title: COVID testing guidelines in India: ICMR issues new testing guidelines for Covid-19, 5 types of people no need for RT-PCR tests

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे