COVID-19 vaccine: पीएम मोदी ने कहा-अगले कुछ हफ्तों में तैयार हो सकती है कोविड-19 वैक्सीन, जानिये पहले किन्हें दी जाएगी खुराक

By उस्मान | Published: December 4, 2020 03:37 PM2020-12-04T15:37:59+5:302020-12-04T15:45:59+5:30

जानिये सबसे पहले किन्हें लगेगा कोरोना वायरस का टीका

COVID-19 vaccine update in india: PM Modi says Covid vaccine will be ready in next few weeks, know full update covid-19 vaccine immunization program in India | COVID-19 vaccine: पीएम मोदी ने कहा-अगले कुछ हफ्तों में तैयार हो सकती है कोविड-19 वैक्सीन, जानिये पहले किन्हें दी जाएगी खुराक

कोरोना वायरस का टीका

Highlightsबताया जा रहा है कि देश में पांच वैक्सीन विकसित हो रही हैं पीएम का दावा है कि टीका जल्दी तैयार हो सकता है वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलते ही टीकाकरण शुरू हो सकता है

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से अब तक 9,571,780 लोग संक्रमित हो गए हैं और इनमें से 139,227 लोगों की मौत हो गई है। 

देश में कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने का काम जोरों पर है। यहां पांच वैक्सीन विकसित हो रही हैं। इसके अलावा टीकाकरण की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। चलिए जानते हैं कोविड-19 वैक्सीन को लेकर ताज़ा अपडेट क्या है। 

कुछ सप्ताह में तैयार हो सकता है कोविड-19 का टीका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में कोविड-19 का टीका कुछ सप्ताह में तैयार हो सकता है और वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलते ही देश में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। 

पहले करीब एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा टीका

कोरोना वायरस का टीका विकसित होने के बाद सबसे पहले सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के करीब एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा और उसके बाद अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे अन्य दो करोड़ कर्मियों को दिया जाएगा।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 का टीका सबसे पहले डॉक्टरों और नर्सों समेत करीब एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस, सशस्त्र बल कर्मियों और निगम कर्मियों समेत अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम करने वाले करीब दो करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा।  

भारत में टीका बनाएगा फाइजर

वैश्विक दवा कंपनी फाइजर ने कहा कि भारत में फाइजर या बायोएनटेक टीका उपलब्ध कराने के लिए वह सरकार के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने फाइजर या बायोएनटेक टीके के आकस्मिक इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान कर दी। 

ज़ाइडस कैडिला को तीसरा परीक्षण शुरू करने की मंजूरी

ज़ाइडस कैडिला ने भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल से कोरोना वायरस रोगियों पर स्वदेशी रूप से विकसित कोरोना वायरस वैक्सीन के अपने चरण 3 नैदानिक परीक्षणों का संचालन करने के लिए स्वीकृति प्राप्त कर ली है। कंपनी ने ने हाल ही में देश में अपने चरण 2 नैदानिक परीक्षणों को पूरा किया था।

देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 95.71 लाख

देश में कोविड-19 के 36,595 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 95.71 लाख के पार चली गई। इनमें से 90 लाख से ज्यादा लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही संक्रमितों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.20 फीसदी हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के 36,595 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,71,559 हो गई है। वहीं 540 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,188 हो गई है।

देश में अब तक 90,16,289 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.20 फीसदी हो गई। वहीं मृत्यु दर 1.45 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय 4,16,082 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 4.35 फीसदी है।

Web Title: COVID-19 vaccine update in india: PM Modi says Covid vaccine will be ready in next few weeks, know full update covid-19 vaccine immunization program in India

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे