Covid-19 vaccine: 'क्या मुंह या नाक के जरिए दिया जा सकता है कोविड-19 का टीका'

By उस्मान | Published: September 15, 2020 09:54 AM2020-09-15T09:54:03+5:302020-09-15T09:54:03+5:30

वैज्ञानिक इस बात की खोज कर रहे हैं कि कोरोना की वैक्सीन इंजेक्शन की जगह नाक या मुंह से देने से ज्यादा असरदार हो सकती है नहीं

Covid-19 vaccine: Nasal and mouth coronavirus vaccines may work better than injected | Covid-19 vaccine: 'क्या मुंह या नाक के जरिए दिया जा सकता है कोविड-19 का टीका'

कोरोना वायरस की वैक्सीन

Highlightsमुंह और नाक से दिए गए टीके से हो सकता है बेहतर असरनाक के जरिए दिए जा सकते हैं इन्फ्लुएंजा टीकेभारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 49 लाख के पार

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच ब्रिटिश वैज्ञानिक यह देखने के लिए एक छोटा अध्ययन कर रहे हैं कि कोविड-19 के दो प्रायोगिक टीके क्या इंजेक्शन की जगह मुंह अथवा नाक के जरिए दिए जाने पर बेहतर काम कर सकते हैं। 

इंपीरियल कॉलेज लंदन और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक बयान में कहा कि परीक्षण में शामिल 30 लोगों पर प्रयोग कर यह देखा जाएगा कि इन टीकों की बूंदों को मुंह में डालने से ये टीके बेहतर काम करेंगे या नहीं क्योंकि इस तरह ये टीके इन लोगों के श्वसन तंत्र को सीधे प्रभावित करेंगे। 

मुंह और नाक से दिए गए टीके से हो सकता है बेहतर असर
संबंधित दोनों टीके इंपीरियल कॉलेज लंदन और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा ही विकसित किए गए हैं। दोनों संस्थानों का व्यापक अध्ययन पहले से ही जारी है, लेकिन छोटा अध्ययन यह देखने के लिए है कि टीकों को इंजेक्शन के जरिए शरीर में पहुंचाने की जगह क्या दवा को मुंह अथवा नाक में डालकर सीधे श्वसन तंत्र को प्रभावित कर बेहतर असर हो सकता है। 

नाक के जरिए दिए जा सकते हैं इन्फ्लुएंजा टीके
इंपीरियल कॉलेज के डॉक्टर क्रिस चिऊ ने कहा, 'हमारे पास साक्ष्य हैं कि इन्फ्लुएंजा टीके की दवा को नाक के जरिए दे कर फ्लू से लोगों की रक्षा की जा सकती है और बीमारी के प्रसार को रोकने में भी मदद मिल सकती है।' उन्होंने कहा कि अध्ययन यह देखने के लिए किया जा रहा है कि क्या ऐसा कोविड-19 के मामले में भी हो सकता है। 

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 49 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 83,809 नए मामले सामने आए हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण के अब कुल मामले 49 लाख के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1054 लोगों की मौत भी हुई है। 


इसी के साथ देश में अब तक कोरोना से 80,776 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 80,776 है। वहीं, 38,59,400 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अब तक कोरोना के 5,83,12,273 सैंपल टेस्ट हुए हैं। ये आंकड़े 14 सितंबर तक के हैं। इसमें 14 सितंबर को ही 10,72,845 सैंपल की जांच हुई।

 

Web Title: Covid-19 vaccine: Nasal and mouth coronavirus vaccines may work better than injected

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे