COVID update: चीन में फिर बढ़ा कोरोना, पर्यटक स्थलों को बंद किया गया, भारत में संक्रमितों की संख्या 3.42 करोड़ के पास

By उस्मान | Published: October 25, 2021 12:37 PM2021-10-25T12:37:55+5:302021-10-25T12:39:54+5:30

जहां पूरी दुनिया में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, वहीं चीन में एक बार फिर मामले बढ़ने से चिंता पैदा कर दी है

covid-19 updtae: coronavirus update in India, China, world, latest news of covid virus in Hindi | COVID update: चीन में फिर बढ़ा कोरोना, पर्यटक स्थलों को बंद किया गया, भारत में संक्रमितों की संख्या 3.42 करोड़ के पास

कोरोना वायरस अपडेट

Highlightsजहां पूरी दुनिया में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, वहीं चीन में एक बार फिर मामले बढ़ने से चिंता पैदा कर दी है भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,67,695 हुईलद्दाख में कोविड-19 के पांच नए मामले

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में कम हो रहा है। इस बीच चीन में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। देश के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया दिया है। अब खबर है कि पर्यटकों के बीच लोकप्रिय उत्तर-पश्चिमी चीन के गांसू प्रांत में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद यहां के सभी पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया। 

गांसू प्रांत प्राचीन समय के रेशम मार्ग पर स्थित है और इसे बौद्ध धर्म से संबंधित चित्रों वाली गुफाओं और अन्य धार्मिक स्थलों के लिए पहचाना जाता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के स्थानीय स्तर पर फैलने के 35 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से चार मामले गांसू के हैं। 

इनर मंगोलिया क्षेत्र में संक्रमण के 19 मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां के लोगों को घरों के भीतर ही रहने का आदेश दिया गया है। बीजिंग में फरवरी में होने वाले विंटर ओलंपिक से पहले यात्रियों और पर्यटक समूहों के कारण कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप का प्रकोप होना चिंता का विषय है। इस आयोजन में अन्य देशों के दर्शकों पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है।  

भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,67,695 हुई
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,306 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,89,774 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,67,695 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 443 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,54,712 हो गई। 

केरल ने संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करने के बाद मृतक संख्या में 363 का इजाफा किया है, जिनमें से पिछले 24 घंटे में संक्रमण से राज्य में 71 लोगों की मौत हुई। 

देश में लगातार 31 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 120 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,67,695 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.49 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। 
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,899 की कमी दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.18 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 1.43 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.24 प्रतिशत है। 

अभी तक कुल 3,35,67,367 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 102.27 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। 

देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,54,712 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,40,016 लोग, कर्नाटक के 38,007 लोग, तमिलनाडु के 36019 लोग, केरल के 28,592 लोग, दिल्ली के 25,091 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,899 लोग और पश्चिम बंगाल के 19,055 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।  

लद्दाख में कोविड-19 के पांच नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 के पांच नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,904 हो गई है, वहीं केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 37 रह गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से लद्दाख में कोविड-19 से 208 मरीजों की मौत हुई है। इनमें लेह में 150 लोगों ने दम तोड़ा है और करगिल में 58 लोग संक्रमण से मारे गए हैं।

Web Title: covid-19 updtae: coronavirus update in India, China, world, latest news of covid virus in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे