Covid-19 update: देश के इन 6 राज्यों में तेजी से ठीक हो रहे हैं कोरोना वायरस के मरीज, जानिये कैसे

By उस्मान | Published: October 24, 2020 03:53 PM2020-10-24T15:53:22+5:302020-10-24T15:53:22+5:30

महाराष्ट्र ऐसा राज्य है जहां कोरोना वायरस के मामले सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं और ठीक भी हो रहे हैं

Covid-19 update in India: coronavirus recovery rate in India, morality rate, total cases and total deaths in Indian states | Covid-19 update: देश के इन 6 राज्यों में तेजी से ठीक हो रहे हैं कोरोना वायरस के मरीज, जानिये कैसे

कोरोना वायरस

Highlightsमहाराष्ट्र में ठीक हुए सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज संक्रमणमुक्त हुए करीब 61 प्रतिशत लोग इन राज्यों में सेमहाराष्ट्र में 20.6 प्रतिशत लोग ठीक हुए

देश में कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हुए लोगों में से 61 प्रतिशत लोग महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि करीब 70,16,046 लोग अब तक संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही देश में संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की दर बढ़कर शनिवार को 89.78 प्रतिशत हो गई। 

महाराष्ट्र में ठीक हुए ज्यादा मरीज

मंत्रालय ने कहा, ‘‘संक्रमणमुक्त हुए करीब 61 प्रतिशत लोग महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के हैं।’’ उसने बताया कि संक्रमणमुक्त हुए कुल लोगों में से महाराष्ट्र में 20.6 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 10.9 प्रतिशत, कर्नाटक में 9.9 प्रतिशत, तमिलनाडु में 9.4 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 6.1 प्रतिशत और दिल्ली में 4.1 प्रतिशत लोग हैं।

महाराष्ट्र में ही तेजी से बढ़ रहा कोरोना

मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक हैं। पिछले 24 घंटे में 67,549 मरीज स्वस्थ हुए। उसने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 53,370 नए मामले सामने आए। जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 80 प्रतिशत मामले 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं। केरल में सर्वाधिक, 8,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद महाराष्ट्र में 7,000 से अधिक नए मामलों का पता चला है।’’ 

भारत में कोरोना के मामले 78 लाख पार

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 53,370 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 78,14,682 हो गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 650 और लोगों की मौत होने से देश में संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 1,17,956 हो गई है। देश में कोरोना वायरस के कारण लोगों की मौत की दर गिरकर 1.51 प्रतिशत रह गई है। देश में 6,80,680 लोग उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 8.71 प्रतिशत है।

मौत की दर और गिरकर 1.51 प्रतिशत हुयी

कुल संक्रमितों में से 70,16,046 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और लोगों के संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर 89.78 प्रतिशत हो गई है। देश में कोरोना वायरस के कारण लोगों की मौत की दर और गिरकर 1.51 प्रतिशत रह गई है। 

अब तक कुल 10,13,82,564 नमूनों की जांच

देश में 6,80,680 लोग उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 8.71 प्रतिशत है। आईसीएमआर के अनुसार, 23 अक्टूबर तक कुल 10,13,82,564 नमूनों की जांच की चुकी है, जिनमें से शुक्रवार को 12,69,479 नमूनों की जांच की गई। 

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत

देश में अब तक कुल 1,17,956 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 43,015, तमिलनाडु में 10,858, कर्नाटक में 10,821, उत्तर प्रदेश में 6,830, आंध्र प्रदेश में 6,544, पश्चिम बंगाल में 6,368, दिल्ली में 6,189, पंजाब में 4,095 और गुजरात में 3,673 लोगों की मौत हुई है। 

70% मौतें अन्य बीमारियां होने के कारण

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में अन्य बीमारियां होने के कारण हुईं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। 

 (समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: Covid-19 update in India: coronavirus recovery rate in India, morality rate, total cases and total deaths in Indian states

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे