Covid-19 treatment: कोरोना से सीधे 'टक्कर' ले रहा डेंगू, डेंगू बुखार से पीड़ित मरीजों में विकसित हो रही है एंटीबॉडी

By उस्मान | Published: September 22, 2020 03:46 PM2020-09-22T15:46:31+5:302020-09-22T15:46:31+5:30

कोरोना वायरस का इलाज : अध्ययन में सामने आया है कि डेंगू प्रभावित इलाकों में कोरोना का कम प्रभाव देखने को मिला है

Covid-19 treatment: Study suggests dengue may provide some immunity against COVID-19 | Covid-19 treatment: कोरोना से सीधे 'टक्कर' ले रहा डेंगू, डेंगू बुखार से पीड़ित मरीजों में विकसित हो रही है एंटीबॉडी

डेंगू से कोरोना का इलाज

Highlightsब्राजील में कोरोना वायरस का विश्लेषण करने वाले नए अध्ययन में हुआ खुलासाडेंगू प्रभावित इलाकों में कोरोना का कम खतरा

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में 31,488,661 लोग संक्रमित हो गए हैं और 969,362 लोगों की मौत हो गई है। भारत में इससे अब तक 5,562,663 लोग पीड़ित हो चुके हैं और 88,965 की मौत हो गई है। 

कोरोना महामारी के दौरान एक अच्छी खबर आई है। ब्राजील में कोरोना वायरस का विश्लेषण करने वाले नए अध्ययन में वैज्ञानिकों ने कोविड-19 वायरस और डेंगू बुखार के बीच संबंध पाया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों ने कहा है कि मच्छर से फैलने वाली बीमारी के संपर्क में आने से कोरोना के खिलाफ प्रतिरक्षा मिल सकती है। बताया जा रहा है कि डेंगू लोगों को कुछ हद तक रोग प्रतिरोधक क्षमता दे रहा है जो कोरोना वायरस से जूझने में मदद कर रहा है। 

Dengue prevention efforts stifled by coronavirus pandemic - DTNext.in

दो साल के आंकड़ों के आधार पर विशलेषण 
ड्यूक यूनिवर्विसिटी के प्रोफेसर मिगुएल निकोलेलिस के नेतृत्व में किया गया यह अध्ययन अभी तक प्रकाशित नहीं किया गया है। इसे सिर्फ रॉयटर्स के साथ साझा किया गया है। उन्होंने वर्ष 2019 और 2020 में डेंगू बुखार के साथ कोरोना के भौगोलिक प्रसार का तुलनात्‍मक आंकड़ा पेश किया।

डेंगू प्रभावित इलाकों में कोरोना का कम खतरा
अध्ययन में पाया गया है कि इस साल और पिछले साल जिन जगहों पर डेंगू फैला हुआ था, वहां कोरोना वायरस की दर में कमी देखी गई है। अध्ययन में कहा गया है कि यह डेंगू के फ्लेववायरस सेरोटाइप और सार्स-को-2 के बीच एक इम्यूनोजिकल क्रॉस-रिएक्टिविटी की पेचीदा संभावना को बढ़ाता है।

COVID-19: Could Mosquitoes Transmit The SARS-CoV-2 Coronavirus? - Thailand Medical News

प्रफेसर ने कहा कि ये आंकडे़ इसलिए भी बहुत रोचक हैं क्‍योंकि पहले के शोध में पता चला था कि जिन लोगों के खून में डेंगू का एंटीबॉडी है वे टेस्‍ट में कोरोना वायरस एंटीबॉडी टेस्‍ट में गलत तरीके से पॉजिटिव आ जा रहे थे। वह भी तब जब उन्‍हें कभी भी कोरोना वायरस संक्रमण नहीं हुआ है।

डेंगू वैक्सीन से मिलेगी कोरोना के खिलाफ सुरक्षा
शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर यह सही साबित हो जाता है, तो इस परिकल्पना का मतलब यह हो सकता है कि डेंगू संक्रमण या डेंगू वैक्सीन से कोरोना वायरस के खिलाफ कुछ हद तक प्रतिरक्षात्मक सुरक्षा उत्पन्न हो सकती है।

दुनियाभर में कोरोना के मामले 3 करोड़ पार
कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में 31,488,661 लोग संक्रमित हो गए हैं और 969,362 लोगों की मौत हो गई है। 

भारत में कोरोना से अब तक करीब 89 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 55 लाख के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 75,083 नए मामले सामने आए हैं। ये लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोरोना के 90 हजार से कम मामले सामने आए हैं। वहीं, एक दिन में भारत में कोरोना से रिकॉर्ड 1,01,468 लोग ठीक हुए हैं।

भारत में ये लगातार चौथा दिन है जब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए आ रहे मामलों से कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना से रिकवरी रेट अब देश में 80.86 हो चुका है। भारत में अब तक कुल 44,97,868 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1053 लोगों की मौत भी हुई है। देश में इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 88,935 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार देश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 9,75,861 है। ये कुल मामलों का 17.54 प्रतिशत है। 

 

Web Title: Covid-19 treatment: Study suggests dengue may provide some immunity against COVID-19

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे