Covid-19 symptoms treatment: कोरोना वायरस के तीसरे लक्षण 'मांसपेशियों में दर्द' से छुटकारा पाने के 5 घरेलू उपाय

By उस्मान | Published: September 16, 2020 03:44 PM2020-09-16T15:44:32+5:302020-09-16T15:44:32+5:30

कोरोना के लक्षणों का देसी इलाज : वैज्ञानिकों का मानना है कि समय रहते कोरोना के लक्षणों का इलाज करने से बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है

Covid-19 symptoms treatment:Home remedies and natural remedies for muscles pain, foods to beat coronavirus common symptoms in Hindi | Covid-19 symptoms treatment: कोरोना वायरस के तीसरे लक्षण 'मांसपेशियों में दर्द' से छुटकारा पाने के 5 घरेलू उपाय

कोरोना के लक्षणों का इलाज

Highlightsकोविड-19 के मरीजों में सबसे पहला लक्षण बुखारदूसरा लक्षण खांसी और तीसरा लक्षण मांसपेशियों में दर्द होनाइलाज कराने से बीमारी पर काबू पाने में मदद मिल सकती है

कोरोना के आम लक्षणों में बुखार, गले में खराश और सांस लेने में परेशानी आदि शामिल हैं। हाल ही में वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि मांसपेशियों में दर्द होना कोरोना वायरस का तीसरा बड़ा लक्षण है। दरअसल शोधकर्ताओं ने मरीजों में लक्षण दिखने के संभावित क्रम का पता लगा लिया है। 

उनका मानना है कि कोविड-19 के मरीजों में सबसे पहला लक्षण बुखार, दूसरा लक्षण खांसी और तीसरा लक्षण मांसपेशियों में दर्द होना है। यह अध्ययन फ्रंटियर्स इन पब्लिक हेल्थ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। 

वैज्ञानिकों का मानना है कि हर बीमारी अलग तरीके से आगे बढ़ती है और इसका मतलब है कि चिकित्सक जल्द यह पता लगा सकते हैं कि कोई व्यक्ति कोविड-19 से पीड़ित है या फिर उसे कोई अन्य रोग है। इससे वह उपचार संबंधी बेहतर फैसले ले सकते हैं। 

उनका यह भी मानना है कि लक्षणों का पता चलते ही अगर समय पर इलाज शुरू हो जाए तो बीमारी पर काबू पाने में मदद मिल सकती है। 

मांसपेशियों में दर्द के घरेलू उपचार

आराम करें
अगर आपको यह लक्षण महसूस हो रहा है तो आपको अपने काम से ब्रेक लेकर आराम करना चाहिए। अगर आपकी मांसपेशियों में पीड़ा है तो कुछ दिन आराम करें और उन्हें ठीक होने दें। 

Rest, Recovery and Recuperation: Your Guide to Getting a Good Night's - hunterandgatherfoods

बर्फ 
इसके लिए आप बर्फ का इस्तेमाल आर सकते हैं। पीड़ायुक्त जगह पर दिन में तीन बार 15 से 20 मिनट के लिए आइस पैक लगायें। अगर आप चाहे तो फ्रोजेन सब्जियों के बैग का उपयोग कर सकते हैं। When to apply heat or ice for treating pain and injury | The Times ...

तेल से मालिश 
मालिश से मांसपेशियों में रक्त परिसंचरण बढ़ता है जिससे मांसपेशियों को गर्मी मिलती है तथा यह लेक्टिक एसिड को दूर करता है जबकि तेल मांसपेशियों को आराम पहुंचाता है और दर्द से राहत दिलाता है। विभिन्न प्रकार के तेल जैसे पाइन, लैवेंडर, अदरक और पिपरमेंट का तेल मांस पेशियों के दर्द को कम करने में सहायक होते हैं।

Tel Malish, Panchsheel Park - Massage Centres For Men in Delhi - Justdial

गर्म सिकाई
गर्म सिकाई का उपयोग मोच या ऐंठन, मांसपेशियों में जकड़न या ऐंठन के उपचार में किया जाता है। अच्छा होगा कि गंभीर चोटों में हीट थेरपी का उपयोग न किया जाए क्योंकि इसके कारण सूजन बढ़ सकती है और असुविधा हो सकती है। गर्मी से मांसपेशियों के दर्द में आराम मिलता है, मांसपेशियों की जकड़न कम होती है और मांसपेशियों का तनाव कम होता है।  

Unisex Spontaneous Heat Neck With Collar Cervical Pain Hot Compress Protectors Thermal Magnetic Therapy Random Color - Free shipping - DealExtreme

गर्म और ठंडा स्नान 
बारी बारी गर्म और ठंडे पानी से स्नान करने से दर्द से तेज़ी से आराम मिलता है। इससे प्रभावित स्थान का रक्त परिसंचरण बढ़ता है, सूजन और दर्द कम कम होता है। ठंडा स्नान दर्द वाले स्नान को सुन्न कर देता है तथा गर्म स्नान मांसपेशियों को आराम देता है, ऐंठन को दूर करता है तथा सम्पूर्ण शरीर के तनाव को कम करता है।

Dangers Of Taking Hot Water Bath

मैगनीशियम वाली चीजें खायें 
शरीर में मैगनीशियम का स्तर कम होने पर मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन की समस्या हो सकती है। मैगनीशियम का संपूरक लें। आप अपने आहार में ऐसे खाद्य पदार्थ शामिल कर सकते हैं जिनमें मैगनीशियम प्रचुर मात्रा में हो। मैगनीशियम से समृद्ध खाद्य पदार्थों में गुड़, कुम्हड़ा और कद्दू के बीज, पालक, बीन्स, अलसी के बीज, तिल के बीज, बादाम और काजू शामिल हैं।

Web Title: Covid-19 symptoms treatment:Home remedies and natural remedies for muscles pain, foods to beat coronavirus common symptoms in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे