कोविड-19: PHFI का दावा, दाल-सब्जियां खाने वालों को भी है कोरोना वायरस का खतरा

By भाषा | Published: May 13, 2020 03:10 PM2020-05-13T15:10:03+5:302020-05-13T15:17:14+5:30

हालांकि एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए फल और सब्जियों का भरपूर सेवन करना चाहिए

COVID-19: PHFI claims vegetarian can also contracted coronavirus | कोविड-19: PHFI का दावा, दाल-सब्जियां खाने वालों को भी है कोरोना वायरस का खतरा

कोविड-19: PHFI का दावा, दाल-सब्जियां खाने वालों को भी है कोरोना वायरस का खतरा

कोरोना वायरस सिर्फ एक खतरनाक बीमारी ही नहीं है बल्कि एक अजीब बीमारी है जिसे वैज्ञानिक पांच महीने बाद भी पूरी तरह से जान नहीं पाए हैं। कोरोना को लेकर रोजाना ऐसे अध्ययन सामने आ रहे हैं जो न केवल डरावने हैं बल्कि डॉक्टरों की उलझन बढ़ा रहे हैं। 

अभी तक इस विषय पर चर्चा चल ही रही थी कि क्या मांस से कोरोना वायरस का प्रसार हो सकता है या नहीं। इसी वजह से बहुत से लोगों ने मांस खाना छोड़ दिया है। कोरोना से बचने के लिए अधिकतर लोग सिर्फ साग-सब्जियों का सेवन कर रहे हैं। लेकिन एक नए अध्ययन ने शाकाहारियों को बेचैनी में डाल दिया है। 

बताया जा रहा है कि शाकाहारियों को कोरोना नहीं हो सकता, इस बारे में कोई सबूत नहीं है। स्वास्थ्य संबंधी मामलों के विशेषज्ञ एवं भारतीय जन स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष प्रोफेसर के श्रीनाथ रेड्डी का कहना है कि इस दावे को सही साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि शाकाहारी लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण होने का खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से शाकाहारी लोग भी संक्रमित हुए हैं।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हृदय रोग विभाग के पूर्व प्रमुख ने हालांकि यह कहा कि फलों एवं सब्जियों को अपने आहार में मुख्य रूप से जगह देने वाले लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती है और वे बेहतर तरीके से इस संक्रमण का मुकाबला कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यह हमेशा बेहतर होता है कि शाकाहारी या मांसाहारी लोग अपने आहार में ताजा फलों एवं सब्जियों को मुख्य रूप से स्थान दें, ताकि संक्रमण से बेहतर तरीके से लड़ने के लिए उनकी प्रतिरोधी क्षमता बढ़ सके।

कई बड़े राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान अध्ययनों में शामिल रहे रेड्डी ने कहा कि मुंह एंव नाक के साथ-साथ आंखों को भी ढक कर रखना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘‘यह वायरस मुख्य रूप से चेहरे यानी नाक, मुंह या आंखों के जरिए ही शरीर में प्रवेश करता है। हम अक्सर आंखों को ढकना भूल जाते हैं।’’

रेड्डी ने कहा, ‘‘जब (संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने के दौरान उसके मुंह से निकली) बूंदें चेहरे पर पड़ती हैं तो वे आंखों के जरिए भी (शरीर में) प्रवेश कर सकती हैं, क्योंकि आंखें नाक से जुड़ी होती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि आपने चश्मा पहन रखा है, तो यह अच्छी बात है। इसके अलावा लोग प्लास्टिक से पूरा चेहरा ढकने की सलाह दे रहे हैं, ताकि आंखों में भी कुछ न पड़ सके।’’  

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक 4,357,565 लोग आ चुके हैं और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस महामारी ने करीब 293,216 लाख लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। 

अगर बात करें भारत की तो यहां अब तक 74,925 लोग इस महामारी की चपेट में आ गए हैं और 2,436 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24,887 लोग ठीक हुए हैं।

English summary :
There is no evidence to suggest that vegetarians cannot have a corona. Professor K Srinath Reddy, a health-related expert and president of the Indian Public Health Organization, says that there is no evidence to justify the claim that vegetarian people are not at risk of coronavirus infection.


Web Title: COVID-19: PHFI claims vegetarian can also contracted coronavirus

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे