Covid-19: PMBJP योजना के तहत 8 इम्यूनिटी बढ़ाने वाले प्रोडक्ट लॉन्च, जानिये कहां मिलेंगे, फायदे और कीमत

By उस्मान | Published: September 4, 2020 03:20 PM2020-09-04T15:20:20+5:302020-09-04T15:20:20+5:30

सरकार द्वारा जारी इन उत्पादों से इम्यूनिटी पावर बढ़ाने में मदद मिलती है

Covid-19 medicine and home remedies: Sadananda Gowda launches 8 Nutraceutical-immunity boosting products under PMBJP for sale, know price, availability, nutrition value in Hindi | Covid-19: PMBJP योजना के तहत 8 इम्यूनिटी बढ़ाने वाले प्रोडक्ट लॉन्च, जानिये कहां मिलेंगे, फायदे और कीमत

इम्यूनिटी बढ़ाने के उत्पाद

Highlightsये उत्पाद लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करेंगेकीमत के मामले में 26 प्रतिशत अधिक सस्ते हैंपुराने रोगों से पीड़ितों के लिए मिलेगा योजना का लाभ

कोरोना वायरस संकट के बीच सरकार ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के तहत प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आठ तरह के पोषण युक्त उत्पाद जारी किए हैं। इनकी बिक्री देशभर में जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से की जाएगी। 

इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक
रसायन और उर्वरक मंत्री डी। वी। सदानंद गौड़ा ने एक बयान में कहा, 'कोरोना-19 महामारी के मद्देनजर ऐसे पोषण युक्त उत्पादों को लाया जाना महत्वपूर्ण है। ये उत्पाद लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करेंगे।' 

इम्यूनिटी बढ़ाने वाले उत्पादों की कीमत
उन्होंने कहा कि ये उत्पाद गुणवत्ता के मामले में बाजार में उपलब्ध ऐसे अन्य उत्पादों के बराबर है लेकिन कीमत के मामले में 26 प्रतिशत अधिक सस्ते हैं। गौड़ा ने आशा व्यक्त की कि जन औषधि केंद्रों के विशाल नेटवर्क के माध्यम से ये प्रोटीनयुक्त उत्पाद बड़ी आबादी तक पहुंच सकेंगे। 

Govt Launches 8 Immunity-boosting Nutraceutical Products Under PMBJP

पुराने रोगों से पीड़ितों के लिए मिलेगा योजना का लाभ
पोषण युक्त उत्पादों में प्रोटीन सप्लीमेंट, माल्ट-आधारित पोषण पेय, प्रतिरक्षा बूस्टर आदि शामिल हैं। मंत्री ने कहा, 'गुणवत्ता वाली सस्ती जेनेरिक दवाओं को खरीदने के लिए लगभग 10 लाख रोगी प्रति दिन 6500 से अधिक जन औषधि केन्द्रों पर आते हैं। यह योजना उन रोगियों के लिए एक वरदान साबित हो रही है जो मधुमेह, रक्तचाप और मनोरोग जैसी पुरानी बीमारियां के लिए दवाएं ले रहे हैं।' 

कोरोना संकट में बेहतर उत्पाद होंगे साबित
रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस अवसर पर कहा कि पोषक तत्वों से भरपूर लाए गए नए उत्पाद लोगों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएंगे। कोविड महामारी के मौजूदा समय में इनका और भी ज्यादा महत्व है।  

1) जन औषधि पोषन माल्ट (कीमत- 236 रुपये) 
2) जन औषधि पोषन माल्ट कोको के साथ (कीमत 243 रुपये) 
3) प्रोटीन पाउडर (चॉकलेट) (कीमत 380 रुपये) 
4) प्रोटीन पाउडर (वेनिला) (कीमत 380 रुपये) 
5) प्रोटीन पाउडर (केसर पिस्ता) (कीमत 380 रुपये) 
6) जन औषधि जननी (कीमत 225 रुपये) 
7) प्रोटीन बार 35 ग्राम (कीमत 80 रुपये) 
8) जन औषधि इम्यूनिटी बार (कीमत 20 रुपये)

Shri Sadananda Gowda launches 8 Nutraceutical-immunity boosting products under Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Priyojana

जन औषधि पोषण माल्ट में विटामिन ए, डी, ई, सी, बी 1, बी 2, बी 6, बी 12, आयरन, कैल्शियम और फोलिक एसिड आदि पोषक तत्व हैं। यह इम्युनिटी बढ़ाने का काम करता है। इसे दूध या पानी (गर्म या ठंडा) के साथ लिया जा सकता है।  

जन औषधि पोषण माल्ट (कोको) विटामिन ए, डी, ई, सी, बी 1, बी 2, बी 6, बी 12, आयरन, कैल्शियम और फोलिक एसिड आदि का भंडार है, जो इम्युनिटी बढ़ाता है। इसे दूध या पानी (गर्म या ठंडा) के साथ लिया जा सकता है। 

जन औषधि प्रोटीन पाउडर (चॉकलेट / वेनिला / केसर पिस्ता), मट्ठा प्रोटीन, दूध ठोस, स्किम्ड दूध पाउडर, सोया प्रोटीन अलग, मूंगफली प्रोटीन हाइड्रोलाइजेट, माल्ट अर्क, चीनी कोको पाउडर है। इसमें डोकोसाहेक्सैनोइक एसिड (डीएचए), विटामिन (विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन ई, विटामिन के, विटामिन सी, फोलिक एसिड, थायमिन (विटामिन बी 1), राइबोफ्लेविन, विटामिन बी 6, विटामिन बी 12, नियासिन, पैंटोथेनिक एसिड, बायोटिन, टॉरिन आदि पाए जाते हैं।

Web Title: Covid-19 medicine and home remedies: Sadananda Gowda launches 8 Nutraceutical-immunity boosting products under PMBJP for sale, know price, availability, nutrition value in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे