लीवर पर भी अटैक करता है कोरोना, लीवर में जमा गंदगी हटाकर मजबूत करने के लिए खायें ये 10 फूड

By उस्मान | Published: May 19, 2020 11:39 AM2020-05-19T11:39:07+5:302020-05-19T11:45:07+5:30

Tips for detox liver: कुछ लक्षणों से आप समझ सकते हैं कि लीवर में गंदगी जमा हो चुकी है

covid-19: Coronavirus also attack liver, include these foods in your diet to detox your liver naturally | लीवर पर भी अटैक करता है कोरोना, लीवर में जमा गंदगी हटाकर मजबूत करने के लिए खायें ये 10 फूड

लीवर पर भी अटैक करता है कोरोना, लीवर में जमा गंदगी हटाकर मजबूत करने के लिए खायें ये 10 फूड

कोरोना वायरस सीधे तौर पर लीवर को प्रभावित कर रहा है। लगभग 60 फीसदी ऐसे मामले देखे गए हैं जिनमें मरीजों में लीवर से जुड़ी समस्याएं देखी गई हैं। कई देशों की सरकारों ने जारी किये गए दिशा-निर्देशों में लीवर की समस्याओं से पीड़ित लोगों को इस दौरान विशेष ध्यान रखने की सलाह भी दी है। 

रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, ऐसे बुजुर्ग जो पहले से ही किसी पुरानी बीमारी से पीड़ित हैं जिसमें लीवर से जुड़े रोग भी शामिल हैं, उन्हें इस वायरस से गंभीर रूप से बीमार होने का अधिक खतरा होता है। यदि आपको लीवर से जुड़ा कोई रोग है, तो आपको कोरोना के जोखिम को कम करने के लिए सतर्क रहना चाहिए। 

खाने-पीने की खराब आदतें और जीवनशैली लीवर को खराब कर देती हैं। खराब खान-पान की वजह से धीरे-धीरे लीवर में गंदगी जमा हो जाती है जिससे लीवर के कामकाज प्रभावित हो सकता है। लीवर में जब गंदगी जमा होना शुरू होती है, तो शरीर इसके कुछ संकेत हमें देता है। आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप समझ सकते हैं कि आपका लिवर खराब हो रहा है। 

1) पेट के ऊपरी हिस्‍से में दर्द होना
लीवर के आसपास दर्द महसूस होना ये संकेत होता है कि लीवर के पास गंदगी जमना शुरू हो गई है जिसकी सफाई बेहद जरूरी है। वैसे सामान्‍यत: ये दर्द ज्‍यादा नहीं होता है लेकिन कभी-कभी तेज दर्द भी हो सकता है।लीवर का काम शरीर से गंदगी और विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। ऐसे में अगर यही खराब हो गया तो आपकी कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

2) ब्लड प्रेशर बढ़ना
लीवर में अगर किसी भी तरह की समस्‍या हो जाती है तो वो इसे खुद ही सही करने की कोशिश करता है लेकिन वहीं ये समस्‍या हद से ज्‍यादा बढ़ जाती है तो इससे आपका रक्तचाप भी बढ़ जाता है। इसके कारण पैरों में एक विशेष द्रव जमा होने लगता है जिससे पैरों में सूजन आ सकती है। आमतौर पर इस सूजन में दर्द नहीं होता है।

3) वजन बढ़ना 
कई बार ऐसा होता है कि लिवर में गंदगी जमा होने से आपके शरीर का वजन बढ़ने लगता है। वहीं इसके साथ ही शरीर के अंदर की कई तरह की गंदगियों को पूरी तरह बाहर नहीं निकाल पाता है। जैसे एल्कोहल, आर्टिफिशियल स्वीटनर, ज्यादा फैट वाले आहार, कुछ विशेष दवाइयां आदि। जब आप इन पदार्थों का सेवन करते हैं तो लिवर इन्हें न तो पचा पाता है और न ही शरीर के लिए अशुद्धियों को अलग कर पाता है।

4) थकान महसूस होना
इसका एक संकेते ये भी है कि आपको लिवर में मौजूद गंदगी के कारण थकान व सुस्‍ती महसूस होने लगता हे। दरअसल आहार को पचाने और इनसे पोषक तत्वों को अलग करने का काम लिवर ही करता है। ऐसे में अगर लिवर अपना काम ठीक से नहीं करेगा, तो आहार से न तो हमें पर्याप्त ऊर्जा मिलेगी और न ही पर्याप्त पोषण, ऐसे में शरीर का थकना और सुस्त होना तो लाजमी है।

लीवर को साफ करने के लिए इन चीजों का करें सेवन
लीवर की सफाई के लिए आप अपनी डाइट में सेब, अखरोट, ग्रीन टी, हल्दी, हरी सब्जियां, चुकंदर, ग्रीन टी, अदरक चाय, बेरी आदि चीजों को शामिल कर सकते हैं। डॉक्टर मानते हैं कि बेहतर लाइफस्टाइल और डाइट के जरिये किडनी और लीवर को हेल्दी रखा जा सकता है। इसके लिए आप दो दिन का एक प्रोग्राम भी ट्राई कर सकते हैं। इसलिए आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। 

English summary :
You can include apple, walnuts, green tea, turmeric, green vegetables, beetroot, green tea, ginger tea, berry etc. to detox your liver. Doctors believe that kidney and liver can be kept healthy through better lifestyle and diet.


Web Title: covid-19: Coronavirus also attack liver, include these foods in your diet to detox your liver naturally

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे