Covid-19 Case: चीन के बाद ब्रिटेन, 2023 में स्वास्थ्य विभाग नहीं जारी करेगा कोविड-19 महामारी के आंकड़े, जानें कारण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 26, 2022 08:48 PM2022-12-26T20:48:21+5:302022-12-26T20:49:55+5:30

Covid-19 Case: ब्रिटेन की ‘‘यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी’’ (यूकेएचएसए) ने कहा कि वह मौसमी फ्लू जैसी अन्य सामान्य वायरल बीमारियों की तरह कोविड की निगरानी जारी रखेगी।

Covid-19 Case Epidemic bf-7 Britain after China Health Department will not release corona epidemic figures in 2023 infections data know reason | Covid-19 Case: चीन के बाद ब्रिटेन, 2023 में स्वास्थ्य विभाग नहीं जारी करेगा कोविड-19 महामारी के आंकड़े, जानें कारण

Covid-19 Case: चीन के बाद ब्रिटेन, 2023 में स्वास्थ्य विभाग नहीं जारी करेगा कोविड-19 महामारी के आंकड़े, जानें कारण

Highlightsअप्रैल के बाद से, प्रजनन दर, या आर वैल्यू का डेटा एक निगरानी उपकरण के रूप में पाक्षिक रूप से प्रकाशित किया गया है।कोविड-19 के साथ जीने के चरण में पहुंच गए हैं तो निगरानी कम हो गई है। 6 जनवरी, 2023 से कोविड-19 से संबंधित आंकड़ों का प्रकाशन बंद कर दिया जाएगा। 

Covid-19 Case: ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि वे नए साल में नियमित तौर पर कोविड-19 महामारी के आंकड़े प्रकाशित करना बंद कर देंगे क्योंकि ऐसा देखा गया है कि देश के लोग टीकों और दवाओं की मदद से वायरस के साथ जीने के चरण में पहुंच गए हैं, लिहाजा अब इनकी जरूरत नहीं है।

ब्रिटेन की ‘‘यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी’’ (यूकेएचएसए) ने कहा कि वह मौसमी फ्लू जैसी अन्य सामान्य वायरल बीमारियों की तरह कोविड की निगरानी जारी रखेगी। इस साल अप्रैल के बाद से, प्रजनन दर, या आर वैल्यू का डेटा एक निगरानी उपकरण के रूप में पाक्षिक रूप से प्रकाशित किया गया है।

‘यूकेएचएसए एपिडेमियोलॉजी मॉडलिंग रिव्यू ग्रुप’ (ईएमआरजी) के अध्यक्ष डॉ. निक वाटकिंस ने कहा, "महामारी के दौरान, आर वैल्यू और वृद्धि दर ने सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्रवाई व सरकार के फैसलों के बारे में जानकारी देने के लिए एक उपयोगी और सरल संकेतक के रूप में कार्य किया।"

उन्होंने कहा, "अब जब हम टीके और दवाओं की मदद से कोविड-19 के साथ जीने के चरण में पहुंच गए हैं तो निगरानी कम हो गई है। फिर भी कई अलग-अलग संकेतकों के माध्यम से बारीकी से निगरानी की जाती है, ऐसे में इस विशिष्ट डेटा के प्रकाशन की अब आवश्यकता नहीं है।" ईएमआरजी ने कहा कि उसकी हालिया विस्तृत समीक्षा में निष्कर्ष निकला है कि 6 जनवरी, 2023 से कोविड-19 से संबंधित आंकड़ों का प्रकाशन बंद कर दिया जाएगा। 

Web Title: Covid-19 Case Epidemic bf-7 Britain after China Health Department will not release corona epidemic figures in 2023 infections data know reason

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे